Sunday, November 17, 2024
Breaking News

रेलवे में लगी डिस्प्ले चालू कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष पवन सक्सेना के सागर कॉलोनी स्थित आवास पर संपन्न हुई। अध्यक्षता मंडल प्रभारी मनीष गुप्ता ने की। बैठक में वक्ताओ ने रेलवे स्टेशन प्लैटफॉर्म पर लगे वोगी नम्बर डिस्प्ले अब तक चालू न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा व्यापारियों एवं आम जन को ट्रैन के आने पर वोगी ढूंढने में इधर से उधर भागदौड़ करनी पड़ती है। अगर डिस्प्ले चालू होजाये तो उन्हें भागना नहीं पड़ेगा। अगर डिस्प्ले चालू कर दिए जाएं तो यात्रियों को सुविधा होगी। मडल प्रभारी मनीष गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर व्यापारी नेता विवेक चड्डा, सभासद गौतम यादव, जिला मंत्री विमल यादव, संदीप शर्मा, संजीव अग्रवाल, अवनीश महाजन, अभिषेक सेठ ने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला उपाध्यक्ष ने किया।

 

Read More »

हरदोई का युवक जहर खुरानों ने लूटा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र सीमा में जहर खुरानी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर हंड्रेड मोबाइल ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवक ने अर्द्धवेहोशी की हालत में अपना नाम चरनजीत २५ पुत्र राम किशन निवासी नगला पत्तू लखवा हरदोई बताया। उसने बताया कि जहर खुरान उससे मोबाइलए पांच हजार रुपये और अन्य सामान लूट ले गये। पुलिस ने युवक के पास मिले मोबाइल नंबर से उसके घर फोन कर सूचना देदी है।

Read More »

हादसे में मोटर साइकिल समेत पांच घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बुधवार को अलग.अलग हुए हादसे में मोटर साइकिल सवार समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया है। सत्यवीर पुत्र बेताल सिंह निवासी विजयपुरा मटसेना अपनी मोटर साइकिल से गांव आ रहा थाए तभी नगला जवाहर के समीप तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दीए जिससे वह घायल हो गया। वहीं अन्य हादसे में श्रीप्रकाश पुत्र नन्नेलाल और शिवकुमार पुत्र रामदास निवासी गढ़ीरामपुरा जैतपुर बाहए शंकरलाल पुत्र बाबू निवासी मरसेवा पचोखरा टूंडला और रामभरोसी पुत्र चेतराम निवासी जयसराय आगरा घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी गई।

 

Read More »

रंगदारी न देने पर दुकानदार को बेरहमी से पीटा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद नगर में रंगदारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। असमाजिक तत्व व आपराधिक किस्म के व्यक्ति सीधे.साधे दुकानदारों से रंगदारी वसूल रहे है। जब दुकानदार रंगदारी देने से मना कर देता हैए तो यह लोग उसे बेरहमी से दुकान से खींच कर मारपीट करते हैं। मंगलवार रात मैनपुरी चैराहे पर रंगदारी न देना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। कंथरी निवासी सुरेंद्र सिंह की मैनपुरी चैराहे पर परचूनी की दुकान है। मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के करीब विपिन अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान कुछ लोग पहुंचे और उधार में सौदा मांगने लगे। जब विपिन ने उधार देने से मना किया तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर रंगदारों ने दुकानदार को खींच कर पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार पर विपिने के पिता सुरेंद्र और भाई अनिल कुमार मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें भी पकड़ लिया और मारपीट कर दी। चीख पुकार और हंगामा होते ही चैराहे पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहंची थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है रात में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

 

Read More »

दस दिन बाद भी लापता युवक का नहीं लगा सुराग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दस दिन पूर्व मैनपुरी चैराहे पर घूमने गए युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। युवक के अचानक लापता होने से परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी २५ वर्षीय अजमत पुत्र कमरुद्दीन दस फरवरी को घर से मैनपुरी चैराहा की कह कर निकला थाए लेकिन फिर घर नहीं पहुंचा। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवारीजनों ने उसकी तलाश कीए लेकिन कोई पता नहीं चला। काफी तलाशने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो १६ फरवरी को उसके बड़े भाई मुवीन ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने फोटो बनवाए और अन्य जरूरी प्रक्रिया भी कराईए लेकिन उसके बाद से पुलिस ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। जिससे पीड़ित परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। मुवीन ने अपने भाई को शीघ्र तलाशने में पुलिस की मदद की गुहार लगाई है। मुवीन ने बताया उसका भाई व्हाइट कलर की शर्ट और ब्राउन कलर का पेंट तथा पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए है।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद के मोहल्ला शंभूनगर स्थित सेंट आरसीएस स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जहां छात्रों द्वारा तैयार की गई अग्नि पांच, हाइड्रोलिक लाइट, कांक्रीट मिक्सचर, प्रोजेक्टर, वेक्यूम क्लीनर आदि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहें, वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मंच पर बेहतर प्रस्तुति दी। प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई मिसाइलों का प्रोजेक्ट बनाया।

Read More »

पोलियों की तहर घर-घर टीबी की दबा देने पहुचेगी टीम

24 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा अभियान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। क्षयरोग चिकित्सका के लिए अब घर -घर जाकर दवा दी जायेगी। यह अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च तक घर -घर चलाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के लिए आज सैकडों समाज सेविकाओं, आंगनबाडी, आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया। बताते चले कि पोलियों को भारत मुक्त बनाने के लिए डोर-टू डोर अभियान चलाकर पोलियों की दबा पिलाने का काम स्वस्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा था। इसी तहर क्षयरोग की बीमारी से शहर को मुक्त करने के लिए अब क्षयरोग विभाग द्वारा 24 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक समाजसेवी संस्थाओं आशाओं आॅगनवाडी महिलाओं के साथ स्वास्थ्य टीम शहर के विभिन्न चिन्हित इलाको में जाकर दवा देने का काम करेगे।

Read More »

रैन बसैरा बना जी का जंजाल

मारपीट होती है आये दिन रात्रि में युवक को मारपीट कर किया घायल
दो दिन में हटवाने की कही बात
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रोडबेज बस स्टैण्ड पर बना रोटरी क्लब द्वारा रेनबसेरा जी का जंजाल बन गया है। आये दिन किसी ने किसी के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है। विगत रात्रि में एक युवक के साथ रैन बसेरा में रहने वाले युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। थाना दक्षिण क्षेत्र के रोडबेज बस स्टेण्ड पर सर्दी से बचने के लिए यात्रियों को रात्रि में रूकने के लिए समाज सेवी संस्थान रोटरी क्लब द्वारा रैन बसेरा बनाया गया था। जहां यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा के लिए शिवम् पाण्डे, राहुल पाण्डे को क्लव के लोगो ने डयूटी लगा दी।

Read More »

पत्नी के न आने से नाराज पति ने विषाक्त का किया सेवन अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला के गांव जरौली में एक युवक ने पत्नी के मायके से न आने पर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया, जिसको परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव जरौली निवासी 22 वर्षीय नरेश पुत्र श्रीकिशन का विवाह तीन माह पूर्व टापा कला निवासी बृजलता के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद वह मायके चली गयी। दो दिन पूर्व नरेश अपनी पत्नी को बुलाने के लिए अपनी ससुराल टापा कला आया हुआ था। जहां पत्नी ने मायके से ससुराल जाने के लिए मना कर दिया। वह वापस अपने गांॅव चला गया। आज सुबह अचानक उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उक्त जानकारी अचेत युवक की माॅ द्वारा अस्पताल में दी गयी।

Read More »

मटसैना में छेड़छाड़ को लेकर चले लाठी-डन्डे एक दर्जन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव आकलाबाद हसनपुर में विगत रात्रि में छेडछाड को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डन्डों से एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव आकलाबाद हसनपुर निवासी सोनवीर सिंह पुत्र मलखानसिंह, करन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, भारती पुत्री महेन्द्र सिंह,मलखानसिंह पुत्र हीरालाल, महेन्द्र सिह पुत्र हीरालाल, रामवीरसिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, दूसरे पक्ष से महेन्द्र सिंह पुत्र भोजराज, राहुल पुत्र महेन्द्र, राकेश पुत्र नगना, धीरज पुत्र अखिलेश, विमल पुत्र अखिलेश विमल, उक्त घायलों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद घायलों को उपचार, डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायल सोनवीर की माने तो धीरज राहुल महेन्द्र ने शराब के नशे में अनिल कुमार की पत्नी सरिता के साथ अभद्रता करदी थी। जिसको लेकर दोनो पक्षों में घमासान हो गया।

 

Read More »