Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हादसे में मोटर साइकिल समेत पांच घायल

हादसे में मोटर साइकिल समेत पांच घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बुधवार को अलग.अलग हुए हादसे में मोटर साइकिल सवार समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया है। सत्यवीर पुत्र बेताल सिंह निवासी विजयपुरा मटसेना अपनी मोटर साइकिल से गांव आ रहा थाए तभी नगला जवाहर के समीप तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दीए जिससे वह घायल हो गया। वहीं अन्य हादसे में श्रीप्रकाश पुत्र नन्नेलाल और शिवकुमार पुत्र रामदास निवासी गढ़ीरामपुरा जैतपुर बाहए शंकरलाल पुत्र बाबू निवासी मरसेवा पचोखरा टूंडला और रामभरोसी पुत्र चेतराम निवासी जयसराय आगरा घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी गई।