आगरा, जन सामना ब्यूरो। ग्राम रिहावली, जनपद आगरा में बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी के सौजन्य से दिव्यांग तैराक लक्ष्मी कुमार साहनी को “कला साधक सम्मान” प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके मिशन इंग्लिश चैनल के लिए उन्हें लघु आर्थिक मदद भी प्रदान की गई। पाँच बार पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर रिकार्ड बना चुके दिव्यांग लक्ष्मी साहनी अपनी खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं। तमाम सामाजिक संस्थाओं से सैकड़ों सम्मान/पुरस्कार अपने नाम कर चुके साहनी सरकारों की अनदेखी का शिकार हो चुके हैं।
Read More »घर पर करें स्मोकी आई मेकअप
हम सभी को आई मेकअप करना पसन्द होता है और स्मोकी आई मेकअप तो हर फीमेल की फर्स्ट चाॅइस होती है, क्योंकि यह मेकअप उनके अपीयरेंस मे ग्लेमर तो ऐड करता ही है, साथ ही साथ देखने वाले को भी आकर्षित करता है। फ्रेंड्स की शादी से लेकर नाईट पार्टीज तक यह मेकअप हर तरह की ड्रेस के साथ सूट करता है।
यह स्मोकी आई मेकअप सुंदर लगने के साथ साथ फैशन में भी बना रहता है पर हम में से अधिकतर को परेशानी आती है की स्मोकी आई मेकअप कैसे किया जाए ? चूंकि यह आई मेकअप करना हार्ड लगता है इसलिए हम में से कई लोग इसके लिए महंगे पार्लर या सैलून में जाते है और पैसे के साथ अपना अमूल्य समय भी खर्च करते हैं।
जरा सोचिए अगर यही स्मोकी आई मेकअप आप अपने घर पर बैठे अपने आप कर सकें तो आप अपना हार्ड अर्न मनी और टाइम दोनों बचा सकतें हैं। इसीलिए आज हम लाये है जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता के साथ घर पर ही स्मोकी आई मेकअप करने का मैथड।
यह स्मोकी आई मेकअप दिखने मे क्लासी तो होता ही है साथ ही यह कुछ ही मिनटों मे आसानी से हो जाता है। आपको सिर्फ मेरे बताये गए मैथड को फाॅलो करने की जरुरत है और आप भी कर सकती हैं घर पर पार्लर जैसा स्मोकी आई मेकअप।
स्मोकी आई मेकअप करने के लिए हमें चाहिये: कंसीलर, फाउंडेशन या बेस (अपनी स्किन के अनुसार) , लूज पाउडर, गोल्डन वाइट हाइलाइटर, आई शैडो (ब्लू और ब्लैक) , आई लाइनर, काजल, मस्कारा
स्वच्छ भारत अभियान को पलीता
स्वच्छता अभियान में वो तेजी नहीं आ पा रही है जितना प्रयास किया जा रहा है। महानगरों के नजारों को देखकर तो यही प्रतीत होता कि स्वच्छता अभियान के बहाने कहीं कहीं तो सिर्फ फोटो खिचाऊ बहाना ही मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘हमें गंदगी और खुले में शौच के खिलाफ लड़ाई लड़नी है, हमें पुरानी आदतों को बदलना है और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है। हमारे गाँवों में महिलाओं का गौरव एक महत्त्वपूर्ण विषय है…खुले में शौच समाप्त होना चाहिये…शौचालयों का निर्माण होना चाहिये…उनका उपयोग होना चाहिये।’’
गौरतलब हो कि स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य 2 अक्तूबर, 2019 तक स्वच्छ और खुले में शौच से मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ही शौचालयों के निर्माण में बढ़ोतरी दिनोंदिन की जा रही है और इसका उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन शौचालय योजना भ्रष्टाचार से अछूत ना रह सकी। कहीं कहीं तो शौचालय बनाकर सिर्फ खाना पूर्ति ही कर ली गई। उनकी गुणवत्ता को पूरी तरह से नकारा गया है। इसमें दो राय नहीं कि पुराने ढर्रे की कार्यशैली के आदी हो चुके अधिकारी इस योजना को खूब पलीता लगा रहे हैं। इस मामले की शिकायतें जब होती हैं तो अधिकारी कार्रवाई के वजाय लीपापोती कर अपनी जेब जरूर भर लेते हैं। इस बन्दरबांट में निचली स्तर से लेकर जिले के आलाधिकारी भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। खास बात यह भी है कि अधिकारी तो नजरअन्दाजी कर ही रहे हैं सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि भी अपनी आंखें बन्द किए हैं और सबकुछ देखते हुए भी अनदेखा किये हैं।
ध्यान देने योग्य तथ्य यह हैं कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्मों का उपयोग किया गया। लेकिन इसे जितनी सफलता मिलनी चाहिए वह नहीं मिलती दिख रही है।
बूथ चलो अभियान के तहत भाजपाई पहुँचे घर-घर
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में शुक्रवार से तीन दिवसीय ’बूथ चलो अभियान’ शुरू किया गया। बूथ चलो अभियान में भाजपाइयों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ ही पार्टी की सदस्यता व बूथ समिति के पुनर्गठन का कार्य किया। इस अभियान में प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित जिले के पदाधिकारियों को बूथों का प्रवासी बनाया गया। रविवार को अंतिम दिन दक्षिण जिले के लगभग सभी 1058 बूथों पर घर घर संपर्क कर बूथ चलो अभियान का शाम को समापन किया गया। मिशन 2019 को फतह करने के लिए भाजपा अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही कारण है कि पार्टी के बड़े से लेकर छोटे नेता तक को इस अभियान को संपन्न कराने के लिए प्रवासी बनाकर बूथों पर भेजा गया। पार्टी का मूलमंत्र भी यही है कि ’बूथ जीतो चुनाव जीतो’ इसी मंत्र पर भाजपाइयों ने 3 दिनों तक काम करते हुए बूथों पर जाकर अपना जमकर पसीना बहाया। बूथ 28 पर रविवार को अंतिम दिन भाजपा दक्षिण जिले के महामंत्री शिव शंकर सैनी एवं मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने पहुंचकर अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर सैनी ने कहा कि पार्टी का यह अभियान पूर्ण रूप से सफल रहा। 18 साल की आयु पूरी कर चुके तमाम युवा अभी तक मतदाता नहीं बने थे उनसे न केवल मतदाता फार्म भराया गया बल्कि पार्टी का ऑनलाइन सदस्य भी उनकी सहमति से बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आग्रह व निर्देश पर प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 नए भाजपा के सदस्य बनाए गए। भाजपाइयों द्वारा नए वोटर बनाने के लिए युवाओं को घर पर ही उपलब्ध कराए गए मतदाता फार्म व भाजपा की दिलाई गई निःशुल्क सदस्यता के प्रति लोगों ने भाजपाइयों के प्रति आभार जताया। कई लोगों ने बताया कि वे वोटर बनने के लिए काफी दिनो से प्रयास कर रहे थे परंतु उन्हें फार्म नहीं मिल पा रहा था। भाजपा ने उनकी इस दिक्कत को दूर कर दिया है। बूथ चलो अभियान में प्रवासी प्रकाश वीर आर्य, रणविजय सिंह राठौर, धर्मेंद्र राय, मनोज पाल, प्रकाश सिंह चैहान, रविन्द्र त्रिपाठी, दिलीप सिंह, गुंजनधर गुप्ता, सुनील दीक्षित आदि लोग मौजूद थे।
Read More »मोक्ष म्यूजिक कंपनी रिलीज करेगी दमदार आईएएस अफसर डॉ. हरिओम की गजल
डॉ. हरिओम की इस गजल पर कत्थक की अच्छी जुगलबंदी बन सकती है। राज महाजन
“मैं तेरे प्यार का मारा हुआ हूँ, सिकंदर हूँ मगर हारा हुआ हूँ”। भारत के दबंग आई ए एस और अब मशहूर गजल गायक के तौर पर अपनी पहचान बना चुके डॉक्टर हरिओम ने करीब 10 वर्ष पहले जब ये शेर लिखा होगा तो उन्होंने कभी यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन यह शेर आम लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा। आज आलम यह है कि चाहे शेरो-शायरी का मंच हो या सोशल मीडिया की दुनिया, डॉक्टर हरिओम का यह शेर खास लोकप्रिय है। अपनी इस गजल को 3 साल पहले हरिओम ने अपने एल्बम ’रोशनी के पंख’ में गाया और देखते ही देखते गजल और खासकर यह शेर हर किसी का चहेता बन गया और गजल गायकी में डॉक्टर हरिओम का सिक्का चल निकला। आजकल हरिओम जहाँ कहीं भी जाते हैं, उनके चाहने वाले उनसे इस गजल को जरूर सुनना चाहते हैं। इस मशहूर गजल की धुन बनाई थी मशहूर गजल गायक हुसैन बंधुओं ने जो गजल गायकी में हरिओम के गुरू भी हैं। हुसैन बंधु भी इस गजल को अक्सर स्टेज पर गाते हैं।
केशव नगर में विधायक निर्मला संखवार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया
सच्ची शिक्षा वही है जो मनुष्य को सच्चा और अच्छा मनुष्य बना सकेः राष्ट्रपति
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारत ने प्रेम और सौहार्द्र का पूरी दुनिया को संदेश दिया है। स्वामी विवेकानन्द ने भी 1893 में शिकागो में अपने भाषण से पूर्व सिस्टर एण्ड ब्रदर्स कह कर वहाँ पर सम्बोधन शुरू किया था जबकि वहाँ पर लेडीज एण्ड जेन्टलमैन कह कर सम्बोधित करने का रिवाज है। इस सम्बोधन ने वहाँ की जनता का हृदय छू लिया। महापुरूषों की जीवनी पढ़ने से बच्चों में संस्कारों की उपयोगिता बढ़ती है। लोग महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती मना रहे हैं। महात्मा गाँधी स्वच्छता को ईश्वर की उपासना के बराबर मानते थे। इससे प्रभावित होकर पीलीभीत के अस्सी वर्षीय छोटे लाल कश्यप तथा बिहार के गया जिले के लल्लन प्रजापति भी पूरी लगन के साथ लगभग 25 वर्षों से निःशुल्क सफाई करते आ रहे हैं।
उक्त कथन देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी में स्थित कैलाश भवन में आयोजित टैलेन्ट डेवलपमेन्ट काउन्सिल के मंच पर व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद् गीता का स्वामी ज्ञानानन्द ने जो प्रचार-प्रसार किया है वह सराहनीय है। उन्होंने भारतीय संस्कृति की महानतम परम्पराओं का जो ज्ञान आज की युवा पीढ़ी को दिया है वह सराहनीय है। यह संस्था पिछले ग्यारह वर्षों से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रही है यहां से पढ़कर आईआईटी में 48 और 105 छात्र एनआईटी में प्रवेश पा चुके हैं। कुछ विद्यार्थियों ने मेडिकल कालेजों में भी प्रवेश पाया है तथा इसके अतिरिक्त भी सेना, बैंक आदि में भी चयन हुआ है। इस संस्थान से अनेकों विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। टैलेन्ट के साथ-साथ छात्रों को संस्कारों की भी शिक्षा दी जा रही है जो महत्वपूर्ण है तथा जो समाज व राष्ट्र के निर्माण के लिये बहुत जरूरी भी है। नैतिकता एवं संस्कार की शिक्षा के द्वारा मनुष्य को मनुष्य बनाना सम्भव हुआ है। उन्होंने महात्मा गाँधी जी को याद करते हुए कहा कि सच्ची शिक्षा वही है जो मनुष्य को सच्चा और अच्छा मनुष्य बना सके और अच्छा मनुष्य वही है जो समाज के हर अच्छे क्षेत्र में सहयोग करे, ऐसी शिक्षा को हमारा संविधान भी महत्व देता है।
आगे कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो में जो भाषण दिया था उसका सार भी ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ का था जिसे उन्होंने ही पहचाना था। ऐसे मानवीय मूल्यों के बल पर अच्छे समाज, राष्ट्र और विश्व का निर्माण सम्भव है। राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत कानपुर में नगर निगम की टीम द्वारा 111 घंटे लगातार सफाई करने का रिकार्ड बनाया है। ऐसे कार्यक्रमों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता आती है। उन्होंने टैलेन्ट डेवलपमेन्ट काउन्सिल को इसके लिये भी सराहा कि वह प्रतिभाओं को विकसित करने का कार्य कर रही है।
वहीं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री श्रीराम नाइक ने कहा कि संस्था तो अच्छे संस्कार युक्त शिक्षा पर बल देती है। उच्च शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में संस्था प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि शैक्षिक कार्यक्रम ग्रामीण प्रतिभा को विकसित करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी सम्पन्न हुये हैं।
मीडिया कार्यशााला 8 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पर एक दिवसीय जनपदस्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर 2018 को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10ः30 बजे से कार्यशाला आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार राय ने दी है।
Read More »संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस कार्यक्रम 7 अक्टूबर को
विशेष संक्षित पुनरीक्षण में महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 13 अक्टूबर को विशेष अभियान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2018 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 01 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक किया जाना है।
नीतू चंद्रा ने हॉलीवुड के टॉप एक्टिंग कोच टॉम ड्रैपर के साथ किया एक स्पेशल वर्कशॉप
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। नीतू चंद्रा जो अभी लॉस एंजिल्स शहर में हैं और हाल ही में गायक रेखा भारद्वाज के रोमांटिक संगीत वीडियो ’हुई मैं तुम्हारी’ की शूटिंग पूरी की है, ने अभी टॉप हॉलीवुड एक्टिंग कोच टॉम ड्रैपर के साथ एक विशेष कार्यशाला (वर्कशॉप) किया है।
टॉम ने हॉलीवुड के दिग्गज सितारों को प्रशिक्षित किया है। जिसमें गोल्डन ग्लोब विजेता कॉलिन फेरेल, एचबीओ बोर्डवॉक एम्पाय्र की शीया व्हिघम, ट्रांसफॉर्मर्स, रीवेंक ऑफ द फॉलेन की इसाबेल लुकास और ट्विलाइट सागाः एक्लिप्स की जेवियर सैमुअल समेत अन्य कई शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक, नीतू ने इस कार्यशाला में भाग लिया और टॉम से कई टिप्स लेकर बहुत उत्साहित थी। वर्कशॉप में फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। थियेटर कलाकार होने के नाते नीतू आसानी से इन विवरणों को समझती चली गई। उन्होंने टॉम से मुलाकात भी की और फिल्म के शिल्प से संबंधित बारिकियों को व्यक्तिगत रूप से समझा।