बेशकीमती अष्टधातु मूर्ति के चोरों को ढूंढने में अब भी पुलिस के हांथ खाली
ढूंढने पर तो भगवान भी मिल जाते हैं, कहावत को चरितार्थ नहीं कर पा रही पुलिस
अष्टधातु की आधा दर्जन मूर्तियों को ढूंढ निकालना जनपदीय पुलिस के लिए आज भी बड़ी चुनौती
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।हम बात कर रहे हैं बीते वर्ष २०२१ के जून महीने में हुई एक ऐसी घटना की जब पुलिस की मुस्तैदी का बेखौफ चोरों द्वारा जनाजा निकाला जा रहा था। बीते वर्ष जून का महीना खासकर ऊंचाहार पुलिस के लिए ज्यादा ही गर्म था। उस समय अज्ञात चोर तो एक-एक दिन में दो-दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इसी बीच एक मामला क्षेत्र के धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ था, जहां अज्ञात चोरों ने एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर को अपना निशाना बनाया था। गौरतलब यह है कि यह घटना उस समय हुई जब पूरे प्रदेश में सरकार मंदिर बनाने में एवं धर्म का परचम लहराने में लगी थी तब इधर चोरों ने मंदिर से भगवान को ही गायब कर दिया। तभी से भगवान का आसन आज तक सूना पड़ा है और पुलिस हांथ मल रही है, मंदिर के पुजारी आज भी प्रभु की राह निहार रहे हैं।
Read More »