Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

धोखाधड़ी कर मोबाइल व पैसे छीनने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। देर रात चेकिंग के दौरान किदवई नगर पुलिस ने धोखाधड़ी बातों में उलझा कर छीना झपटी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया की पकडे गये लोगों ने अपना नाम रिजवान अली निवासी बाबूपुरवा, मोनू उर्फ कृष्ण कांत सैनी निवासी किदवई नगर, मो0 फजल खान उर्फ रज्जन निवासी किदवई नगर व शाहना खान पत्नी रिजवान बताया।
साथ ही अपने काम करने का तरीका भी बताया की किस तरह से ये सभी मिलकर कर टप्पेबाजी व ठगी को अंजाम देकर मौके से चंपत हो जाते थे। इन सभी के उपर विभिन्न थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं। जिनकी काफी दिनो से पुलिस तलाश में थी मुखबिर की सटीक सूचना पर देररात इन चारों आरोपियों को किदवई नगर पुलिस ने टीम बल के साथ पकड़ा जिनके पास से एक लैपटाप, 5 मोबाइल, 1 मोटरसाईकिल व 1 आटो रिक्शा बरामद हुआ हैं। जिन्हे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं।

Read More »

प्रेम में बाधा बन रहे पिता की प्रेमी ने गला रेत कर की हत्या

खोजी कुत्ते की मदद से 3 घंटे में पकड़ा गया आरोपी
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बाबूपुरवा के मुंशीपुरवा इलाके में आज सुबह अचानक हत्या की सूचना पर हड़कंप मच गया। छत पर सो रहे 45 वर्षीय अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या सूचना पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम व फोंरसिंक टीम ने की जाॅच, शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण को भेजा।
मामला कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के मुंशीपुरवा इलाके का है जहाॅ खरादी कारीगर मो0 असरफ देर रात खाना खाने के बाद छत पर सोने गया था। सुबह देर तक सोते रहने पर जब मो0 असरफ(45) नीचे नहीं आया तो उसका बेटा इमरान उसे जगाने गया तो अपने पिता का खून से लथपथ शव देख इमरान के मुंह से चीख निकल आई शोर सुन कर आसपास के लोग इकटठा हो गये। वही हत्या की सूचना पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस सहित फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लिया।

Read More »

हमारे समाज की सोच बनाम स्त्री का अस्तित्व

ज़माना बेशक आज बहुत आगे बढ़ चूका हो, मगर स्त्रियों के बारे में पुरुषों के द्वारा कुछ जुमले आज भी बेहद प्रचलित हैं, जिनमें से एक है स्त्रियों की बुद्धि उसके घुटने में होना… “क्या तुम्हारी बुद्धि घुटने में है”
ऐसी बातें आज भी हम आये दिन, बल्कि रोज ही सुनते हैं…. और स्त्रियाँ भी इसे सुनती हुई ऐसी “जुमला-प्रूफ” हो गयीं हैं कि उन्हें जैसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता इस जुमले से।
हम कहते हैं कि हिंदुस्तान पहले से बहुत बदल गया है। आज महिलाओं की स्थिति सुदृढ़ है मगर है कहां सुदृढ़ स्थिति है यदि सुदृढ़ स्थिति है तो आए दिन किसी भी लड़की के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं क्यों घटित होती है…?
क्यों कहीं पर मार कर फेंक दी जाती है ? चाहे फिर वह जवान हो या 6 महीने की बच्ची ही क्यों ना हो क्यूँ नहीं सुरक्षित है वह आज भी जबकि वर्तमान समय तो पूरा का पूरा नियम कानून संविधान से भरा पूरा है फिर ऐसी स्थितियां समाज में वरिष्ठ जनों और विद्वानों के रहते हुए कैसे उत्पन्न होती है …?
फिर कहते हैं कि पुरातन से आधुनिकता की ओर रुख कर रहे हैं मगर आज यथा स्थिति को देखते हुए बड़े ही सोचनीय दयनीय शब्दों में कहना पड़ता है कि आखिर किस समाज में जी रहे हैं हम, भले ही पाश्चात्य सभ्यता में हम लिप पुत चुके हैं और निरंतर इस ओर अग्रसर है, मगर हम अपने संस्कारों की रवायत भूलते जा रहे हैं। अपनी मां बहन बेटियों के प्रति सम्मान का भाव कहीं पर खोते जा रहे हैं आखिर किस के मद में चूर हो गए।

Read More »

पैरों से चलने में असमर्थ घायल सांड का उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह ने उपचार कराया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कोरोना महामारी को रोकने को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण जहां आम आदमी परेशान देखा जा रहा है वही निरीह मूक जानवर भी परेशान नजर आ रहे है। ट्रक ड्राइवरों की लापरवाही से मूक जानवर घायल होकर तड़पते रहते है कोई मानवता वादी हुआ तो भले ही इन जानवरों के उपचार के लिए प्रयास कर दे अन्यथा लोग चुपचाप देखते हुए चले जाते है। ऐसे ही पुलिस जैसे विभाग में रहते हुए तमाम जिम्मेदारियों के बाद भी कोई पुलिस का सब इंस्पेक्टर किसी घायल पशु का डॉक्टर बुलाकर उपचार कराये तो निश्चित ही बात काबिले तारीफ ही कही जाएगी।

Read More »

कोरोना मरीजों हेतु केन्द्रीय विद्यालय में सभी व्यवस्थायें 10 जून तक हो जाये पूर्ण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकरी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते शासन के निर्देश पर एल1 अटैच एडिशनल अस्पताल को बनाने हेतु केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं 10 जून तक हर हाल में पूर्ण कर लें तथा किसी प्रकार की कोई समस्या न रहे तथा आने वाले समय में कोरोना वायरस के मरीजों को रखा जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित एल 1 अस्पताल में कोरोना मरीज को रखने की क्षमता लगभग 40 है जिसके तहत अधिक संख्या में कोरोना पाजिटिव केस आने पर करीब 200 लोगों को रखने के लिए व्यवस्था केन्द्रीय विद्यालय में की जा रही है।

Read More »

विश्व महासागर दिवस- जीने के लिए महासागरों को बचाना होगा

जीवन में महासागरों के महत्व को समझते हुए पर हम पृथ्वी वासियों का ध्यान महासागरों के अस्तित्व को अक्षुण्ण रखने की ओर अवश्य ही जाना चाहिए। वर्तमान में मानवीय गतिविधियों का असर समुद्रों पर भी दिखने लगा है। समुद्र में ऑक्सीजन का स्तर लगातार घटता जा रहा है और तटीय क्षेत्रों में समुद्री जल में भारी मात्रा में प्रदूषणकारी तत्वों के मिलने से जीवन संकट में हैं। तेलवाहक जहाजों से तेल के रिसाव के कारण समुद्री जल के मटमैला होने पर उसमें सूर्य का प्रकाश गहराई तक नहीं पहुँच पाता, जिससे वहाँ जीवन को पनपने में परेशानी होती है और उन स्थानों पर जैव-विविधता भी प्रभावित हो रही है। महासागरों के तटीय क्षेत्रों में भी दिनों-दिन प्रदूषण का बढ़ता स्तर चिंताजनक है।

Read More »

डॉ हेमंत मोहन ने आयुष विभाग के विशेष सचिव से मुलाकात की

कोविड मरीजों पर होम्योपैथिक दवाओं के सकारात्मक असर का ब्यौरा सौंपा
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आरोग्य धाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉक्टर हेमंत मोहन ने लखनऊ में आयुष विभाग के विशेष सचिव राजकमल से मुलाकात कर कोविड-19 के मरीजों पर होम्योपैथिक दवाओं के असर का पूर्ण विवरण दिया और उनसे कहा कि आरोग्य धाम की पूरी टीम पिछले 3 महीने से 6000 से अधिक व्यक्तियों को दवाई देकर उनकी इम्यूनिटी बढ़ा चुकी है। इसके साथ यह भी बताया कि 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथिक की निशुल्क दवाइयां दी गई। उसके पश्चात उनकी सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 33 से ज्यादा कोविड के मरीजों को इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ आरोग्यधाम की होम्योपैथी दवाओं से पूर्णतया स्वास्थ्यलाभ किया है और साथ-साथ यह भी कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सकों की कोरोना के उपचार में सेवाएं ली जाएं जिससे कि इस वैश्विक महामारी से हमारे देश को बचाया जा सके। विशेष सचिव आयुष ने आरोग्य धाम द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए डॉ हेमंत व उनकी टीम की सराहना की एवं कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग के लिए डॉ हेमंत को भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रदान की।

Read More »

एकता कपूर महिलाओं के नाम पर क्लंक -कुलदीप शर्मा

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। एकता कपूर ने जो सीरियल में सेना की वर्दी का अपमान किया है हमारी भारत की मातृशक्ति और सैनिकों की पत्नियों का जो अपमान किया है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कड़ा एतराज करते हुए कहा है कि जो महिलाएं अपने सुहाग को अपने पतियों को देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए सीमा पर भेजती हैं और गांव में और घरों में रहकर अपने सास और ससुर की सेवा करती हैं। अपने बच्चों को पालती हैं उनको किस रूप में दिखाना कि वह गांव में दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाती हैं और फिर सेना की वर्दी पहना कर उसे फाड़ना यह देश की सेना का अपमान है वर्दी का अपमान है देश का अपमान है।

Read More »

मैंने तुम पर भरोसा किया, तुमने किया विश्वासघात

आदमी अपने जीवन काल में क‍िसी न क‍िसी जानवर को पानी प‍िलाता ही है या क‍िसी न क‍िसी रूप में उसे खाना देता ही है। ऐसे में मनुष्‍य और इन जानवरों के बीच कम से कम एक भरोसे का रिश्‍ता तो रहा ही है। बेशक कोई व्‍यक्‍त‍ि हाथी को अपने घर में नहीं पालता, लेक‍िन जब आदमी हाथी को छूता है तो दोनों के बीच एक भरोसा तो होता ही है क‍ि दोनों में से कोई भी क‍िसी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
देश में गजानन के स्‍वरुप की प्रतीक एक गर्भवती हथि‍नी को भोजन के रूप में पटाखे खिलाकर उसके पेट में पल रहे भ्रुण के साथ उसके जीवन को बेहद ही बेरहमी के साथ ध्‍वस्‍त करने की हदृयव‍िदारक घटना उसी देश में होती है, जहां पुण्‍य-प्रताप के ल‍िए पक्षि‍यों को दाना-पानी और चींटी को आटा खि‍लाया जाता है। गाय और कुत्‍तों को रसोई घर में बनी पहली रोटी खि‍लाई जाती है।

Read More »

उपजिलाधिकारी ने शिवली के बाजार का किया निरीक्षण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। उपजिलाधिकारी मैथा ने किया कस्बा शिवली के बाजार का निरीक्षण दी सख्त हिदायत किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही। उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने कस्बा शिवली में सब्जी, फल बेच रहे दुकानदारों को हिदायत दी है कि सभी मास्क व दस्ताने पहनकर दुकानों में बैठे समय-समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग करें। किसी भी दुकानदार को नियमों का उलघ्नन करते पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि, अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम व समाज सेवी रिशु प्रजापति, अनुभव, राधा रमण, अमन अवनीश मौजूद रहे।

Read More »