Friday, November 15, 2024
Breaking News

कृषि और संस्कृति विषय होना चाहिए स्कूल पाठ्यक्रम में- वेंकैया नायडू

-हर एक को सीखना चाहिए अपनी मातृ भाषा
-कृषि विश्व विद्यालय, केवीके और वैज्ञानिकों को मिलकर बनाना होगा कृषि को लाभदायक
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि कृषि और संस्कृति दोनों को स्कूल के पाठ्यक्रम में होना चाहिए। इसके लिए वे जल्द मंत्रियों और अन्य संबंधित लोगों से बात करेंगे। साथ ही कहा कि कृषि को कैसे लाभदायक बनाया जाए, इसकी जिम्मेदारी कृषि विश्व विद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और वैज्ञानिकों पर है।
कानपुर स्थित चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं तकनीकी विश्व विद्यालय के 19वें दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर साथ में उपस्थित थे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक व प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही।
अपने संबोधन में उप राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपनी मातृ भाषा और मातृ भूमि को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमारे देश का इतिहास 5 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है। मैं अंग्रेजी के विरुद्ध नहीं हूं, लेकिन यदि हम अपनी मातृ भाषा में बात करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
साथ ही श्री नायडू ने कहा कि मातृ भाषा हर एक को सीखना चाहिए। घर में हर एक को मातृ भाषा में ही बात करनी चाहिए। साथ ही हमें अपने पूर्वजों को भी नहीं भूलना चाहिए। श्री नायडू ने विश्व विद्यालय के कैलाश सभागार में उपस्थित छात्रों से कहा कि भारत विश्व की तीसरे नंबर की अर्थ व्यवस्था बनकर उभर रहा है। जिस तरह से मां शब्द उच्चारण में अंदर से निकल कर आता है उसी तरह अम्मी शब्द भी अंदर से निकलता है।

Read More »

सामूहिक विवाह समारोह में 18 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय माथुर/माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के जिला एवं नगर संगठन द्वारा आगरा रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में स्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का निःशुल्क आयोजन धूमधाम से किया गया। विवाह समारोह में 18 वर एवं कन्या दाम्पत्य सूत्र में बंध गये।
विवाह समारोह का उद्घाटन दिल्ली से पधारे रामदास ने किया तथा अध्यक्षता आगरा से पधारे प्रमोद कुमार वर्मा ने की। समारोह के मुख्य संयोजक भूपेन्द्र कुमार वर्मा एवं ओमप्रकाश जौहरी तथा संयोजक राधाबल्लभ माथुर, राजकुमार वर्मा कोठीवाल, राजकुमार कूमरपुर, बलवीर सिंह वर्मा, अरविन्द सौनी थे। सभी जोड़ों का तिलक मुख्य बेटी वालों के रूप में धर्मेन्द्र वर्मा एवं विष्णु वर्मा ने किया।
समारोह में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर वर्मा, महामंत्री यू. सी. वर्मा ने सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। समारोह के स्वागताध्यक्ष इं. कृष्ण कुमार वर्मा, रामबाबूलाल सासनी, रोहताश वर्मा ने सभी का स्वागत शाॅल उढ़ाकर किया।
विवाह समारोह में सभी जोड़ों को बड़ी संख्या में उपहार के रूप में घरेलू सामान बैड, अलमारी, सिलेन्डर, चूल्हा, सिलाई मशीन, टी.वी., साईकिल, बर्तनों के अलावा सोने के टीका, मंगल सूत्र, नथ, चांदी की तोड़िया, बिछिया आदि दान में दिये गये।

Read More »

दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के साथ दिए जाएंगे खेल के सामान

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विकास खंड डीह में कार्यरत ये विशेष शिक्षक दिव्यांगों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के कारण, इन शिक्षकों को व इनके कुछ दिव्यांग बच्चों को, पूर्व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, उपजिलाधिकारी निशा, प्रभारी मंत्री नंद कुमार नंदी व माँ वैष्णो देवी ट्रस्ट कटरा ने भी राष्ट्रीय स्तर आदि द्वारा पुरस्कृत हो चुके हैं। इनके द्वारा पढ़ाये गए छात्र जिले में चर्चा के विषय बने हुये हैं कचनावाँ निवासी दृष्टिबाधित दिव्यांग कमल को 100 तक पहाड़ा, लांखों करोड़ो का हिसाब, सामान्य जानकारी लिखना-पढ़ना जैसे उसके बाएं हाँथ का खेल हो, वहीं ग्राम पीढ़ी निवासी दीपक यादव को 88 तक का पहाड़ा, सामान्य जानकारी, ब्रेल में हनुमान चालीसा व सुंदरकांड लिखने व पढ़ने का ज्ञान है।
इस छात्र की योग्यता को देखकर अभी हाल ही में जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री ने इस दिव्यांग दीपक की आगे की शिक्षा निरंतर जारी रहने के लिए इस बच्चे को सहायक उपकरण ब्रेलर, देजीप्लेयर, पेज आदि उपलब्ध कराने हेतु ऑर्डर दे दिया है।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस पर किया सम्मान

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। ‘‘पंख निकल आने से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है’’ यह कहावत ही नहीं है जो इंसान इसे जीवन्त कर लेते हैं वह दूसरों के लिए उदाहरण बन जाते हैं। दिव्यांग अपने को विकलांग न समझें। हर अंग अगर दिव्य अर्थात् श्रेष्ठ बन जाये तो जीवन में उमंग उत्साह की अनुभूति होगी। यह विचार विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता बहिन ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि देवताओं के हर अंग कमल के समान दिव्य होते हैं। इसलिए देवताओं की पूजा होती है। शारीरिक रूप से विकलांग कोई भी कभी भी हो सकता है, उनका उपहास न करके उन्हें अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना सामाजिक फर्ज बन जाता है।
प्रातःकालीन राजयोग कक्षा में दिव्यांग बी.के. बसन्तलाल शर्मा को पीत वस्त्र पहनाकर ब्रह्मावत्सों द्वारा सम्मान किया गया। बी.के. बसन्तलाल एक पैर में दिव्यांग हैं लेकिन रोजाना लगभग 28 किलोमीटर से वाहन द्वारा नियमित राजयोग क्लास में उपस्थित हो जाते हैं। बसन्त शर्मा आत्मनिर्भर रहकर कृृषि कार्य करते हुए जीवकोपार्जन करते हैं। ईश्वरीय ज्ञान का साप्ताहिक पाठ्यक्रम करने से पूर्व ग्रामीणजनों के कुसंग में आकर वे अनेक प्रकार के नशों के शिकार हो गये। बाद में ब्रह्माकुमारीज़ संगठन में आने के बाद कुसंग और नशे दोनों से मुक्त रहकर अविवाहित जीवन बिताकर मानवता में दिव्यता भरने की सेवा पर जहाँ तहाँ उपस्थित रहते हैं और अपनी तरह नशे के शिकार लोगों को मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान में सम्मिलित होकर नशे से दूर करने का सद्प्रयास करते हैं।

Read More »

सरकार की नीति के चलते प्रधानों ने विकास कार्य से खड़े किये हाथ

बछरावां रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सरकार द्वारा विकास कार्यों में कराये जाने वाले कार्यों में लगने वाली सामगी की सरकार द्वारा नई दर घोषित किये जाने से प्रधानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। और उन्होंने विकास कार्य कराने से हाथ खड़े कर दिये है। प्रधान प्रतिनिधि समोधा राजेश सिंह नें कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयी है। मौरंग के रेट आसमान चूम रहें है। फिर भी ग्राम सभाओं का विकास कार्य कराया जा रहा था। इसमें जो घाटा होता था। उसे अन्य सामानों से बचत करके समायोजित कर दिया जाता था। मौजूदा समय में सरकार नें सीधा खंजड़ ईंटा का रेट 6200 रूपये प्रति हजार से घटाकर 4900 रूपये कर दिया है। अव्वल ईंटे का भाव 6500 से घटाकर 5250 तथा सीमेन्ट का रेट 343 रूपये प्रति बोरी से घटाकर 225 रूपये व 250 रूपये प्रति बोरी कर दिया गया है। यह रेट बाजारू कीमत से कहीं बहुत ज्यादा कम है। राजामऊ प्रधान राकेश तिवारी नें कहा कि जो 40 एम0एम0 गिट्टी 1200 प्रति स्क्वायर मीटर का रेट निर्धारित था उसे घटाकर 850 रूपयें तथा मौजूदा समय में जो मौरंग 80 रूपये प्रति घनफुट में मिल रही है उसका रेट प्रति घनमीटर 1980 से घटाकर 910 रूपये कर दिया गया है।

Read More »

पोलियो पीड़ित निःशुल्क आपरेशन के लिये उदयपुर रवाना

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। श्री बालाजी गौ सेवा समिति के तत्वावधान में उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क आॅपरेशन के लिए चिंहित किये गये पोलियो सहित अन्य बीमारी से पीडित विकलांगो को उदयपुर (राजस्थान) रवाना करने से पूर्व मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार व भाजपा चेयरमैन आशीष शर्मा ने श्री बालाजी गौ सेवा समिति के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं को आगे बढने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी गौ सेवा समिति द्वारा जिस तरह पिछली बार सभी गरीब, विकलांग लोगों का परीक्षण कराकर उन्हें उदयपुर निःशुल्क आॅपरेशन के लिए ले जाया गया था। इसी तरह इस बार भी विकलांगो के साथ-साथ उनके साथ तीमारदारों को भी उदयपुर ले जाने के लिए ट्रेन के द्वारा लाने और ले जाने के लिए रिजर्वेशन कराये जाने की सराहना की।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार ने कहा कि उन्हें पता चला है कि श्री जैन नवयुवक सभा व दृढमति महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से तालाब चैराहा स्थित श्री राम दरबार मंदिर में समारोह आयोजित कर विकलांग लोगों को उदयपुर ले जाने के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं करके यह सिद्ध कर दिया है कि संस्था कितनी भी छोटी हो, लेकिन वह बडे से बडे उद्देश्य से पूर्ति कर सकती है।

Read More »

उद्योगों की समस्याओं के निवारण हेतु औद्योगिक विकास आयुक्त ने की उच्च स्तरीय बैठक

⇒प्रत्येक माह के प्रथम् सोमवार को नियमित रूप से आयोजित होगी बैठक
लगभग 50 प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण हेतु हुए निर्देष
⇒31 दिसम्बर तक पात्र उद्योगों को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से छूट की अधिसूचना होगी जारी
⇒हेल्पलाइन के साथ शीघ्र ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनापत्तियाँ आॅनलाइन प्रदान की जाएंगी
⇒मण्डी परिषद द्वारा दिसम्बर के अन्त तक ई-लाइसेंसिंग तथा जनवरी 2018 तक साॅटवेयर के माध्यम से गेटपास दिए जाएंगे
⇒गोरखपुर में मेगा फूड पार्क हेतु भूमि का प्रबन्ध शीघ्र किया जाएगा
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेष में विद्यमान उद्योगों से संबंधित समस्याओं व प्रकरणों के त्वरित निराकरण व नियमित अनुश्रवण हेतु एक महत्वपूर्ण कदम के तहत मा. मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देषानुसार अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त तथा अध्यक्ष-उद्योग बन्धु, श्री अनूप चन्द्र पाण्डे की अध्यक्षता में प्रथम उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन आज यहाँ योजना भवन में किया गया। इसमें अधिशासी निदेषक, उद्योग बन्धु – सुश्री अलकनंदा दयाल के साथ लगभग 50 उद्यमियों सहित 15 सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
उद्योग बन्धु के अध्यक्ष व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी), श्री अनूप चन्द्र पाण्डे ने सभी उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब राज्य में विद्यमान उद्योग व उद्यमी संतुष्ट होंगे तभी नये निवेशक आएंगे। अतः मा. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम् सोमवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर उद्योगों की समस्याओं को संबंधित उद्योगपतियों को आमंत्रित कर निराकरण किया जाएगा। इसमें संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा। श्री पाण्डे ने कहा कि इस क्रम में सभी मण्डलायुक्त अपने स्तर पर बैठक करेंगे तथा जिन समस्याओं का समाधान उनके स्तर पर नहीं हो पाएगा उन प्रकरणों पर भी इस उच्च स्तरीय बैठक में विचार किया जाएगा। कालान्तर में इसी प्रकार की उच्च स्तरीय बैठक मुख्य सचिव व मा. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की जाएंगी।

Read More »

मलिन बस्तियों में डेढ माह के अन्दर सड़क, व नालियां बने-अखिलेश सिंह

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव से उनके नगर क्षेत्र की जनता की बडी आशाएं है और नगर पालिका क्षेत्र के मलिन बस्तियों में जो धूल उड़ती है वहाॅ पर जल्द से जल्द सड़क व नालियां बनवाने का प्रस्ताव प्रशासन के सहयोग से सम्भव कराने के लिए निर्वाचित अध्यक्ष से यह मांग पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने की है। दूरभाष पर हुई बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सर्दी, के मौसम में अलाव जलवाने के लिए व्यवस्था कराई जाय ताकि शहर में कोई भी शहरी ठंडक में ठढं का शिकार न हो। पूर्व विधायक ने नगर पालिका अध्यक्ष से यह आशा किया है कि रायबरेली नगर पालिका में लगभग आठ करोड़ 70 लाख की राशि है। जिसकों की शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में डेढ माह के अन्दर प्रस्ताव बनाकर शासन की कार्यवाही सम्पन्न कराके सड़कों, इण्टर लाकिंग व नालियों की सही मानक से बनवायी जाय। निर्माण में किसी प्रकार की भी अनियमितता न की जाय। क्यों कि पालिका का जो विकास का धन है वो उसी जनता का है जिसके लिए कार्य कराये जा रहे है। नगर पालिका क्षेत्र में प्रयास यह होना चाहिए की कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे।

Read More »

अखिलेश यादव ने मनाया खजांची का जन्मदिन

इटावाः जन सामना संवाददाता। नोट बन्दी के दौरान बैंक की लाइन में खड़ी एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था उस बच्चे का बैंक बालों ने खँजांची नाम रख दिया था, जिसका यूपी के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने सैफई हवाई पट्टी पर जन्म दिन मनाया और बताया कि ये वही महिला का बच्चा है जिसनेे नोट बन्दी के दिन एक बच्चे को जन्म दिया था और उस बच्चे का नाम खजांची रख दिया गया था। नोट बन्दी पर पूर्व मुख्यमन्त्री अखलेश यादव ने कहा मोदी जी ने कहा था कि नोट बन्दी से काला धन वापस आएगा और हर किसान हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे, इसीलिए आम जनता लम्बी लाइन में लग गयी इस दौरान कई लोगों की मौत भी हो गयी थी, जनता को लगा कि हमारे खाते में 15 लाख आ जाएंगे लेकिन कुछ भी नहीं आया और भ्रष्टाचार भी खत्म नहीं हुआ।
गुजरात के चुनाव के बारे में कहा जो लोग गुजरात में विकास की बात करते है वो लोग रमजान, दिवाली, कब्रस्तान, श्मशान घाट की विकास की बात करते हैं जो लोग जाति धर्म के नाम पर लड़ते हैं क्या वो विकास करते हैं। जाति विकास की बात भाजपा करती है इसी लिए हम गुजरात की जनता से कहते है कि इन झूठे लोगों की मदद न करें।

Read More »

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों ने सुनायें अपने अनुभव

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांग जन विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा विकास भवन कार्यालय में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को दिव्यांग लाभ परक उपकरण मुहैया कराने के फार्म व पेंशन संबंधी फार्म दिये गये। वही कई दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को भी सुनाया। कार्यालय के अधिकारी गिरजाशंकर सरोज व स्टाफ द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिव्यांग में अन्य की की भाॅति कोई न कोई प्रतिभा होती है। जरूरत है आलस्य त्यागकर इच्छाशक्ति को जागृत कर आत्म विश्वास के साथ कार्यकर सर्वागीण विकास कर समाज व देश की सेवा में लगाया जाये। प्रतिभा की पहचान जानकर उसका पूरा उपयोग किया जाये। शासन द्वारा दिव्यांगजनो के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों को चला रखा है हम सबको चाहिये कि शासन की योजनाओं, लाभपरक कार्यक्रमों का लाभ उन तक पहुॅचाया जाये।

Read More »