Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मलिन बस्तियों में डेढ माह के अन्दर सड़क, व नालियां बने-अखिलेश सिंह

मलिन बस्तियों में डेढ माह के अन्दर सड़क, व नालियां बने-अखिलेश सिंह

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव से उनके नगर क्षेत्र की जनता की बडी आशाएं है और नगर पालिका क्षेत्र के मलिन बस्तियों में जो धूल उड़ती है वहाॅ पर जल्द से जल्द सड़क व नालियां बनवाने का प्रस्ताव प्रशासन के सहयोग से सम्भव कराने के लिए निर्वाचित अध्यक्ष से यह मांग पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने की है। दूरभाष पर हुई बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सर्दी, के मौसम में अलाव जलवाने के लिए व्यवस्था कराई जाय ताकि शहर में कोई भी शहरी ठंडक में ठढं का शिकार न हो। पूर्व विधायक ने नगर पालिका अध्यक्ष से यह आशा किया है कि रायबरेली नगर पालिका में लगभग आठ करोड़ 70 लाख की राशि है। जिसकों की शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में डेढ माह के अन्दर प्रस्ताव बनाकर शासन की कार्यवाही सम्पन्न कराके सड़कों, इण्टर लाकिंग व नालियों की सही मानक से बनवायी जाय। निर्माण में किसी प्रकार की भी अनियमितता न की जाय। क्यों कि पालिका का जो विकास का धन है वो उसी जनता का है जिसके लिए कार्य कराये जा रहे है। नगर पालिका क्षेत्र में प्रयास यह होना चाहिए की कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे। और नगर पालिका अध्यक्ष ये सुनिश्चित करायें कि शहर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटे जो भी खराब है उनकी मरम्मत कराकर प्रकाश की उचित व्यवस्था करायी जाये।पूर्व विधायक अखिलेश सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की है कि शहर क्षेत्र में 550 सफाई कर्मी है लेकिन शहर के अधिकतर हिस्से सफाई से वंचित है। जो कि अनुचित है, नगर पालिका अध्यक्ष यह सुनिश्चित कराये कि रोस्टर बनाकर शहर के सारे हिस्सों में सफाई होनी चाहिए। कोई क्षेत्र सफाई से अछूता न रहे। श्री सिंह ने कहा कि इसके पहले जो भी कार्य कराये गये है उनमें भारी अनियमितता नजर आती है। जिसमें जाॅच कमेटी बनाकर निश्पक्ष जाॅच नगर पालिका अध्यक्ष को करानी चाहिए। जिसमें मानक के विपरीत कार्य हुए है उनमें दोषियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए। और नगर पालिका अध्यक्ष से मै निवेदन करता हूॅ कि इन सारे बिन्दुओं पर जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करे।