Friday, November 29, 2024
Breaking News

गुमराह कर झूठा मुकदमा लिखाने वाले आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

फिरोजाबाद। विरोधियों को फंसाने के लिए कोई इस हद तक जा सकता है। यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। स्वयं और अपने दोस्त पर हमला करने की साजिश रच शातिरों ने विरोधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब गहनता से जांच पड़ताल की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को रामलखन पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम रजौरा थाना नसीरपुर ने स्वयं और अपने गांव के दोस्त रवि पुत्र दलवीर सिंह पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट गांव रैना निवासी सुभाष पुत्र हुकम सिंह, अजय पुत्र सुभाष नगला सकटू के अलावा सुभाष के भतीजे अनेश पुत्र दीवान सिंह व संजू पुत्र वाचाराम के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो सारा खेल खुलकर आ गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी रामलखन की बुआ का बेटा योगेन्द्र पुत्र बचान सिंह निवासी नगला सकटू थाना खैरगढ़ जिला कारागार फिरोजाबाद में निरुद्ध है।

Read More »

शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय दबरई पर अपनी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी। साथ ही बीएसए आशीष पांडेय को संयुक्त रूप से 18 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी दोपहर 12 बजे 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। शिक्षकों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगे पूरी करने की मांग की। जिलाध्यक्ष शौर्यदेवमणि यादव ने कहा कि शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल की जायें, राज्य कर्मचारी की भांति चिकित्सा सुविधा मिलें। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति की सरकार से लगातार मांग की जा रही है। मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर संयोजिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दिया जाएं हैं। शिक्षकों को कोई भी सुविधा न देकर नयी-नयी कुंठित प्रणाली को लागू कर के शिक्षकों से पढ़ाने के अलावा भी सैकड़ो गैर विभागीय कार्य जबरन थोपे जा रहे हैं।

Read More »

सवारियों से भरी रोड वेज़ बस खंती में गिरी, कई घायल

फतेहपुर: रामकृष्ण अग्रवाल। गाजीपुर थानां क्षेत्र में एक रोड वेज़ बस जो फतेहपुर से सवारी भरकर बाँदा जनपद जा रही थी। जब वह शाह कस्बे के समीप ससुर खदेरी नदी के बड़े पुल पर पहुंची तभी सामने से आई एक वैन को बचाने के प्रयास में पुल से टकरा कर चार पल्टी खाते हुए खंती में जाकर पलट गई।
बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने रुक कर सवारियों को बाहर निकल कर एम्बुलेन्स व स्थानीय समाज सेवी को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स व समाज सेवीयो ने सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानां क्षेत्र के शाह कस्बे के समीप ससुर खदेरी नदी पर अचानक रोड वेज़ बस के सामने ओमनी वैन आ जाने पर उसको बचाने के प्रयास में रोड वेज़ बस ससुर खदेरी नदी के पुल से टकरा कर बस के पिछले पहिये निकल गए। जिससे बस खंती में जाकर चार पलटी खा गई। बस में सवार लगभग 20 से 25 सवारियाँ घायल हो गयीं। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स व समाज सेवी अशोक तपस्वी को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स व समाज सेवी अशोक तपस्वी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

Read More »

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हुई कान्हा की नगरी

मथुरा : श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा की नगरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास छाने लगा है। दूर दराज से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। बढती भीड़ का अहसास प्रशासन और मंदिर प्रबंधनों को भी है। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन मुस्तैद है। सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि सभागार में आगामी त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत की गईं यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, दर्शन आदि व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गई। श्रद्धालुओं व जनपद वासियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था, असुविधा का सामना न करना पड़े इसके सम्बन्ध में सुझावों का आदान प्रदान किया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथ मंदिर, निधिवन, राधा रमन, राधा दामोदर सहित विभिन्न मंदिरों एक सप्ताह तक भीड़ का बेहद दबाव रहने वाला है।

Read More »

अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

सिकंदराराऊ, हाथरस। बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ ने हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई को लेकर सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम वेद सिंह चौहान को सोंपा। मंगलवार को पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंका जाएगा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि हापुड़ की पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध की गई हो उत्पीड़नात्मक कार्रवाई का बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ विरोध करती है। प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है तथा प्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज की जा रही रिपोर्ट को अवलंबन निरस्त किया जाना चाहिए। हापुड़ की घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए। जिससे घटना में लिप्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारी विरुद्ध समुचित कार्रवाई हो सके। उन्होंने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन करते हुए कहा कि 4 सितंबर से 6 सितंबर तक समस्त अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।
मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का अविलंब स्थानांतरण किया जाए। दोषी पुलिसकर्मियों जिन्होंने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो ।

Read More »

सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर करना होगा काम-सांसद

फिरोजाबाद। सासंद डॉ चंद्रसैन जादौन की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। बैठक के दौरान जनपद में संचालित सभी 41 विकासपरक योजनाओं की प्रगति को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन व परियोजना निदेशक ने एक-एक कर सभी योजनाओंकी प्रगति व पिछली बैठक की अनुपालन आख्या को पढकर समिति के सदस्य, विधायक, एमएलसी प्रतिनिधि, ब्लॉक प्रमुख आदि जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने संचालित योजनाओं में और अधिक व्यापकता लाने व क्षेत्रीय जनता को अधिक लाभ पहुचाने के लिए अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये। बैठक के दौरान सासंद ने पिछली दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन आख्या को जाना।

Read More »

मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे ठाकुर जी की पोशाक

मथुरा : श्याम बिहारी भार्गव । कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में हिन्दू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल कायम है। मुस्लिम कारीगर कान्हा के साथ साथ अन्य हिंदू देवी देवताओं को धारण कराई जाने वाली पोशाक एवं मुकुट श्रृंगार को पूजा मानकर तैयार करते हैं। इस बार भी जन्माष्टमी निकट है, इसलिए कन्हैया की पोशाक बनाने में मुस्लिम कारीगर जुट हुए हैं। भगवान की पोशाक और मुकुट श्रृंगार तैयार के लिए यहां दर्जनों कारखाने चल रहे हैं। जहां करीब एक हजार से अधिक मुस्लिम कारीगर दिन रात मेहनत कर काम कर रहे हैं। इन दिनों कारीगर जन्माष्टमी के लिए पोशाक एवं मुकुट श्रृंगार तैयार करने में जुटे हुए हैं। पोशाक कारीगर अल्ताफ का कहना है कि ईश्वर अल्लाह सब एक हैं। इबादत का तरीका भले ही अलग अलग हो, लेकिन हम सब एक ही भगवान के बंदे हैं। वह ठाकुर जी की पोशाक बनाने को भी पूजा मानते हैं। उन्हें गर्व है, कि देश विदेश के मंदिरों समेत घर घर में विराजमान भगवान उनके हाथ की बनाई पोशाक धारण कर रहे हैं।

Read More »

संस्कार भारती आयोजित करेंगी श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर शाखा की एक बैठक गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की इर्ग। बैठक में 17 सितम्बर को श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता मनाने का निर्णय लिया गया।
संस्कार भारती महानगर शाखा के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर संस्था द्वारा श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितम्बर दिन रविवार को सांय चार बजे से सीबी गेस्ट हाउस में किया जायेगा। प्रतियोगिता को आकर्षण बनाने हेतु विकास बंसल, संजीव जैन विक्की, उमेश गुप्ता को संयोजक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गाे में आयोजित की जायेगी। प्रथम वर्ग में 3 से 6 वर्ष तक, द्वितीय वर्ग में 6 से 9 वर्ष तक एवं तृतीय वर्ग में 9 से 12 वर्ष तक बच्चे प्रतिभाग कर सकते है।

Read More »

विद्यार्थी विज्ञान मंथन की कार्यशाला डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी में हुई सम्पन्न

सिरसागंज, फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित होने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा की कार्यशाला डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं प्रबंधक देवशरण आर्य के संयोजन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसागंज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ सुखेंद्र यादव ने की।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन, वीवीएम के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस परीक्षा के पहले स्तर की परीक्षा 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को है। परीक्षा का तरीका ऑनलाइन है। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक 90 मिनट का होगा। छात्र केवल एक बार ही लॉग इन कर सकेंगे। इसके परिणाम की घोषणा 10 नवंबर 2023 को होगी।

Read More »

सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कॉलेज में डीएम ने बांटे टेबलेट

हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कॉलेज में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट, स्मार्टफोन कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर विधायिका सदर अंजुला माहौर एवं जिलाधिकारी अर्चना वर्मा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने मंच पर उपस्थित अतिथितियों का स्वागत माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
विधायिका सदर ने कार्यक्रम के दौरान 424 छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान करते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है। ऐसे में कई छात्र है जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट, स्मार्टफोन योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को निःशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टैबलेट से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

Read More »