Sunday, November 17, 2024
Breaking News

ऊंचाहार पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता । जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के बाबूगंज बाजार का है जहां पर दुस्साहसिक चोरों ने नकब लगाकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है । एक ही रात में तीन दुकानों से लाखों का माल चोरों ने पार कर दिया है । कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार स्थित एक मोबाइल शॉप की दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवार में सेंध लगाकर दुकान में रखे लाखों के मोबाइल सेट व उपकरण व नगदी चोरी कर ली है ।

Read More »

खाता धारक ने बैंक मैनेजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

एटीएम से नही निकले पैसे कट गये खाते से,शिकायत पर पहुंची बैंक तो निल हुआ अकाउंट
मैनेजर पर शिकायती पत्र पर तारीख बदलने का लगा आरोप,शिकायती पत्र डस्टबीन मे पड़ा मिला
पीड़ित परिजन शिकायती पत्र लेकर दर दर भटकने को हुये मजबूर
कानपुर दक्षिण।जूही परम पुरवा निवासी गोल्डी गुप्ता ने बताया की बीती दो तारीख को गोविन्द नगर के सी ब्लाक स्थित पीएनबी के एटीएम से कार्ड के जरिये वह अपने खाते से पैसे निकालने गई थी।पैसे निकालने का प्रोसेस पूरा होने पर पीड़िता के फोन मे पैसे कटने का मैसेज आ गया, पर एटीएम से पैसे नही निकले। जिसकी शिकायत करने पीड़िता संबंधित बैंक मे पहुंची।

Read More »

खरीदारी कर रही महिला का जेब कतरी महिलाओं ने काटा बैग

कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा थाना क्षेत्र मे स्थित चालीस दुकान मे आज दोपहर मीनाक्षी गुप्ता खरीदारी कर रही थी। मीनाक्षी ने दोनो महिलाओ पर आरोप लगाते हुये बताया की दोनो महिला जेबकतरी है। उन्होने मेरे बैग मे खरीदारी कर रखे गये सामान को चुराने के लिये पहले बैग को उपनी तरफ खिसकाया और मौका पाकर झोले को साईड से काट दिया। जिसके बाद उसमे रखे गये सामान को निकाल रही थी। मीनाक्षी को थोड़ा शक हुआ, तो नीचे रखे बैग को सुरक्षा की द्रष्टि से ऊपर रखने के लिये उठाया, तो झोला एक साईड से कटा हुआ था। साथ ही बगल मे बैठी महिला का हाथ अंदर घुसा हुआ था

Read More »

दो लापता बच्चों को चौबीस धंटे में पुलिस ने किया बरामद

कानपुर दक्षिण। किदवई नगर थानाक्षेत्र के जूही अम्बेडकर नगर से कल दोपहर दो बच्चे अंशू {7} पुत्र स्व रामप्रसाद व दीपांशु {12} पुत्र विकास घर के बाहर से खेलते खेलते कही दूर निकल गये। और वापसी का रास्ता भूल गये। काफी समय तक जब दोनो के परिजनो को बच्चे दिखाई नही दिये, तो परिजनों ने उनकी आस.पास खोजबीन शुरू की। जिसके बाद दोनो बच्चों के परिजन किदवई नगर थाने पहुंचे जहॉ उन्होने ने दोनो बच्चो काी गुमशुदगी दर्ज कराई।
24 घंटे से पहले पुलिस ने खोज निकाला बच्चों को
किदवईनगर थाने मे तैनात एसआई विजेंद्र सिंह व देवेन्द्र यादव की सर्तकता से दोनो बच्चों को चौबीस घंटे से पहले ही बर्रा थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक के एक पार्क से सकुशल बरामद कर लिया।

Read More »

साइकिल सवार की सड़क हादसे में मौत

फिरोजाबाद। टूंडला क्षेेत्र मंडी समिति के समीप साईकिल सवार को अज्ञात वाहन ने राैंद दिया। जिससे किशोर की मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। नगला सिंघी के गढ़ी भगवंत निवासी नरेन्द्र सिंह का पुत्र दलवीर सिंह साईकिल से कही जा रहा था।

Read More »

घर से गायब बालक का शव तालाब में मिला

फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र चुलावली में विगत कई दिन से लापता बालक का शव तालाब में मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। टूंडला क्षेत्र गांव चुलावली निवासी शैलेन्द्र का छः वर्षीय पुत्र नमन विगत तीन दिन पूर्व घर सेे अचानक गायब हो गया था। परिजनों काफी तलाशा की, उसके बाद थानें में बच्चे की गुमशुदी भी दर्ज करायी। बालक का शव घर के पास ही एक तालाब में तैरता दिखायी दिया।

Read More »

गर्म दूध से बच्ची झुलसी

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के नगला पानसहाय में गर्म दूध से बालक झुलस गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र नगला पानसहाय निवासी देवकिशोर की ढेड माह की पुत्री कु0 झलक अपने घर पर खेल रही थी। उसी दौरान गर्म दूध का पात्र गिरने से वह बुरी तहर से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहॉ उसका उपचार किया गया।

Read More »

कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

टूंडला। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक ब्रजेश कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्याय, जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, संभल से राजू यादव, प्रधानाचार्य रंगेश कुमार उपाध्याय, डा. सुनील पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर किया। की। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के मॉडलों, पोस्टरों का अवलोकन करने के साथ ही भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को श्रवण किया।

Read More »

टहलने गए व्यक्ति ने लगाया दो बाइक सवार अज्ञात लोगों पर फायर करने का आरोप

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी रोड की तरफ टहलने निकले एक व्यक्ति ने बाइक सवार दो अज्ञात लोगों पर उसे देख सीधा फायर करने का आरोप लगाया। फायर से बचते हुए उसने अपने गांव के प्रधान व ग्रामीणों को अवगत कराया, उसके बाद चौकी पुलिस को सूचना दी। बताते चलें थाना नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी सम्मी खान पुत्र सुल्तान खान आज सुबह करीबन सात बजे दौलतपुर से ककरउ कोठी की तरफ टहलने आ रहा था।

Read More »

शांति व भाईचारें के साथ त्यौहार मनाने की अपील

फिरोजाबाद। जिला मोहर्रम कमेटी की एक बैठक दरगाह हजरत इमाम उद्दीन शाह व फखरूद्दीन शाह पर हुई। जिसमें मोहर्रम कमेटी के संयोजक सूफी गुलाम समदानी एवं कार्यवाहक अध्यक्ष मोहसिन मियां ने कमेटी के पदाधिकारियों के संग शबे बारात की तैयारी को लेकर रायशुमारी की।

Read More »