Sunday, November 17, 2024
Breaking News

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक सम्पन्न

कानपुर। गुरूवार को बाकरगंज में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के तत्वावधान में सामाजिक संपर्क अभियान के अन्तर्गत एक अति अवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र कनौजिया व प्रदेश महामंत्री राम लखन रावत, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राहुल बच्चा सोनकर, क्षेत्रीय मंत्री मोहित सोनकर की उपस्थिति में संपन्न हुई। सभी पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष का पाथेय प्राप्त हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का जो सपना था वो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी ने उनका सपना पूरा करने का काम किया।

Read More »

पृथ्वी का भविष्य

हमारे पुराणों और ग्रंथों में पृथ्वी की उत्पत्ति से लेकर जो भी प्रलय हुए हैं उसके बारे में विस्तार से लिखा हुआ हैं। और सभी प्रलय के समय भगवान विष्णु ने आकर कुछ लोगों को बचाया और फिर पृथ्वी पर जन जीवन चलायमान हुआ। ऐसे प्रलयों के बाद भी उत्क्रांतिया हुई लोग नए नए अविष्कार करते गए और जीवन में सहूलियतों के साथ प्रगति भी होती गई। एक समय में आदमी को जीवनयापन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी लेकिन अब मशीनें आने से शारीरिक श्रम कम हो गया हैं लेकिन मानसिक व्यथाएं बढ़ती जा रही हैं।

Read More »

जिला पंचायत अध्यक्षा रंजना चौधरी द्वारा चलाया जा रहा भाजपा का सदस्यता अभियान

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। जिला पंचायत अध्यक्षा रंजना चौधरी ने रायबरेली जनपद के गांवों में जाकर भाजपा द्वारा शुरू किए गए सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।ग्राम सभा के पंचायत भवनों में कैंप लगाकर आयोजित की गई सदस्यता अभियान।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा रंजना चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में बाइक व स्कूटी की टक्कर,तीन घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर सवैया हसन गांव के निकट बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार छात्रा समेत तीन लोग घायल हो गये।सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।गुरुवार की दोपहर बाद असलहापुर गांव निवासी शिखा भारती 18 वर्ष पुत्र अशोक कुमार जो कि क्षेत्र के एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल में ग्यारहवीं की छात्रा है।स्कूल से घर वापस लौट रही थी तभी सवैया हसन गांव के निकट सामने से आ रही बाइक से स्कूटी की भिड़ंत हो गई।

Read More »

विधिक साक्षरता शिविर में बच्चों को दी गई उनके मौलिक अधिकार की जानकारी

फिरोजाबाद। जिला जज संजीव फौजदार एवं नोडल अधिकारी आजाद सिंह के निर्देशन में गुरूवार को बलवंत सिंह इंटर कॉलेज ग्राम जमालपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि मीनाक्षी सिन्हा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने छात्र एवं छात्राओं को उनके मौलिक अधिकार एवं कानून की जानकारी दी।

Read More »

बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से लोगों को डेंगू से बचाव के बताए उपाय

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा डेंगू रोग से बचाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से डेंगू के बचाव के उपाय बताए।जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मलेरिया, डेंगू, वायरल बुखार, पेचिस आदि संचारी रोगों के विषय में जागरूक किया। उन्होंने ने बताया कि संचारी रोग में वर्तमान समय में डेंगू बुखार अत्यधिक घातक है। डेंगू बुखार एक प्रकार का संचारी रोग है, जिसके मुख्य लक्षण अत्यधिक तीव्र बुखार आना, अत्यधिक शरीर एवं सिर दर्द होना है। यह बीमारी वयस्कों की तुलना में बच्चों में अधिक फैलती है।

Read More »

14 नवम्बर को बुलंदशहर में कांग्रेस को आयोजित होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

फिरोजाबाद। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिला कार्यालय घर संसार पर संपन्न हुई। बैठक में 14 नवम्बर को बुलंदशहर में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई।बैठक में प्रदेश महासचिव व प्रभारी अनिल यादव एवं प्रदेश सचिव प्रभारी आशुतोष ने बताया कि आगामी 14 नवंबर को बुलंदशहर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। जिसको उत्तर प्रदेश की प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगी। जिसमें जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी, महानगर कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, ग्राम पंचायत कमेटी, बाढ़ कमेटी एवं फ्रंटल संगठनों की सभी कमेटियों के लोग भाग लेंगे।

Read More »

गोपाष्टमी पर डीएम ने किया गायों का पूजन, खिलाया हरा चारा व गुड़

सादाबाद। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में गोपाष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ग्राम पंचायत कंजौली स्थित अस्थाई गौशाला में कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर, पूरे विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ गौ-पूजन किया तथा गायों को हरा चारा, गुड़ आदि सामिग्री खिलायी। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से वर्तमान में वहां पर रखे गए गोवंश तथा गोवंश के लिये चारा, पीने का पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

Read More »

गोपाष्टमी पर 6 शातिर गौकश गिरफ्तार; 2 जिन्दा गौवंश, कार व बाइक बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में जनपद की पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा 6 शातिर गौकशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध छुरा, गंडासा, बेहोश करने की दवा, सीरिंज, दो गौवंश जिंदा व होण्डा सिटी कार व मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के चेकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये गौकशी करने वाले 6 शातिर गोकशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 2 छुरा नाजायज, 1 गंडासा, 4 सीरिंज, 2 पैकेट प्लास्टिक पॉलिथीन में 15 सुई, 6 बेहोश करने की दवा, 5 बड़ी काली पॉलिथीन, 6 सफेद प्लास्टिक कट्टे, रस्सी के टुकडे, होण्डा सिटी कार, 2 बछडे जिन्दा व एक मोटर साईकिल बरामद की है ।गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोग अपने साथी तौफीक पुत्र रशीद खां निवासी अमीनिशा सिविल लाइन अलीगढ के कहने पर मिलकर आसपास के क्षेत्रों से अवारा व पालतू जानवरों को पकड़कर लाते हैं, जिसके बाद जानवरों को बेहोशी का इन्जेक्शन देकर सुनसान स्थान पर ले जाकर उन गौवंशो को काटकर उनका मांस कट्टे में भरकर अपने साथी तौफीक को दे देते हैं। जिसके उपरान्त तौफीक उनको एक रात्रि का 2 हजार रुपये दे देता है और तौफीक उपरोक्त इस मांस को ले जाकर गाड़ी में लाद कर कभी दिल्ली, हरियाणा आदि दूसरे प्रान्तों में ले जाकर बेचता है। बीती रात्रि को भी नगला सिंघी के नाले की पटरी से दो बछडों को पकड कर लाये थे, जो कार की डिग्गी में हैं। जिनको बेहोशी का इन्जेक्शन देकर सूनसान जगह में जाकर उन गौवंशों को काटने की फिराक मे थे, पर उसके पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया।गिरफ्तार गोकशों के विरुद्ध थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार आरोपी तौफीक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं और शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
गिरफ्तार किए गए गौकशों में अकील पुत्र शब्बीर निवासी अकबरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, हाल पता नगला पटवारी नाला थाना क्वार्सी अलीगढ, इरसाद पुत्र जमील, जुवैर पुत्र जाकिर हुसैन, शाहिद पुत्र नबाब निवासीगण मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ, नूरहसन पुत्र खुदावक्स निवासी लहरा, नहना उर्फ सतेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह निवासी सद्दा का नगला थाना सासनी बताए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा, एसआई ततवीर सिंह, किशुन सिंह यादव, है.का. अनिल कुमार, सिपाही सोनू सिंह, अंकुर कुमार, वीकेश कुमार शामिल थे।

Read More »

वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बातें करने पर 70 के काटे चालान

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में “यातायात माह” के तहत शहर के वाईपास हतीसा पुल, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी राकेश कुमार एवं अन्य यातायात कर्मियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान वाहन चालकों को बताया गया गया कि आये दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है।

Read More »