Sunday, September 22, 2024
Breaking News

प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों से किया जा रहा अवैध खनन

सत्येंद्र कुमारः हमीरपुर। बुंदेलखंड हमेशा से ही अवैध खनन के लिए चर्चा में रहा है इसको लेकर सीबीआई की रेड भी कई बार जनपद में पड़ चुकी है, लेकिन फिर भी दबंग मोरंग खदान माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला चिकासी थाना व तहसील राठ क्षेत्र के खण्ड संख्या-4 टोला खगारन का है जो कि मे. एम आर. गुप्ता एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड नाम से संचालित है। जिसमे खदान माफिया प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनो का प्रयोग कर धसान नदी में एन जी टी के व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की खुलेआम धज्जिया उड़ा रहे हैं। और नदी की जलधारा में भारी भरकम गड्ढे इसकी गवाही देने के लिए काफी हैं, तो इस तरह से खण्ड संख्या 4 धसान नदी में हैवी पोकलैंड मशीनें गरज रही है। जबकि एनजीटी के नियमो में बड़ी हैवी पोकलैण्ड मशीनों का प्रयोग खनन कार्य में नही कर सकते है। लेकिन यहा पर एनजीटी और न्यायालय के आदेशो को ताक पर रखकर खनन माफिया नदी की जलधारा में भी खनन करने से नहीं चूक रहे हैं।

Read More »

भगवन शिव ही है हनुमान जी: अरविंद भाई ओझा

बागपत। शिव मन्दिर फरीदनगर में चल रही हनुमत कथा में हनुमान जी के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। अंजनी मां के हुयो लाल भजन पर झूम झूम कर भक्तों ने जन्म की बधाईयाँ गाई।
कथा व्यास अरविन्द भाई ओझा ने हनुमत कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हनुमान जी भगवान शिव के अंश है इसलिए उनके जीवन में हमे शिव के समान सरलता, सहजता व सजगता ( क्रोध ) तीनों दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि जो सब में परमात्मा के दर्शन कर सेवा के कार्य करते हैं उनके यश को भगवान स्वयं बढ़ाते है। भगवान श्री राम अपनी जननी जन्मभूमि और अपने धाम के लोगों को बहुत प्यार करते है और हमें संदेश देते हैं कि हमें भी अपने गाँव को तीर्थ समझना चाहिए। अपने जीवन में भक्ति प्राप्त करना चाहते है तो हमे अपनी बुद्धि,बल,पद व परिवार के झूठे अभिमान को त्याग कर भगवान की शरण में आना चाहिए क्योंकि जहाँ जहाँ अभिमान होता है वहाँ भगवन नहीं आते। हनुमान जी भगवान और भक्त दोनों की सेवा करते हैं इसलिए भगवान श्री राम हनुमान जी को लक्ष्मण जी से दोगुना प्यार करते है। हनुमान जी ने भगवन श्री राम के नाम का निरंतर जाप कर अपने वश में कर लिया और प्रभु श्रीराम के चरणों की सेवा करते-करते हनुमान जी महाप्रभु हो गये।
हनुमान जी का जन्म संसार के मनुष्यों की बुराइयों को सुधारने के लिए हुआ और भगवान श्री राम का जन्म संसार के मनुष्यों को भवसागर से तारने के लिए हुआ है इसलिए हनुमान जी सुधारते है और श्री राम तारते है। जीवन को सुखद बनाने का साधन भक्ति ही है और भक्ति भगवान की शरणागती से प्राप्त होती है और शरणागती में आये व्यक्ति को भगवान अभय करते है।

Read More »

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त 10 पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत

रायबरेली। शुक्रवार को आयोजित परेड के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस कर्मियों के शारीरिक फिटनेस, व्यक्तित्व विकास, मानसिक सुदृढ़ता, उच्चस्तरीय अनुशासन, कर्तव्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी में सापेक्षिक व उत्तर वृद्धि हेतु बल्वा ड्रिल, वैपन ड्रिल, स्क्वाड ड्रिल, यातायात नियन्त्रण ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें थाना, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, डायल-112, यातायात शाखा, अग्निशमन शाखा के कुल 160 पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में टोलीवार 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 10 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Read More »

विद्या भवन का पुरातन छात्र एअर इंडिया में बना पायलट

खेकड़ा/ बागपत। खेकड़ा के विद्या भवन पब्लिक स्कूल के पुरातन छात्र प्रभात शर्मा का चयन एअर इंडिया में पायलट के पद पर हुआ हैं। उनके चयन की सूचना जैसे ही स्कूल में पहुंचीं पूरे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र – छात्राओं और शिक्षकों ने एक – दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया।
छात्रों ने तो ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। प्रभात शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन व उनके आशीर्वाद को दिया है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने बताया कि छात्र प्रभात शर्मा शुरू से ही होनहार विद्यार्थियों में शुमार रहा है। उसने बारहवीं कक्षा भी 90 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण की थी। उसका एकमात्र सपना एअर इंडिया में पायलट बनना ही था जो आज पूरा हो गया है। वरिष्ठ शिक्षक धर्मपाल शर्मा ने प्रभात शर्मा के पायलट बनने को स्कूल के लिए खुशियों की हैट्रिक बताया। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष स्कूल की छात्रा निहारिका झा ने 99 प्रतिशत अंक लेकर सीबीएसई की दसवीं कक्षा में जिला टॉप किया था तथा गत माह स्कूल का एक छात्र प्रवीण धामा हिमाचल प्रदेश में एसडीएम बना है। प्रभात शर्मा का पायलट बनना स्कूल के लिए तीसरा खुशी का समाचार है।

Read More »

उर्वरक आपूर्ति न होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

बागपत, जन सामना संवाददाता। जनपद के बिनौली कृषक सेवा सहकारी समिति पर खाद उर्वरकों की कमी के चलते शुक्रवार को क्षेत्र के कई गांवों के किसानों ने प्रदर्शन कर रोष जताया।
कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली पर पिछले एक पखवाड़े से डीएपी उर्वरक नही है। जबकि एनपीके तो छह माह से अधिक समय से यहां आया ही नही है। किसान प्रतिदिन समिति पर आते हैं, लेकिन समिति कर्मियों द्वारा स्टॉक नहीं होने की जानकारी देकर वापस भेज दिया जाता है। क्षेत्र के सिरसली, शेखपुरा, दादरी, दरकावदा, फ़जलपुर, रंछाड़, तेड़ा, गल्हैता, बिनौली आदि जगहों के किसान नारेबाजी करते समिति परिसर पहुंचे। जहां किसानों ने काफी देर तक हंगामा करते हुए जोरदार प्रदर्शन कर कड़ा रोष प्रकट किया। इस दौरान रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि प्रदेश सरकार के किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने के दावे खोखले साबित हुए हैं।

Read More »

राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के स्थापना दिवस पर उमड़ा पत्रकारों का हुजूम

⇒राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के छठवें स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
⇒सिराथू में कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा ने किया उद्घाटन
लखनऊ/कौशाम्बी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर साथ ही शीर्ष पत्रकार संगठनों में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के 6वें स्थापना दिवस को पत्रकारों ने बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें राज्य मुख्यालय के पत्रकारों के साथ ही विभिन्न जनपदों के पत्रकारों ने सहभागिता निभाई है।
बताते चलें कि भारतीय प्रेस दिवस के अवसर पर जनपद कौशाम्बी के नगर पंचायत सिराथू में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले राष्ट्रीय प्रेस दिवस के साथ ही राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एवं राष्ट्रीय मीडिया महासंघ का 6वां स्थापना दिवस भी बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक युवा पत्रकार एवं समाजसेवी तथा राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला कौशाम्बी संयोजक अजय मौर्य तथा फतेहपुर जिला के संयोजक पत्रकार शिव कुमार मौर्य रहे एवं कुशल निर्देशन राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी व आभार कर्ता राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कौशाम्बी इकाई की युवा, तेज तर्रार, जुझारू, कर्मठशील जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव व अन्य सहयोगी संगठन राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के कौशांबी जिलाध्यक्ष राजेश कुमार साहू रहें।

Read More »

अधिकार यात्रा निकालेंगे व्यापारी

कानपुर। राज्यवार कृषि कानूनों को लागू करने व इनमे संशोधन के तहत मंडियों के अंदर 0.25 प्रतिशत मंडी शुल्क लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 10 लाख पत्रकों को भेजने के महाहस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन किया। आयोजन में 1300 व्यापारियों ने पत्रकों पर हस्ताक्षर किए। बताया गया कि इसी मुद्दे को लेकर 20 नवंबर को गांधी प्रतिमा घंटाघर कानपुर से लखनऊ तक अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश व वरिष्ठ महामंत्री व उप्र खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने व महेश सोनी और युवा वरिष्ठ महामंत्री व कलक्टरगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व में राज्यवार कृषि कानूनों को लागू करने व इनमे संशोधन के तहत मंडियों के अंदर 0.25 प्रतिशत मंडी शुल्क लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 10 लाख पत्रकों को भेजने के महा हस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया।
इस आयोजन में 1300 व्यापारियों ने पत्रकों पर हस्ताक्षर किए। उत्तरप्रदेश से 10 लाख पत्रकों को प्रधानमंत्री को भेजने को लेकर महाहस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन में बाजारों में भी जाकर व्यापारियों द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित 1300 पत्रक हस्ताक्षर करवाए गए।

Read More »

एचपीसीएल ने ‘‘पानी’’ की बोतल को किया लांच

कानपुर। एच पी सी एल क्लब द्वारा रिटेल मार्किट में पहला कदम रखा गया। क्लब ने नामचीन पानी कंपनियों को टक्कर देने के लिए‘‘पानी’’ नाम से वाटर बोतल लांच की गई। लांचनिंग में एच पी सी एल क्लब के ई डी रिटेल संदीप माहेश्वरी, ज़ोन के जनरल मैंनेजर संजय मल्होत्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। संदीप माहेश्वरी ने हमीरपुर रोड स्थित नारायण ऑटोमोबाइल्स में ‘‘पानी’’ की वाटर बोतल का उद्घाटन किया। इस मौके पर संदीप माहेश्वरी ने कहा एच पी सी एल क्लब के पानी को डबल फ़िल्टर कर बनाया गया है जिससे इसका स्वाद बाकी नामचीन कंपनियों की तुलना में थोड़ा प्राकृतिक व मीठा है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश में पहली लॉन्चिंग कानपुर में की गई हैं।

Read More »

भागवत सुनकर होता है कर्तव्य का बोधः चन्द्रदास

कानपुर। बिधनू कठेरुआ स्थित पंचमुखी हनुमंत धाम में श्रीमद्भागवत कथा का तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने भक्ति की गंगा में डुबकी लगाई। इस मौके पर, मनुष्यों का क्या कर्तव्य है इसका बोध भागवत सुनकर ही होता है। विडंबना ये है कि मृत्यु निश्चित होने के बाद भी हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं। निस्काम भाव से प्रभु का स्मरण करने वाले लोग अपना जन्म और मरण दोनों सुधार लेते हैं। यह बात बिधनू कठेरुआ स्थित पंचमुखी हनुमंत धाम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक मलूकपीठाधीश्वर राजेन्द्र दास देवाचार्य महाराज के शिष्य चन्द्रेश महाराज उर्फ चन्द्रदास ने कही। उन्होंने कहा कि प्रभु जब अवतार लेते हैं तो माया के साथ आते हैं। साधारण मनुष्य माया को शाश्वत मान लेता है और अपने शरीर को प्रधान मान लेता है। जबकि शरीर नश्वर है। उन्होंने कहा कि भागवत सिखाती है कि कर्म ऐसा करो जो निस्काम हो वहीं सच्ची भक्ति है। उन्होंने बताया किसी भी स्थान पर जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे हैं, वहां आपके माता पिता और गुरु का अपमान न हो।

Read More »

किट्टी पार्टी का किया भव्य आयोजन

कानपुर। ड्रीमगर्ल्स द्वारा पोकर्स एंड जोकर्स थीम पर धमाकेदार किट्टी पार्टी का आयोजन एमवीआर ग्रैंड में संपन्न हुआ। इस मौके पर सभी मेंबर्स ने नए नए कैसिनो गेम्स का आनंद उठाया। संस्थापक डिंपल अग्रवाल, सुखविंदर कौर और रश्मि जैन समय समय पर ऐसे ही नए नए थीम का आयोजन कर किट्टी को बेहद यादगार बनाती हैं। महिला सशक्ति करण पर इस माह केयर एंड क्योर की संस्थापक ने महिलाओं को त्वचा की देखभाल के तरीके बताए। अध्यक्ष आंचल सिंह ने हस्त निर्मित उत्पादों का वितरण किया।

Read More »