Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्या भवन का पुरातन छात्र एअर इंडिया में बना पायलट

विद्या भवन का पुरातन छात्र एअर इंडिया में बना पायलट

खेकड़ा/ बागपत। खेकड़ा के विद्या भवन पब्लिक स्कूल के पुरातन छात्र प्रभात शर्मा का चयन एअर इंडिया में पायलट के पद पर हुआ हैं। उनके चयन की सूचना जैसे ही स्कूल में पहुंचीं पूरे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र – छात्राओं और शिक्षकों ने एक – दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया।
छात्रों ने तो ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। प्रभात शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन व उनके आशीर्वाद को दिया है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने बताया कि छात्र प्रभात शर्मा शुरू से ही होनहार विद्यार्थियों में शुमार रहा है। उसने बारहवीं कक्षा भी 90 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण की थी। उसका एकमात्र सपना एअर इंडिया में पायलट बनना ही था जो आज पूरा हो गया है। वरिष्ठ शिक्षक धर्मपाल शर्मा ने प्रभात शर्मा के पायलट बनने को स्कूल के लिए खुशियों की हैट्रिक बताया। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष स्कूल की छात्रा निहारिका झा ने 99 प्रतिशत अंक लेकर सीबीएसई की दसवीं कक्षा में जिला टॉप किया था तथा गत माह स्कूल का एक छात्र प्रवीण धामा हिमाचल प्रदेश में एसडीएम बना है। प्रभात शर्मा का पायलट बनना स्कूल के लिए तीसरा खुशी का समाचार है। स्कूल के प्रबंधक विपिन शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही स्कूल में एक समारोह का आयोजन करके प्रभात शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।