⇒तरन तारन पंजाब से युवक को लेने पहुंचे परिजन
मथुरा। करीब तीन माह पूर्व घर से अचानक गायब हुआ युवक कोकिलावन स्थित अपना घर आश्रम में मिला। परिजन उसे कुशल पाकर बेहद खुश हुये। आश्रम प्रबंधन ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर घर भेज दिया। अपना घर आश्रम कोकिलावन को करीब तीन माह पूर्व एक युवक बेहद ही खराब हालत मिला। जिसके बाद उन्होंने उसे उपचार दिया। स्वस्थ होने पर युवक ने अपना नाम अमरजीत सिंह अमृतसर पंजाब बताया। जिसके आधार पर अपना घर आश्रम प्रबंधन ने उक्त थाना क्षेत्र की पुलिस से संपर्क कर युवक के बारे में बताया।
स्वयं सहायता समूह ने वितरित किया खराब पोषण आहार
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह को गर्भवती महिला व पांच साल तक के बच्चों को पोषण आहार वितरण कराया जा रहा है। शेरगढ़ थाना के गांव विशंभरा में सरकार के द्वारा जच्चा और बच्चा के लिए चलाई जा रही पोषण आहार योजना के तहत गर्भवती महिला व पांच साल तक के बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए स्वयं सहायता समूह से पोषण आहार वितरण करा रही हैं। जच्चा और बच्चा कैसे स्वस्थ रहेंगे जब वही पोषण आहार सड़ा व कीड़े से युक्त हो। आज ऐसा ही मामला विशंभरा में राधारानी स्वयं सहायता समूह के द्वारा लाभार्थी बच्चे व जच्चा को ऐसा ही पोषण आहार दिया गया।
Read More »बागपत में विद्युत तार की चपेट में आकर किसान की मृत्यु, जिलाधिकारी ने दिए मृतक की पत्नी को 5 लाख की धनराशि देने के निर्देश
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में टूटकर जमीन पर पड़े विद्युत तार की चपेट में आकर एक वृद्ध किसान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी ने घटना में ऊर्जा निगम अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए मृतक की पत्नी को मदद स्वरूप दस दिन के भीतर 5 लाख रुपये की धनराशि देने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद की बागपत तहसील के शाहजहांपुर तितरौदा उर्फ नवादा निवासी प्रताप (60) पुत्र महावीर की बुधवार को उस समय विद्युत तार की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई। वह खेत मे चारा लेने जा रहा रहा था।
Read More »वीर सपूतों को नमन करने हेतु ’मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का जनपद में 09 से 15 अगस्त तक होगा भव्य आयोजनः जिलाधिकारी
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ (मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन) कार्यक्रम का आयोजन देश के विभिन्न भागां में धूम-धाम से आयोजित किया जाऐगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जन प्रतिनिधियों एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा पिछले 15 अगस्त के अवसर पर भारत सरकार ने ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान चलाया था। इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
Read More »वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी का शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत
⇒शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लेखाधिकारी गंभीर
⇒शिक्षक न हो परेशान समय से मिलेगा वेतनमान
कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान में अब किसी भी प्रकार की देरी हेराफेरी या किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं कार्मिकों को समय से वेतन, चयन वेतनमान, पदोन्नत वेतनमान आदि का लाभ मिलेगा। इस बाबत वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों के द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा आशुतोष त्रिपाठी का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया पूर्व लेखा अधिकारी शिवा त्रिपाठी के कार्यकाल में जनपद कानपुर देहात के शिक्षकों को माह के प्रथम दिवस में ही वेतन प्राप्त होता रहा था।
दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाई रिपोर्ट
मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र मकरंदपुर बंथा निवासी सुधांशु पुत्र जगदीश वर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके खेतों में लगी धान को पड़ोसी गांव में रहने वाले फारूक पुत्र अज्ञात ने चरा कर बर्बाद कर दी है। उलाहना देने पर फारूक अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगा, मना करने पर लाठी डंडों व लात घूंसो से मारा पीटा। जिससे उसके सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष के खखरा निवासी मो फारूक पुत्र नसीर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई मो शहफली बकरी चराने गया था।
Read More »पिटुरा और फतुआपुर छुइया नाला पुल निर्माण होने पर ग्रामीणों मे खुशी की लहर
रसूलाबाद, कानपुर देहात। आजादी के 75 वर्ष बाद भी कई ऐसे गाँव हैं जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। भाजपा सरकार लगातार ऐसे गांवों तक पहुंच रही है जहां कभी विकास की किरण नहीं पहुंची। यह बात रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूनम संखवार ने नवनिर्मित पुल का लोकार्पण करते हुए कही। बुधवार को रसूलाबाद क्षेत्र की विधायक पूनम संखवार ने पिटुरा और फतुआपुर गांव के बीच छुइया नाला पुल का विधि विधान से लोकार्पण किया।
Read More »गंगा नदी में नहाते समय डूबे युवक का दो दिन बाद उतराता मिला शव
खागा, फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इकौना गंगा घाट पर दो दिन पूर्व गंगा नदी नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने उतराता हुआ शव देखकर पुलिस को सूचित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत इकौना गढ़ मजरे रसूलपुर गांव निवासी राम किशोर का 26 वर्षीय पुत्र राम हित की गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 31 जुलाई 2023 को इकौरा गढ़ गंगा घाट पर स्नान करने गये हुए थे।
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत
खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र की मझिलगांव चौकी अन्तर्गत कटोघन गांव में बीती रात एक किसान रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगो चौकी अंतर्गत कटोघन गांव निवासी स्वर्गीय चन्दी सिंह का 55 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 1 अगस्त 2023 को शाम के समय रेलवे लाइन के उस पार खेत देखने जा रहे थे।
Read More »भारी बारिश से बाढ़ का पानी नदी में आने से दर्जनों गाँवो का सम्पर्क टूटा
खागा, फतेहपुर। क्षेत्र में हुई बारिश से एक बार फिर कोट मार्ग पूरी तरह बाधित है। क्षेत्र के दर्जनों गाँव का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया। जिससे स्कूली बच्चों व राहगीरों का नव निर्मित रपटा पुल से निकलना दूभर हो रहा है। क्षेत्र के दरियापुर गाँव समीप ससुर खदेरी नदी दो के क्षतिग्रस्त रपटा पुल के ऊपर बारिश का पानी आ जाने से स्कूली बच्चे समेत क्षेत्रीय राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहें है। दरियापुर गाँव के समीप ससुर खदेरी नदी के ऊपर बन रहे पक्का पुल की वजह से लगभग दो दर्जन गाँवो के लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था ठेकेदार द्वारा पुराने रपटा पुल को तोड़कर नया पुल निर्माण शुरू किया है। वर्षा के दृष्टिगत रखते हुए संस्था कर्मियों ने वैकल्पिक व मजबूत रास्ता नहीं बनाया।
Read More »