Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ किसान की मौत

खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र की मझिलगांव चौकी अन्तर्गत कटोघन गांव में बीती रात एक किसान रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझिलगो चौकी अंतर्गत कटोघन गांव निवासी स्वर्गीय चन्दी सिंह का 55 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 1 अगस्त 2023 को शाम के समय रेलवे लाइन के उस पार खेत देखने जा रहे थे। तभी रेलवे लाइन पार करते ही अचानक ट्रेन आ जाने के कारण उसी की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। वही मृतक के भतीजे बबलू ने बताया कि चाचा के खेत रेलवे लाइन के उस पार है खेत जा रहे थे। रेलवे लाइन पार कर रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई जिससे चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गयी। रात भर वही पड़े रहे सुबह शौच क्रिया के लिए गांव के लोग गये। तभी जानकारी हुई। वहीं पुलिस ने बताया कि परिजनों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया।