Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सीडीओ ने कृषक अध्ययन भ्रमण बस का हरी झंडी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन (आत्मा) योजनान्तर्गत अन्तर्राज्यीय कृषक अध्ययन भ्रमण दिनांक 04 फरवरी से 6 फरवरी 2019 तक बस का मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय ने कलेक्ट्रेट प्रागढ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कृषक अध्ययन भ्रमण बस जनपद कानपुर देहात से अजमेर, जयपुर, भरतपुर आदि जगहों पर भ्रमण करेंगी। उन्होंने सभी कृषकों से कहा कि अच्छी तरह से खेती के बारे में जानकारी लेकर पूरी तरह से कृषि उत्पादकता को बढ़ायें तथा अपनी आय को भी करें दोगुना। इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव आदि अधिकारी व कृषक आदि उपस्थित रहे।

Read More »

पेंशन आवेदन पत्रों से सम्बन्धित समस्त अभिलेख लेकर हो उपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशो के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला पेंशन/दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृति हेतु विधानसभावार समस्त विकास खण्डों एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों में दिनांक 24, 28 एवं 29 जनवरी 2019 को कैम्पों का आयोजन किया जा रहा था।
उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने समस्त पात्र जनों अपील की है कि दिनांक 5 फरवरी 2019 तक आयोजित कैम्पों में पेंशन आवेदन पत्रों से सम्बन्धित समस्त अभिलेख लेकर उपस्थित होना सुनिश्ति करें। जिससे समस्त पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जा सके।

Read More »

परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह से रहेंगे प्रतिबंधित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होने जा रही जोकि कड़े प्रबन्धों, सख्ती व सुचिता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी होगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कुल 82 परीक्षा केन्द्रों को 11 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है। वहीं 11 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा 14 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हांकित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई तथा ऐसे सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। इाईस्कूल में कुल 29057 छात्र-छात्रायें व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26547 छात्र-छात्रायें तथा कुल 55604 छात्र-छात्रायें परीक्षा में भाग लेगे। परीक्षा प्रथम पाली प्राः 8 बजे से 11ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली सायं 2 बजे से 5ः15 बजे तक होगी।

Read More »

साक्षात्कार/चयन प्रकिया 06 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष- 2018-19 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार स्रजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण क्षेत्र हेतु उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आवेदनकर्ताओं द्वारा ऋण आवेदन पत्र आनलाइन किये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने अपील की है कि सभी लाभार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रो के साथ साक्षात्कार/चयन दिनाॅक- 06 फरवरी 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे स्थान- ’जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र’ रनियां का0 दे0 में किया जायेगा। आवेदनकर्ता उक्त दिनाॅक को समय से उपस्थिति होने का कष्ट करें अनुपस्थित होने पर उनके आवेदन पत्र को निरस्त माना जायेगा।

Read More »

बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए जनपद में धारा 144 लागू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा 7 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट की परीक्षायें वर्ष 2019, को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें जाने तथा जनपद में समूचित सुरक्षा व शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु धारा 144 को लागू कर दिया गया है। जो बीती 2 फरवरी से प्रभावी होकर 8 मार्च तक प्रभावी रहेंगी।यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने देते हुए बताया कि परीक्षा को देखते हुए कोई भी व्यक्ति/व्यक्तियों का समूह परीक्षा केन्द्र के आसपास 200 मीटर परिधि के अन्दर किसी भी दशा में ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग करेंगा ना ही परीक्षा केन्द्रों से 200 मीटर परिधि के अन्दर बिना संबंधित एसडीएम की अनुमति से प्रवेश नही करेंगा। परीक्षार्थियों एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों पर प्रवेश का प्रतिबन्ध लागू नही होगा। व्यक्ति या परिक्षार्थी किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र आदि लेकर परीक्षा स्थल पर लेकर प्रवेश नही करेंगा और न ही परीक्षा केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्र नही करेंगा।

Read More »

जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 5 फरवरी को डेरापुर में होगी आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गंभीरता के साथ लेने के आदेश दिये गये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पूर्ण समाधान का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित किये जाये। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा क्रमानुसार प्रत्येक तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी जिसमें अतिरिक्त अन्य तहसीलों में जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निर्धारित रोस्टर के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी द्वारा नामित किसी अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। शेष तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जायेगी। यदि उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले दिन आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

प्रतियोगिताओं का आयोजन 5 व 6 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने बताया कि जिला खेल कार्यालय माती द्वारा खेलो इण्डिया खेलो खूब बढ़ो शीर्षक के अन्तर्गत जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका जूडो खेल की बाक्सिंग के बाल वर्ग के प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 5 व 6 फरवरी को स्थानीय स्र्पोट्स स्टेडियम माती में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में खिलाडियों को आर्कषक पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इच्छुक खिलाडियों को सब जूनियर (अण्डर 18 वर्ष) तक खिलाडियों को प्रातः 930 पर स्टेडियम पहुंचने का कष्ट करें तथा सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से अपील है कि वह अपनी टीम के साथ में एक टीम मैनेजर अवश्य भेजे। विस्तृत जानकारी के लिए क्रीडा अधिकारी से सम्पर्क स्थपित करे।

Read More »

लघु कथा संग्रह ‘रेखाचित्र’ का विमोचन एवम कवि सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। डी आर डी ओ मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी डॉ जे पी सिंह एवम उनकी धर्म पत्नी श्रीमति कल्पना सिंह के संयोजन में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन कल दोपहर रविवार उनके निवास स्थान लांसर रोड़, तिमारपुर में आयोजित किया गया। इस सुअवसर पर उनके ससुर स्व आर पी सिंह द्वारा रचित लघु कथा संग्रह ‘रेखाचित्र’ का विमोचन भी डी आर डी ओ के वरिष्ठ अधिकारियों एवम कवियों के कर कमलों दवारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डी.आर.डी. ओ लेब के मुख्याधिकारी आर बी श्रीवास्तव (निर्देशक लाइफ साइंस) रहे।
कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने वाले कवियों में डा.चेतन आनंद,वरिष्ठ ( कवि/गज़लकार,) डा.इन्द्रजीत सुकुमार,वरिष्ठ( गीतकार,) जगदीश मीणा,(कवि/गीतकार)
ममता लड़ीवाल (कवियित्रि/शाइरा), संजय कुमार गिरि(कवि/गज़लकार) सर्जन शीतल(कवि/गीतकार), डा.मनोज कामदेव,दोहाकार सभी कवियों ने अपना शानदार काव्य पाठ किया।
सरस्वती वंदना की वरिष्ठ गीतकार डॉ इंद्रजीत सुकुमार ने और मंच का शानदार संचालन किया डॉ मनोज कामदेव ने।

Read More »

अबकी बार किसकी सरकार

2019 के आम चुनाव का बिगुल बस बजने ही वाला है| सभी महारथी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए है| राजग को सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए विपक्षी दल सारे बैर भाव भुलाकर गले मिल रहे हैं| सारी कवायद ठीक वैसी ही हो रही है जैसी सन 1989 में हुई थी| तब भाजपा समेत सभी विपक्षी दल कांग्रेस के विरुद्ध लामबंद हुए थे| बीते पच्चीस साल से नदी के दो पाट की तरह अडिग दिखने वाले एक दूसरे के धुर विरोधी मायावती और मुलायम सिंह एकता के सूत्र में बंध चुके हैं| प्रियंका गांधी के सक्रिय हो जाने के बाद कांग्रेस अब एकला चलो की नीति पर विचार कर रही है| अन्ना हज़ारे के भ्रष्टाचार विरोधी आन्दोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी भी सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है| उधर सत्ता में पुनः वापसी के लिए राजग ने तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें नोट दूँगा की तर्ज पर जनता के लिए देश का खजाना खोल दिया है| अब निर्णय देश की जनता को करना है कि वह दिल्ली की गद्दी किसे सौंपती है| हालाकि चुनाव तक देश की राजनीतिक तश्वीर में अभी कितने और रंग भरे जाएंगे इसका अंदाजा किसी को भी नहीं है|

Read More »

गणित का महासंग्राम प्रतियोगिता से चयनित 350 बच्चों ने दी आज परीक्षा

फिरोजाबाद। आदर्श विकास संस्थान द्वारा आयोजित मण्डलस्तरीय गणित का महासंग्राम प्रतियोगिता का आयोजन आगरा मण्डल के पांच जनपदों में क्रमशः आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी एवं इटावा जनपद में अक्टूबर से दिसम्बर माह में सम्पन्न हुआ था जिसमें मुख्य परीक्षा हेतु सभी जनपदों से कक्षा छह से 12 के टाॅप टेन कुल 70-70 विद्यार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिये किया गया था। कुल 350 विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा आज दोपहर सुहागनगर स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में संपन्न हुयी। जिसमें विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र एवं स्कूल का आईकार्ड लाने के बाद प्रवेश दिया गया। आदर्श विकास संस्थान के प्रदेश महासचिव राजेश दुबे ने व्यवस्थाओं पर पूरी नजर रखी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जो छात्र उत्तीर्ण होंगे वे लैपटाॅप व छात्रवृत्ति के हकदार होंगे। वहीं एग्जाम की तैयारियों को लेकर भी बच्चों को परिपक्व किया जायेगा। वहीं प्रो. राजेंद्र सिंह स्कूल के प्रबंधक आरपी सिंह यादव ने कहा कि बच्चों के मन से डर निकालने को यह अच्छा प्रयास है। वहीं परीक्षा के बाद स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने बच्चों को अपने अभिभावकों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। ब्रांड एम्बेसडर मयंक भटनागर ने आदर्श विकास संस्थान द्वारा गणित को लेकर किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और बताया कि हमारा उद्देश्य बस यही है कि सभी मतदान के प्रति जागरूक हों और मतदान का प्रतिशत बढ़े। संस्था के राजेश दुबे ने सभी का आभार प्रकट किया।

Read More »