Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लघु कथा संग्रह ‘रेखाचित्र’ का विमोचन एवम कवि सम्मेलन का आयोजन

लघु कथा संग्रह ‘रेखाचित्र’ का विमोचन एवम कवि सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। डी आर डी ओ मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी डॉ जे पी सिंह एवम उनकी धर्म पत्नी श्रीमति कल्पना सिंह के संयोजन में शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन कल दोपहर रविवार उनके निवास स्थान लांसर रोड़, तिमारपुर में आयोजित किया गया। इस सुअवसर पर उनके ससुर स्व आर पी सिंह द्वारा रचित लघु कथा संग्रह ‘रेखाचित्र’ का विमोचन भी डी आर डी ओ के वरिष्ठ अधिकारियों एवम कवियों के कर कमलों दवारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डी.आर.डी. ओ लेब के मुख्याधिकारी आर बी श्रीवास्तव (निर्देशक लाइफ साइंस) रहे।
कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने वाले कवियों में डा.चेतन आनंद,वरिष्ठ ( कवि/गज़लकार,) डा.इन्द्रजीत सुकुमार,वरिष्ठ( गीतकार,) जगदीश मीणा,(कवि/गीतकार)
ममता लड़ीवाल (कवियित्रि/शाइरा), संजय कुमार गिरि(कवि/गज़लकार) सर्जन शीतल(कवि/गीतकार), डा.मनोज कामदेव,दोहाकार सभी कवियों ने अपना शानदार काव्य पाठ किया।
सरस्वती वंदना की वरिष्ठ गीतकार डॉ इंद्रजीत सुकुमार ने और मंच का शानदार संचालन किया डॉ मनोज कामदेव ने।