कानपुर देहात। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कल 05 अगस्त को जनपद में कार्डधारकों को निःशुल्क राशन राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बैग में उन्हे दिया जायेगा। वितरण का कार्यक्रम सभी राशन की दुकानो पर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जायेगा। इस आयोजन को भव्य रुप दिए जाने सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। प्रत्येक दुकान हेतु नोडल अधिकारी इस निर्देश के साथ नामित किए गए है कि इस आयोजन का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेगें।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि प्रत्येक राशन के दुकानों पर कम से कम 100 लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में राशन अवश्य ही दिए जाये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड क्षेत्र को सेक्टर के रुप में निर्धारित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, इसके अलावे उप जिलाधिकारी गण जोनल मजिस्ट्रेट होगें, जो भ्रमणशील रह कर उसका अनुश्रवण करते रहेगें। वितरण के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करना होगा।
फिसलकर सीढ़ियों से गिरे युवक की मौत
हमीरपुर| युवक को सीढ़ियों से फिसल कर गिर जाने से परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया कानपुर ले जाते समय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Read More »जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस
राठ, हमीरपुर| भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के सदस्यों द्वारा आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ रामलीला मैदान राठ में मनाया गया इस अवसर पर कस्बे की रामलीला मैदान में सैकड़ों लोगों को जड़ी बूटियों की विशेषता बताते हुए निशुल्क जड़ी-बूटी का वितरण किया भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी शिव प्रकाश गुप्ता दाऊ ने बताया कि गिलोय तुलसी एलोवेरा आदि औषधि पौधे लगाने से वातावरण शुद्ध होता है अतः हम सभी को अपने घरों में गिलोय तुलसी एलोवेरा जरूर लगाना चाहिए इस अवसर पर दुलीचंद नामदेव मूलचंद सैनी स्वामी प्रसाद तिवारी घनश्याम दास साहू सुधीर गुप्ता पतंजलि सेल्समैन देवेंद्र राजपूत आदेश साहू योगी जलेंद्र अजय रमेश राजकुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जड़ी बूटियों का वितरण करवाया।
Read More »सपाईयों ने बैठक कर बनाई सायकिल यात्रा की रणनीति
हमीरपुर|समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर दिनांक 5 अगस्त को होने वाली साइकिल रैली के संबंध में पार्टी जिलाध्यक्ष राज बहादुर पाल जी के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें पार्टी जिला अध्यक्ष राज बहादुर पाल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल की साइकिल रैली में सभी कार्यकर्ता अधिक से अधिक साइकिल लेकर के हमीरपुर नगर में नवनिर्मित सपा पार्टी कार्यालय वी मार्ट हमीरपुर में एकत्रित होना है।
Read More »आधा दर्जन लोगों ने आटो चालक के साथ की मारपीट
राठ, हमीरपुर । जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के अमगाँव मोड़ के पास देर रात में आधा दर्जन युवकों ने ऑटो से राठ आ रहे युवक के साथ जमकर मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंचे घायल युवक के परिजनों ने उसे इलाज हेतु राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।
Read More »कस्बे में सक्रिय हुआ बाईकर्स गैंग,अध्यापक का मोबाईल छीना
मौदहा हमीरपुर। कस्बा के मोहल्ला हुसैनिया निवासी एक अध्यापक का मोबाइल बाइक सवार युवक छुड़ाकर भाग गए, जब तक अध्यापक कुछ समझ पाता तब तक उक्त युवक नदारत हो गए। अध्यापक ने कोतवाली मौदहा में तहरीर दे, कार्यवाही की मांग की है।
Read More »जीवन पर भारी आस्था, सोमवारी अमावस पर दस लाख लोंगों के पहुंचने की सम्भावना
मौदहा ,हमीरपुर। सावन के तीसरे सोमवार को पड़ रही अमावस में कामता नाथ के दर्शन के लिए अभी से श्रद्धालुओं का चित्रकूट जाने का सिलसिला शुरू हो गया है और इसबार प्रशासनिक रोक के बाद भी लगभग दस लाख लोंगों के चित्रकूट पहुंचने की सम्भावना है।जहां देश इस समय कोरोना से उबर भी नहीं पाया है और बाढ़ का दंश झेल रहा है और लोंगों को भीड़ इकटठा नही करने के लिए जागरूक किया जा रहा है इतना ही नहीं चित्रकूट में बाढ़ की भयावहता के कारण अधिकांश मंदिरों के प्रांगणों तक पानी पहुंच गया है और लोंगों को मंदिरों में नहीं आने की अपील लगातार प्रशासन द्वारा की जा रही है।लेकिन ऐसे में भी भगवान पर आस्था रखने वाले भक्त अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल ही चित्रकूट की यात्रा कर रहे हैं।भक्तों को अपने आराध्य तक पहुंचने के लिए मौसम कोई बाधा नहीं डाल पा रहा है।
Read More »छात्रों के सहारे विधानसभा चुनावों की वैतरणी पार करेगी कांग्रेस
मौदहा,हमीरपुर। एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष के पहली बार कस्बे आगमन पर कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं पहली बार सभी कांग्रेसी नेताओं को एक मंच पर देखकर दूसरे दलों की धड़कने भी तेज हो गई हैं।देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने सत्ता तक पहुंचने के लिए छात्रों को ही सीढ़ी बनाकर प्रयोग किया है यह बात किसी से छिपी नहीं है और अधिकांश बड़े नेता भी छात्र राजनीति से ही केंद्र की राजनीति तक पहुंचने में सफल हुए हैं यह भी आम बात है।चाहे एबीवीपी हो,युवजन सभा या एन.एस.यू.आई.सभी बड़े राजनीतिक दलों की छोटी शाखाएं हैं और छात्रों का प्रयोग सत्ता हथियाने के लिए करना बखूबी जानती हैं।इसी सिलसिले में बुद्धवार को कांग्रेस के अभिन्न अंग और छात्र सभा के रूप में जानी जाने वाली एन.एस.यू.आई.के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान का पहली बार कस्बे आगमन पर अलग अलग दो स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।
Read More »हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल,रेफर
मौदहा, हमीरपुर। देर रात हुए हादसे में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से अधेड़ की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Read More »अनियंत्रित डंपर घर से टकराया, बड़ा हादसा टला
मौदहा, हमीरपुर। कबरई से गिटटी लादकर लखनऊ जा रहा डम्पर ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर से टकरा गया जिससे मकान मालिक के घर में दीवार गिरने के साथ ही दरारें पड़ गई| हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कबरई से गिटटी लादकर लखनऊ जा रहा डम्पर यूपी 42 सीटी 1394 नेशनल हाईवे पर ओवरटेक करने के चलते कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंकराव में अनियंत्रित होकर एक घर से टकरा गया| जिससे घर में दरारें पड़ गई और दीवार टूट गई।मकान की मालिक रमाकान्ती पत्नी अर्जुन सविता ने बताया कि उन्होने दिनरात मेहनत मजदूरी कर मकान बनवाया था| जिसके लिए उन्होने मनरेगा के अन्तर्गत खन्ती भी खोदी हैं और मकान में लगभग चार लाख रुपए लागत आई थी| लेकिन ट्रक चालक की लापरवाही के कारण सब बेकार हो गया है।सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि हादसे के समय घर पर कोई नहीं था| अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
Read More »