डाक निदेशक केके यादव की बेटी अपूर्वा की ‘कोरोना को भगाना है’ कविता हो रही वायरल
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। कोरोना ने जहाँ लोगों को लॉक डाउन के चलते घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है, वहीं बच्चे इसका उपयोग अपनी क्रिएटिविटी बढ़ाने में कर रहे हैं। सी.एम.एस स्कूल, अलीगंज, लखनऊ की कक्षा 4 की छात्रा अपूर्वा ने कोरोना को दूर भगाने के लिए एक कविता “कोरोना को भगाना है” लिखी, जो कि आजकल खूब वायरल हो रही है। इस कविता में अपूर्वा ने घर पर ही रहने, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धुलने, छींक व खाँसी आने पर मुँह को ढकने, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बाहर की बजाय मम्मी के बनाये खाने, घर में ही पढ़ाई करने, इनडोर गेम्स खेलने की मासूम अपील की है। कविता की अंतिम पंक्तियाँ प्रधानमंत्री मोदी जी की बात मानने को लेकर है-
डीएम-एसपी ने रसूलाबाद व शिवली क्षेत्र का किया भ्रमण
गरीब व्यक्ति न रहे भूखा, दिया जाये समय से भोजन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कोविड-19 कोरोना वायरस जनपद लॉक डाउन के चलते रसूलाबाद क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर भ्रमण के दौरान लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की तथा लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी तथा संचालित कम्युनिटी किचन का जायजा लिया व बैंक के बाहर लगे लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिये तथा लोगों को मास्क भी वितरित किये। वहीं उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सही प्रकार से साफ सफाई व सेनेटाइज करने के निर्देश दिये।
सांसदों-विधायकों निधि की तरह कोविड केयर फंड में अब जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत निधि से मदद लेने की तैयारी
Read More »
श्री बाल्मीकि नवयुवक संघ कि ओर से मजदूर परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरण
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय श्री बाल्मीकि नवयुवक संघ कि ओर से कोरोना वायरस की महामारी आपदा के समय दैनिक मजदूर परिवारों को रोजाना जरुरत की चीज दूध, बिस्कुट, लंच पैकेट व कच्चा खाद्यान्न सामग्री वितरण की जा रही है। संघ के राष्ट्रीय संयोजक सुनील राजदान ने अपने सभी मिलने वालों से अपील की थी कि ऐसी आपदा के समय गरीब असहाय लोगों की हम सब मिलकर मदद करें। जिसमें समाजसेवी अशोक बिग अहिरँवा चौकी इंचार्ज ने भी अपना योगदान किया। संघ ने अपने सहयोगियों के सहयोग से जब तक यह आपदा चल रही है कोई भूखा नहीं रहे, तब तक गरीब असहाय दैनिक मजदूरों की इसी प्रकार मदद होती रहेगी। सहयोगकर्ता में शिवनाथ वाल्मीकि, कृष्णा शर्मा, सुषमा चौहान, रण विजय सिंह, मुकेश वाल्मीकि, धनराज स्वामी, शंकर लाल, श्रीकिशन, पप्पू बैजनाथ बिल्ले, जुग्गी लाल, राजेश कुमार, छोटू, ब्रह्मा, कमल, रवि भाटिया आदि लोग।
Read More »सरकार की नाक के नीचे स्वास्थ्य कर्मी वेतन को मोहताज
एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेन्टर की सच्चाई, गत दो माह से नहीं मिला स्वास्थ्य कर्मी और सहयोगी स्टाफ को वेतन, कोविड-19 महामारी के बीच 170 संविदा कर्मियों को है वेतन की आस
पंकज कुमार सिंह-
कानपुर/लखनऊ। कोरोना वायरस रोग से फैली महामारी के बीच मौत के मुंह से जिन्दगियां छीनने वाले स्वास्थ्य कर्मी वेतन के लिए मोहताज है। ये सभी स्वास्थ्य कर्मी संविदा पर तैनात हैं। और कम वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहें है। बावजूद इसके समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। तकरीबन 170 कर्मियों का वेतन गत फरवरी माह से नहीं मिला है। कोरोना जैसी महामारी के बीच ये सभी कर्मी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है।
गुरूवार को नाम न छापने के अनुरोध पर कर्मियों ने जन सामना को बताया कि एसजीपीजीआई, लखनऊ के ट्रामा में बनाए गए कोविड अस्पताल में तकरीबन 140 पेशेंट हेल्पर के पद पर तैनात संविदाकर्मी और 30 डाटा इंट्री ऑपरेटरर्स को फरवरी से वेतन नहीं मिला है। प्रशासन की ओर से जबरन ड्यूटी पर तैनात रहने को दवाब है। इस बीच कर्मियों के परिजन रूपए न होने से दो वक्त की रोटी की जुगाड के लिए दिनभर निहारते हैं।
हॉटस्पॉट क्षेत्र में एसएसपी ने रात्रि में कराई बैरीकेंटिग
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बुधवार को रात्रि में हीं सीलिंग एरिया में बैरीकेटिंग कराकर लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की बात कही। उन्होंने लोगों से कहा पूरे क्षेत्र को सील किया जा रहा है। ना तो कोई सीलिंग एरिया क्षेत्र में बाहर जा सकेगा ना ही अंदर प्रवेश कर सकेगा। सभी लोगों के जरूरत के सामानों की होम डिलेवरी के माध्यम से सप्लाई की जायेगी। वहीं पुलिस प्रशासन ने रात 12 बजे तक पूरे हाॅट-स्पाट क्षेत्र को सील कर दिया। इस दौरान एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार के अलावा सभी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
Read More »डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग किया हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र का निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। गुरूवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह एवं सीओ सिटी डा. अरूण कुमार के साथ तीनों हाॅट-स्पाॅट सीलिंग एरिया क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सीलिंग एरिया क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों से खुद भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं लोगों से घरों के अंदर नहीं निकलने पर नजर रखने की बात कही।
Read More »पान मसाला गुटखा की कालाबाजारी जोरों पर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लाॅकडाउन के तहत जहां सब कुछ बंद है वहीं शासन द्वारा पूरे प्रदेश में गुटखा व पान मसालों की बिक्री तथा उत्पादन पर बैन लगा दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी चोरी छुपे से गुटखा व पान मसाले की बिक्री हो रही है और इस बिक्री की आड़ में कालाबाजारी का धंधा जोरों पर है और गुटखा 3 गुने ही नहीं 4 गुने 5 गुने रेट में बिक रहा है और मुनाफाखोरों द्वारा मोटी मुनाफाखोरी कर काली कमाई की जा रही है। लेकिन इन मुनाफाखोरों को यह नहीं पता यह संक्रमण अगर फैल गया तो किसी को भी नहीं छोड़ेगा। मुनाफाखोर शासन प्रशासन के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।
Read More »शहर को सेनेटाइज कर रहे- रवि चौहान
गरीबों को भेजे भोजन के 15 सौ पैकैट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश व विदेश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी के चलते भारत के सभी राज्यों में लागू लाॅकडाउन के तहत गरीब असहायों की मदद के लिए जहां तमाम स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाएं भोजन व राशन वितरण कर रही हैं। वहीं इसी क्रम में हाथरस के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं श्री बांके बिहारी सेवा समिति के संस्थापक रवि चैहान भट्टे वालों द्वारा गरीबों को भोजन कराए जाने के साथ ही शहर के 27 वार्डों में केमिकल व दवा युक्त सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके और शहर की जनता को इस महामारी से बचाया जा सके।
दुर्गेश वार्ष्णेय के निधन पर शोक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में सोसाइटी के सदस्यों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शोकसभा संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त की अध्यक्षता में हुयी। शोकसभा में श्री दौलतराम बारहसैनी विद्यालय सोसाइटी की संरक्षक सदस्या श्रीमती दुर्गेश वार्ष्णेय पत्नी भीकेन्द्र कुमार वार्ष्णेय निवासी लाढपुर के आकस्मिक एवं असायमिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति एवं शोक संतप्त परिवार के लिये इस दुःख की घडी में धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा दो मिनट के मौन के पश्चात श्रीमती दुर्गेश गुप्ता को सभी ने भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।
शोकसभा में कुमुद कुमार गुप्ता, कार्डीनेटर शैलकांता गुप्ता, नीरू गुप्ता, आलोक गुप्ता, पूनम वार्ष्णेय, राघवेन्द्र गुप्ता, दीपिका गुप्ता, कल्पना कुमारी, हर्षित गुप्ता, दिव्यालोक, रेनू वार्ष्णेय, समर्थ गुरू, विश्वजीत, मोहक गुप्ता, युग गुप्ता, अनन्या, निराली, प्रनिका, युविका, पुनीत कुमार गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, विशाल दीक्षित, मनीष कुमार, पुनीत वार्ष्णेय।