Saturday, November 16, 2024
Breaking News

महिला आयोग की सदस्य ने सर्किट हाउस में पीडित महिलाओं की सुनी समस्याऐं

महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार व वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
कानपुर देहात। मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत सर्किट हाउस माती के सभागार में महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर ने महिला जन सुनवाई की। कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न,घरेलू हिंसा व दहेज संबंधी करीब 16 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें 04 मामलों में पति-पत्नी का समझौता करा दिया गया। इस दौरान महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओं को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के संबंध में आश्वासन भी दिया। सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर ने कहा कि उत्पीड़न का शिकार कोई भी महिला व बालिका महिला जनसुनवाई में समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं शासन की चलायी जा रही योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाये,उनको राशन, आवास, रोजगार, पेंशन आदि योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये।

Read More »

जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व समयवद्धता पर किया जाये: जिलाधिकारी 

कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन ने शासन के निर्देशों के तहत प्रतिदिन की भांति अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जन समस्यायें सुनी, जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जिन विभागों की ज्यादा शिकायतें प्राप्त होती है उनकी समीक्षा की जाये तथा जो शिकायतें प्राप्त होती है उनका समय से निस्तारण किया जाये। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता व समयवृद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये, शिकायतकर्ता बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाये, उनकी शिकायतों का गंभीरता से लिया जाये, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में निर्धारित समय के अनुसार लोगों की समस्याओं को सुनेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। इस मौकेपर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

मामूली कहासुनी में दो पक्षों के बीच भिड़ंत,आठ घायल

ऊंचाहार,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के पूरे बैशन मजरे सरेनी गांव में मामूली कहासुनी में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई और जमकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे भी चले, घटना में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गए। वहीं मामले में दोनों पक्षों से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया जा रहा है, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

Read More »

गोवंशो तथा अवैध असलहा सहित 02 गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,जन सामना।कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा 05जून2022 को क्षेत्र में सवैया तिराहा के पास संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान देखा गया कि रात के अंधेरे में एक ट्रक डलमऊ से प्रयागराज की ओर जा रहा था। संदिग्ध होने पर उसे सवैया तिराहा के पास घेराबंदी कर ट्रक को कब्जे में लिया गया। जिसमें लदे 11 गोवंशों को तस्करों से मुक्त करा कर गौशाला भेजा गया है। वही ट्रक के साथ 02 को गिरफ्तार किया गया।

Read More »

महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन अत्यंत गंभीर-SP

रायबरेली,जन सामना।पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अत्यंत गंभीर है। जिसके तहत सभी थानों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वहां की महिला आरक्षियों की टीम प्रतिदिन “मिशन-शक्ति” अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु सभी थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम/महिला बीट अधिकारी/एन्टी रोमियो प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों/बस अड्डा/प्रमुख चौराहों/कस्बों/बाजारों/मन्दिर/शापिंग मॉल के साथ साथ विद्यालयों के खुलने व बंद होने के समय उनके आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वाबलंवन के प्रति जागरुक किया जाए।

Read More »

क्षेत्र में Zig-Zag बैरियर लगाकर चेकिंग के निर्देश

रायबरेली, जन सामना। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस टीम के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत त्रिपुला चौराहा,कहारों का अड्डा, हाथी पार्क, डिग्री कॉलेज, बरगद चौराहा, अमोल विहार आदि बैरियरों की चेकिंग की गयी तथा ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्मचारीगण को प्रतिदिन zig-zag बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Read More »

अब तक पुलिस के गुड वर्क में नहीं शामिल हो सकी करोड़ों कीमत की अष्टधातु मूर्ति और उसके चोर

बेशकीमती अष्टधातु मूर्ति के चोरों को ढूंढने में अब भी पुलिस के हांथ खाली
ढूंढने पर तो भगवान भी मिल जाते हैं, कहावत को चरितार्थ नहीं कर पा रही पुलिस
अष्टधातु की आधा दर्जन मूर्तियों को ढूंढ निकालना जनपदीय पुलिस के लिए आज भी बड़ी चुनौती

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।हम बात कर रहे हैं बीते वर्ष २०२१ के जून महीने में हुई एक ऐसी घटना की जब पुलिस की मुस्तैदी का बेखौफ चोरों द्वारा जनाजा निकाला जा रहा था। बीते वर्ष जून का महीना खासकर ऊंचाहार पुलिस के लिए ज्यादा ही गर्म था। उस समय अज्ञात चोर तो एक-एक दिन में दो-दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इसी बीच एक मामला क्षेत्र के धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ था, जहां अज्ञात चोरों ने एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर को अपना निशाना बनाया था। गौरतलब यह है कि यह घटना उस समय हुई जब पूरे प्रदेश में सरकार मंदिर बनाने में एवं धर्म का परचम लहराने में लगी थी तब इधर चोरों ने मंदिर से भगवान को ही गायब कर दिया। तभी से भगवान का आसन आज तक सूना पड़ा है और पुलिस हांथ मल रही है, मंदिर के पुजारी आज भी प्रभु की राह निहार रहे हैं।

Read More »

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिवहन मंत्री से भेंटकर झकरकटी बस स्टेशन जीर्णोद्धार की मांग

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से सदन के अंदर भेंटकर बातचीत करके उनको एक झकरकटी बस स्टेशन के पीपीपी मॉडल पर डेवलपमेंट के लिए आग्रह किया।विधायक ने मंत्री से कहा कि झकरकटी बस स्टेशन के डेवलप हो जाने से कानपुर की लगभग 5 लाख से भी ज्यादा आसपास के क्षेत्र के निवासियों के आवागमन में जाम से मुक्ति का एक मार्ग तैयार होगा और बसों का आवागमन स्टेशन के अंदर से ही प्रारंभ होगा। विधायक ने मंत्री से कहा कि पूर्व में भी आपको इसके लिए एक प्रतिवेदन दिया था, जिस पर आप ने आश्वासन दिया था कि आप झकरकटी बस स्टेशन को डिवेलप करेंगे और विकास नगर डिपो से बसों के संचालन को कानपुर आकर प्रारंभ करेंगे विधायक ने पुनः उनको याद दिलाते हुए कहा कि चूँकि आप बजट आ गया है हर विभागों का बजट भी आवंटन हो गया है,अब विकास नगर डिपो को पुनः संचालित प्रारंभ किया जाए तथा झकरकटी बस स्टेशन को कानपुर की लाखो जनता के हित में पी.पी.पी मॉडल के अंतर्गत पूर्व में तैयार की गई कार्य योजना अनुसार ही टेंडर स्वीकृत कराकर कार्य का शिलान्यास करने की कृपा करें, मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मैं जल्दी इस प्रक्रिया को टेंडर में डलवाता हूं और निश्चित रूप से झकरकटी बस स्टेशन का जीर्णोद्धार करूंगा।

Read More »

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किला मजदूर यूनियन ने किया वृक्षारोपण

कानपुर। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन ने सीसामऊ थाना परिसर में थाना पुलिस की इंस्पेक्टर इंदू यादव के सहयोग से वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने थाने के प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे और इंस्पेक्टर इंदू यादव के साथ थाना परिसर में कई पौधे लगाए। प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे ने कहा कि आज के बदलते परिवेश के कारण पर्यावरण को बचाने की सभी की ज़िम्मेदारी है और बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से सिर्फ पौधे लगाकर ही दूर किया जा सकता है। मौके पर मौजूद थाना पुलिस की इंस्पेक्टर इंदू यादव और किला मजदूर यूनियन के कार्यकारणी सदस्य एवं पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने कहा कि आज की लोगों की जीवनशैली और आरामतलबी की आदत से पर्यावरण के साथ हमारी पृथ्वी को भी दिन ब दिन नुकसान पहुंचा रही है।

Read More »

14 जून तक अंतिम तिथि पेंशन का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य

चन्दौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को अवगत कराना है कि जनपद में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे कुल 86702 लाभार्थियों के सापेक्ष अभी तक कुल 41424 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण कराया गया है। शेष 45278 लाभार्थियों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नही कराया गया है।

Read More »