Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

घर से परेशान महिला ने बच्चे के साथ आत्म हत्या करने का किया प्रयास

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी।  जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र स्टेशन के समीप एक महिला बच्चे को लेकर ट्रेन के सामने कूदने आई। जीआरपी के सर्किय प्रयास से महिला बच्चे को बचाया गया। जीआरपी क्षेत्र फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर थाना लाइनपार क्षेत्र छारबाग निवासी एक महिला पुष्पा देवी पत्नी विजय कुमार ने अपने बच्चे को रेलवे ट्रैक पर फेंक खुद भी खुदकुशी करने के उद्देश्य से कूदने लगी। तभी मौके पर मौजूद जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस ने देखते हुए आनन-फानन में बच्चे को उठाया और महिला को भी ट्रेन के आगे आने से रोका महिला का हाथ जख्मी बताया गया है। दोनों को जिला जिला अस्पताल के सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। बाकी महिला का हाथ जख्मी बताया जा रहा है। बच्चे का भी उपचार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक स्टाफ संग कर रहे हैं। वाकई जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस का ये सराहनीय कार्य है। जो एन मौके पर घटना होने से रोक ली। उक्त जानकारी सरकारी ट्राम सेंटर पहुँची जीआरपी फिरोजाबाद पुलिस ने दी, साथ ही बताया संभवत गृह कलह से परेशान होने के कारण महिला ने उक्त कदम उठाया है।

Read More »

विषाक्त सेवन से दो लोग अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी। जिनको उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।  थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव प्रतापपुर निवासी 25 वर्षीय कुसुमा देवी पत्नी प्रदीप कुमार ने परिजनो की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही दूसरी घटना में थाना एका के नगला केवल निवासी 38 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र सत्यराम सिंह ने भी अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम कार्यालय पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने अपर नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नगर निगम ट्यूबवेल ऑपरेटर ठेका में हो रहे घोटाले एवं कर्मचारियों के ईपीएफ आदि जांच कराने की मांग की गई हैं। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि नगर निगम फिरोजाबाद में ट्यूबवेल ऑपरेटर ठेकेदार द्वारा कई वर्षो से घोटाला किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा कई कर्मचारियों को ईपीएफ भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही कहा कि ठेकेदार द्वारा कुछ ऑपरेटर से नगर विधायक के यहाॅ कार्य कराया जा रहा है। सपा प्रतिनिधि मंडल ने उक्त बिंदुओं की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। अन्यथा सपा नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिम्मेदार अधिकारियों को घेराव करेंगी। ज्ञापन देने वालों में दिलीप सिंह यादव महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, अलकाब निजाम, उदयभान, राजू, कान्हा यादव, कबीर यादव, अमन यादव, चंचल शर्मा, बबलू यादव, पवन कुमार शंखवार, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

यूपीसीऐ के कार्यवाहक अध्यक्ष बने प्रदीप

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं फिरोजाबाद डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता को सत्र 2020-21 के लिए सर्व सम्मति से उत्तर प्रदेश किक्रेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में यूपीसीऐ का कार्यवाहक अध्यक्ष चुन गया है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिऐशन के सचिव केशव लहरी ने कहा प्रदीप कुमार गुप्ता यूपीसीऐ का कार्यवाहक अध्यक्ष चुने जाने से जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और एक नई पहचान मिलेगी। हर्ष व्यक्त करने वालों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, कार्यवाहक सचिव शिवकांत शर्मा, संयोजक नीलमणि चतुर्वेदी, विकास पालीवाल, राजेश यादव, विक्रम यादव, राशिद भाई, पवन शर्मा, जावेद अनवर, जावेद , मिथुन उपाध्याय, निशांत खरे, राहुल शर्मा, रवि यादव आदि रहे।

Read More »

भारतीय लोक कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय लोक कल्याण समिति की एक बैठक रामनगर में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता ने समिति का विस्तार करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि समिति द्वारा जहां-जहां वृक्षारोपण कार्यक्रम किए गए हैं। उन सर्वे कराया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एमएलसी डा. असीम यादव का माला पहना कर सम्मान किया गया। बैठक में प्रदेश संगठन सचिव हजारीलाल गुप्ता, अनिल कुमार झा, जिला सचिव सुमित गुप्ता, प्रमोद दिवाकर, गंगा सिंह, विकाश गुप्ता, कुशवाहा, शैलेंद्र गुप्ता, सागर कुशवाहा, विष्णु गुप्ता, दीपांजलि सागर एडवोकेट, बृजेश भदोरिया, जिला उपाध्यक्ष गुप्ता, दिनेश कुमार झा आदि मौजूद रहे।

Read More »

कोटेदारों की नहीं हो रही सुनवाईं एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी/हाथरस, जन सामना। तहसील क्षेत्र के कोटेदारों के विद्युत कनेक्शन काॅमर्शियल किए जाने पर कोटेदारों में काफी रोष व्याप्त है। कोटेदार लगातार अपनी शिकायत अफसरों से करते चले आ रहे है। वहीं अफसरान कुंभकरण की नींद सोए हुए है। कोटेदार करीब तीन माह से प्रशासन से शासन तक अपनी शिकायत पहुंचाने के लिए अफसरों की ड्योढी पर माथा पटक रहे हैं, मगर अफसर कोटेदारों की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचा रहे हैं इसे लेकर कोटेदारों ने एक ज्ञापन एसडीएम राजकुमार यादव को सौंपा। अपने ज्ञापन में कोटेदारों ने कहा है कि जुलाई माह से कोटेदार अपनी शिकायत करते चले आ रहे हैं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी कई बार दे चुके है। मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसे लेकर कोटेदारों ने एक अक्टूबर को उनके प्रति की जा रही अनियमितताओं को लेकर आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की तहसील इकाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की मांग की है। ज्ञापन देते हुए गीतम सिंह छोंकर, वेदपाल कनाडिया, विजय कुमार यादव, मलखान सिंह, प्रमोद कुमार, राजकपूर निगम, मुकेश, राकेश, मुनीष, वीरेन्द्र, संजू, आदि मौजूद थे।

Read More »

चार शिकायतों में सिमटा समाधान दिवस

सासनी/ हाथरस, जन सामना। वैश्विक महामारी के दौर में अनलाॅक -4 के बाद अब लोगों का मन शिकायतों के लिए होने लगा है। वहीं थाना एवं तहसील दिवस का भी आयोजन होने लगा है। शनिवार को थाना दिवस का अयोजन एसडीएम राजकुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया।थाना दिवस के दिन पूरे दिन अधिकारी और लेखपाल फरियादियों का इंतजार करते रहे। पूरे दिन में मात्र चार शिकायतें दर्ज की गई। जिसके निस्तारण के लिए एसडीएम ने संबधित अफसरों को निर्देशित किया। इस दौरान एसएचओ अश्वनी कौशिक, कस्बा इंचार्ज एसआई जयदीप सिंह, एसआई शांतिशरण यादव, एसआई विजय सिंह, लेखपाल विवेक वार्ष्णेय, राजकुमार, अरविंद ठाकुर, मोहसिन खां, रामजीलाल आदि मौजूद थे।

Read More »

वाहन चेकिंग में किए दो चालान

सासनी/ हाथरस, जन सामना। पुलिस कप्तान विक्रांतवीर के आदेशानुसार कोतवाली चौराहे और बस स्टेंण्ड तथा कस्बा के विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने दो वाहनों के चालान काटे। वाहन चोरी तथा बढते अपराध को मद्देनजर रखते हुए एसपी के आदेश से चलाए गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में खलबली मच गई। जगह-जगह पुलिस को देखकर वाहन चालकों ने अपने वाहनों को गलियों में दौडाना शुरू कर दिया। कोई दुपहिया वाहन चालक किसी गली से भागने लगा तो कोई किसी रास्ते से। पुलिस ने कस्बा में चलाए अभियान के दौरान दो वाहनों के चालान काटे। साथ ही वाहन चालकों को फेसमास्क, हेलमेट, सेनेटाईजर तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस जैसी जानकारी दी।

Read More »

कोविड-19 में बेरोजगार युवा बनेंगे आत्म निर्भर

सासनी/ हाथरस, जन सामना। वैश्विक महामारी के भयावह समय में आज का दौर काफी सयंम और स्वावलंबन का है। कोरोना के इस दौर में हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कई तरह की घोषणाएं की गयी हैं। इसी मुहिम के चलते भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सासनी में स्थित केनरा बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने जिले हाथरस के बेरोजगार, प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको स्वावलम्बी बनाकर आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है। बैंक प्रबंधक  कार्तिक कुमार ने सासनी-कैलोरा मार्ग स्थित गांव किशनगढी के निकट केनरा बैंक प्रशिक्षण केन्द्र पर शुरू हुए ऐसी और फ्रिज प्रशिक्षण के दौरान बताई। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के बचाव के दिशा निर्देशों के साथ केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सासनी में युवाओं को  जिसमें 22 सितम्बर से एसी एवं रेफ्रिजरेटर मरम्मत का निःशुल्क प्रशिक्षण देकर जिले के लगभग दो दर्जन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षर्थियों के लिए खानपान, आवास, किताबें, ड्रेस आदि की सुबिधा भी केनरा बैंक द्वारा बिल्कुल निःशुल्क मुहैया करवाई जा रहीं है। इस सम्बन्ध में जिले के लीड बैंक प्रबंधक  कार्तिक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात प्रशिक्षर्थियों को रोजगार स्थापित करवाने में बैंक एवं सरकारी योजनाएं के अंतर्गत लाभान्वित करवाने में हर सम्भव मदद लीड बैंक द्वारा की जाएगी। संस्थान के ट्रेनिंग कोर्डिनेटर  एन. के सेंगर ने बताया कि 30 दिवसीय एसी एवं रेफ्रिजरेटर मरम्मत प्रक्टिकल बेस प्रशिक्षण के साथ साथ तकनीकी कौशल एवं प्रबंधकीय ज्ञान , मार्केटिंग बैंकिंग ज्ञान आदि भी शामिल हैं। संस्थान लगभग 61 तरह की ट्रेडों में कम अवधि वाले प्रशिक्षण आने वाले दिनों में आयोजित करने वाला है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संस्थान में चालू है। 18-45 साल तक के बेरोजगार युवा, प्रवासी, मजदूर अपने दस्तावेज के साथ संस्थान में आकर रूचि के अनुसार बिभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

Read More »

सोमवार से मंडी समिति में कार्य करेंगे व्यापारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आढ़ती एसोसिएशन द्वारा मंडी समिति को 6 दिनी बंदी का आयोजन मंडी शुल्क के विरोध में किया था। आज उसका छठवें दिन तक लगातार यह बंदी आंदोलन चलता रहा। मंडी समिति को पूर्णता बंद कर मंडी के बाहर कोई टैक्स नहीं, अंदर ढाई पर्सेंट टैक्स का विरोध पुरजोर तरीके से किया। जिसमें जानकारी प्राप्त हुई है ,कि जल्द से जल्द प्रांतीय नेतृत्व द्वारा मंडी शुल्क मंडी समिति के अंदर लग रहा है। उसका जल्द से जल्द समाधान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है, और बहुत जल्दी इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। क्योंकि यह बंदी का आयोजन 21 सितंबर से 26 सितंबर का था जिसमें सभी आढ़ती बंधुओं ने पूर्ण सहयोग का 6 दिनी बंदी को सफल बना कर सरकार को अपनी एकजुटता बता दी है और आगे भी अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो ऐसी अनिश्चितकालीन बंदी से भी आढ़ती वर्ग पीछे नहीं हटेगा। हाथरस मंडी सोमवार से नियमित रूप से खुलकर अपना व्यापारिक कार्य करेगी, जिससे जो फसलें खेतों में खड़ी हैं किसान उनको लाकर अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से मंडी परिसर में बिक्री के लिए ला सकेगा।
आज के आन्दोलन में महामंत्री उमाशंकर, भीकम्बर सिंह, प्रवीन वार्ष्णेय, मुकेश बंसल, विष्णु गौतम, अनिल वार्ष्णेय, नरेंद्र बंसल, संजय वार्ष्णेय, राजेश कुमार वार्ष्णेय, मदनलाल, अमित शर्मा, विनोद शर्मा, सुंदर लाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सिद्धार्थ वार्ष्णेय, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, राजकुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमन बंसल, नवनीत वार्ष्णेय, दिनेश, पवन ऐहन वाले आदि शामिल रहे।

Read More »