Sunday, November 17, 2024
Breaking News

कच्चे मकान की छत गिरने से ग्रह स्वामी की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा कस्बे में बारिश के चलते छत गिरने से ग्रह स्वामी की मौत हो गई पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण घर गिरने की घटनाएं शुरू हो गई हैं आज शुक्रवार सुबह क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी वेदप्रकाश के मकान की छत भरभरा कर ढह गई जिसके नीचे दबकर वेदप्रकाश 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्वास्थ्य केंद्र पतारा भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पतारा पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

कुपोषण हमारे समाज के लिए कलंक- राज्यमंत्री नीलिमा कटियार

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कुपोषण समाज के लिए कलंक है जिसके कारण समाज का विकास अवरुद्ध हो जाता है। कुपोषित मुक्त अभियान सामाजिक एवं राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है जिसके लिए समाज की भागीदारी जरूरी है। यह कहना है राज्यमंत्री नीलिमा कटियार का। उन्होंने यह बातें सुपोषण माह के दौरान जनपद के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय, नानकारी में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहीं। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ अनामिका सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान कुल 80 किशोरियों को सखी-सहेली की टोली के लिए प्रशिक्षण दिया गया राज्यमंत्री ने कहा की गर्भवती, धात्री, शिशु, किशोरी को स्वस्थ रखना जरूरी है उन्हें संतुलित भोजन के लिए प्रेरित करना होगा कुपोषण से ग्रसित लोगों को चिह्नित कर उनपर निगरानी रखें आयरन गोली, हिमोग्लोबिन की मात्रा देखने के साथ गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण समय-समय पर अवश्य करें। मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ संगीता आर्या ने लगभग 25 से भी अधिक महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच कर आयरन और कैल्शियम की टेबलेट देकर बताया कि शरीर में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, खनिज, लवण व पानी पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए। इसके लिए हमें खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उचित पोषण के लिए हमें नींबू पानी, आयरन युक्त भोजन, गुङ, चना, हरी सब्जियों, मूंगफली व आयरन की गोली भी लेनी चाहिए।

Read More »

लूटेरे को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मु०अ०सं०213/19धारा 392 भादवि से सम्बन्धित आरोपी अजय उर्फ अफ्तू को गुरूवार को लूट के 18500 रू० तथा लूट के समय लूटे गये, मूल आधार कार्ड तथा घटना में प्रयोग की गयी बाइक के साथ, बनरसियां गांव से गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी चकिया के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के नियंत्रण व वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को उक्त सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव का निवासी बताया गया है। इस दौरान टीम में कोतवाल संतोष कुमार राय, एस.एस.आई. राणा प्रताप यादव, उ०नि० शिवबाबू यादव, हे०का० मुनिराम यादव, का० मुकेश कुमार, का०रमेश कुमार शामिल थे।

Read More »

आदर्श लोकदल से शबाना उस्मानी 30 सितंबर को कराएंगे नामांकन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी की धर्मपत्नी उस्मानी गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव की सीट की प्रत्याशी हैं। शाकिर अली उस्मानी ने बताया कि समाज की भावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि पितृपक्ष के कारण नामांकन 30 सितंबर को ही दाखिल कर होगा। इसी संदर्भ में आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को सालाना आवास पढ़ी लिखी महिलाओं को सरकारी नौकरी देने का जो निर्णय लिया है उत्तर प्रदेश की मुस्लिम समाज में तीन तलाक जैसी कुरीति पर अंकुश लगेगा, विधानसभा प्रत्याशी शबाना उस्मानी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की नामांकन जमा करने के समय की सीमा 5:00 बजे तक की जाए।
इस अवसर पर मिकी, इंद्रपाल भारती, श्याम सोनकर, मोहम्मद जुबेर, लखन सिंह, रानी कठेरिया, मंजू कुरील, अंकित श्रीवास्तव, रेहान अहमद, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

नवजीवन महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक

कानपुर, जन सामना संवाददाता। पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक संपन्न हुई। इस वर्ष 4,5,6 नवंबर को होने वाले नवजीवन महोत्सव जोकि क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड माल रोड में आयोजित किया जाएगा। परमेश्वर के वचन को प्रचार करने के लिए मुंबई से सुविख्यात पादरी शेखर कलीयनपुर उपस्थित होंगे। महोत्सव को सफल संचालन के लिए मीटिंग का आयोजन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लॉक गोविंद नगर में किया गया। जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारियों व तमाम कार्यकर्ताओं सदस्य व अन्य तमाम फौजियों ने भाग लिया। पास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी जानसन डीएसजी ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया।

Read More »

व्यापारियों के हक की लड़ाई लडूंगा: ब्रह्म कुमार त्रिपाठी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। व्यापारियों के हक के लिए संघर्ष करना होगा सरकार को यह बताना होगा कि व्यापारी एकता सबसे बड़ी एकता है व्यापारियों के हित के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है क्योंकि समाज में व्यापारी व्यापार कर रहा है। आए दिन व्यापारी को साथ हो रहे दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है इसी संदर्भ में नवीन मार्केट स्थित कानपुर प्रेस क्लब में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष ब्रह्मा कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि व्यापारियों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ व्यापारियों को ताकत देने का काम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन कर रहा है। जिस पर संगठन द्वारा पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य चुनकर संगठन तैयार किया गया है, जोकि व्यापारियों के साथ जुड़कर ताकत बढ़ने का काम करेगा।

Read More »

‘सूचना का अधिकार’ क्रियान्वयन एवं संवेदनशीलता विषय पर व्याख्यान सम्पन्न

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। आज किदवई नगर महिला महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा महिला महाविद्यालय के सभागार में भारतीय लोकतंत्र में ‘सूचना का अधिकार’ क्रियान्वयन एवं संवेदनशीलता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 बी0 आर0 अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि डा0 प्रतिमा गंगवार, एसो0 प्रो0 एवं विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग ज्वाला देवी पी0 जी0 कालेज द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया, प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत जैसे विशाल लोकरान्त्रिक देश में ‘सूचना का अधिकार’ एक ऐसा रामबाण है जो बड़े-बड़े अफसरों और राजनेताओं को यह याद दिला सकता है कि आम नागरिक के अधिकार किसी भी उच्च अधिकारी की कुर्सी से कहीं ज्यादा बड़े होते है। मुख्य वक्ता डा0 प्रतिमा गंगवार ने अपने व्याख्यान में बताया कि ‘सूचना का अधिकार’ नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में अत्यधिक कारगर एवं प्रभावी कानून है परन्तु आज यह कानून भ्रष्टाचार एवं साम्राज्यवादी मानसिकता का शिकार हो या है अतः इस अधिकार का मूल स्वरूप बनाये रखना एवं इसके प्रयोग की बेहतर संभावनाएं विकसित करना ही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका डा0 सीमा वर्मा, डा0 अनामिका वर्मा, डा0अलका कटियार, डा0 इन्दुमती सिंह, डा0 ममता गंगवार, मीडिया प्रभारी डा0 रश्मि चतुर्वेदी, डा0 मीरा त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रही।

Read More »

आज जो कुछ भी हूं, माता-पिता की बदौलत ही हूं

जब अपने नाम के पीछे मलिकराम लगाया तो ऐसा लगा कि खुद पिता मेरे पीछे खड़े हो गये हों और मानो मुझसे ये कह रहे हों कि बेटा तू आगे बढ़। उस दिन खुद से एक वादा किया कि इस नाम को कभी झुकने नही दूंगा, आखिर कैसे झुकने देता, पिता के नाम को मै। आज जो कुछ भी हूं, माता-पिता की बदौलत ही तो हूं। परसो रोज वृद्धाश्रम गया था, कई बुजुर्गो से मिला, जो मुझमे उनका बेटा तलाश रहे थे, वहां एक माता जी मिली, मुझे देख उनकी आंखे भर आयी। वहां के स्टॉफ ने बताया कि अक्सर बच्चों को याद कर इन बुर्जुगों की आंखें यूं ही छलक उठती हैं। कोई अगर मिलने आता है तो ये बच्चों के समान चहकने लगते हैं। उन बुजुर्गो से प्रश्न किया कि वो किन परिस्थितियों में यहां पहुंचें? लगभग सबका जबाव एक सा ही था कि बेटे की भी मजबूरी रही होगी, खर्च नही उठा रहा पा रहा होगा या उसका अपना भी परिवार है, हमारा खर्च कैसे चला पायेगा, हम यहीं ठीक हैं। ‘अपना परिवार’ इस शब्द ने मुझे बैचेन सा कर दिया, मै रात भर यही सोचता रहा कि हम कैसा परिवार बना रहे हैं, जिसमें हमारे माता-पिता के लिए ही जगह नही बची। हमारे माता-पिता को ब्रांडेड कपड़ो और जूतों की चाह नहीं है वो हमसे केवल प्यार और थोड़े से सम्मान की उम्मीद रखते हैं, लेकिन कितने अफ़सोस की बात है की हम उन्हें ये भी नहीं दे पा रहे हैं।

Read More »

पूर्व सूचना के बाद आज एनएचआई ने अभियान चलाकर हटाए अतिक्रमण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। हाईवे रोड चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत पूर्व जारी चेतावनी के बाद आज नेशनल हाईवे अधिकारियों कर्मचारियों ने स्थानीय प्रशासन व नगरपालिका के साथ मिलकर अभियान चलाकर हाईवे रोड के दोनों तरफ स्थित चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाए घाटमपुर नगर पालिका ने उपजिलाधिकारी के आदेश पर एनएचआई घाटमपुर पर लगातार हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया।जिसमे बड़ी संख्या में एनएचआई पर कब्जा जमाये बैठे दुकानदारों की दुकानों और टीन सेटों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। वही रोडो पर लगी हुई अवैध होर्डिंगो को भी हटवाया गया। लगातार हाइवे पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से आये दिन दुर्घटनाये हो रही थी।जिसको देखते हुए आज अभियान चलाया गया। पीएनसी अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि अभी अभियान 26 व 27 सितंबर को भी जारी रहेगा।

Read More »

बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने की हड़ताल स्थगित

30 सितंबर को होंगे बार एसोसिएशन घाटमपुर के चुनाव
बीती 13 सितंबर की रात प्रधान पति एवं अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह भदोरिया की हत्या के उपरांत आक्रोशित वकीलों की चल रही हड़ताल को बैठक के बाद आज अधिवक्ताओं ने स्थगित कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार अपराह्न वकीलों की लॉयर्स हॉल एसोसिएशन में सामान्य बैठक बुलाई गई। जिसमें कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम जी श्रीवास्तव महामंत्री कपिल दीप सचान एवं लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के मेंबर अंकज मिश्रा एवं एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रणधीर सिंह सिसोदिया, महामंत्री प्रदीप कुमार पांडे, संजय सिसोदिया और घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान, महामंत्री शिव सिंह परमार, सहित स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा काफी देर तक विचार-विमर्श के बाद हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। तथा घाटमपुर बार एसोसिएशन का चुनाव 30 सितंबर को कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से कमलापति त्रिपाठी मुख्य निर्वाचन अधिकारी घाटमपुर बार एसोसिएशन घाटमपुर, यदुनाथ सचान, नवीन कमल सहायक निर्वाचन अधिकारी घाटमपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री शिव सिंह परमार एडवोकेट, अभिषेक सचान, देवेंद्र सिंह राणा एडवोकेट सहित सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Read More »