Friday, November 15, 2024
Breaking News

26 दिसंबर को होगा लोक मतदाता का प्रकाशन

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय के चुनाव के सम्पन्न होने के बाद लोकसभा का तैयारी प्रारंभ हो गया है।जिसमे बूथों के दुरूस्तीकरण से लेकर मतदाता सूची को कम्पलीट करने मे तहसील विभाग लगा दिया गया है हलाकि लोकसभा के तहत तैयार हो रही मतदाता सूची का प्रकाशन 26 दिसंबर को ही किया जायेगा।
लोकसभा चुनाव के जहां दूर दूर रहे मतदान केन्द्रों को नजदीक मतदान केन्द्र बनाने के लिये प्रक्रिया प्रारंभ है जिसमे बीएलओं के माध्यम से वे बूथों को मांगा जा रहा है जहां के बूथ 1किलोमीटर से दूर है और मतदान प्रतिशत पूर्व मे हुए विधानसभा व लोकसभा मे कम मतदान हुआ हो और बूथ मे 15 सौ से अधिक मतदाता वाले बूथ हो जिनके लिये संशोधित करने के लिये विभागीय आदेशों पे स्थानीय स्तर पे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Read More »

अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी हुए सम्मानित

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित/प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा 16 अक्टूबर 2017 से जनपद में नई दिशा- ई-डायरी नाम से मोबाइल एप शुरू की गई। इसी के तहत नवम्बर माह में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा बचत भवन सभागार में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि अभी इसके अन्तर्गत राजस्व विभाग को शामिल किया गया है, धीरे-धीरे इसमें सभी विभाग शामिल किये जायेगे। उन्होंने कहा कि यह एक अवसर, एक प्रयास है जिसके द्वारा बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान दिया जा सके। अभी तक ऐसा कोई साधन नही था जिससे अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों के कार्यो को परिलक्षित किया जा सके। नई दिशा- ई-डायरी एप के माध्यम अधिकारी/कर्मचारी अपने प्रतिदिन के किये गये  कार्य जो अपलोड कर सकते है, जिससे उनके द्वारा किये गये कार्यो का मून्यांकन किया जा सकता है। मूल्यांकन के आधार पर नम्बर प्रदान किये जायेगे और ज्यादा नम्बर पाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।

Read More »

दून पब्लिक स्कूल में नारी सुरक्षा के सिखाये गये गुर

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज ‘नारी सुरक्षा सप्ताह’ के अन्तर्गत विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती कविता खरे ने छात्राओं को नारी सुरक्षा से सम्बंधित अनेक बताये।
नारी सुरक्षा के अन्तर्गत आने वाले कुछ हेल्पलाइन नम्बरों की जैसे 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर तथा 100 पुलिस हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी देते हुए कहा कि सभी महिलायें और छात्रायें अपने फोन नम्बर परिचितों को दें और उनका अपने पास रखें। अपने सहेलियों की मदद से भी हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। प्रधानाचार्या ने समस्त छात्राओं से कहा कि हम सभी को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए। अंत में आत्मसुरक्षा के लिए कराटे के कुछ जरूरी स्टेप भी छात्राओं को सिखाये गये।

Read More »

प्रान्तीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। प्रान्तीय बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण एसोसिएशन (पी.सी.डी.पी.ओ.डब्लू.ए) की जनपद रायबरेली शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मंत्री मण्डल द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी संवर्ग की प्रस्थिति को समूह (ख) राजपत्रित श्रेणी बनाए रखने का स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन के प्रान्ती अध्यक्ष श्री अरूण कुमार पाण्डेय ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारियों के ऊपर लगभग पाॅच करोड़ 0-6 वर्श की आयु के बच्चों गर्भवती/धात्री महिलाओं तथा 11-18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण का उत्तरदायित्व है।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल

छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुए मारपीट
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना मटसैना क्षेत्र के नगला मुल्ला निवासी 46 वर्षीय आमिर अली पुत्र मुखत्यार अली, उसके भाई 48 वर्षीय बकार अली उसकी मां सलमाबेगम को पडोस के ही दबंग किस्म के मौहम्माद शाद , शकील आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। घायलों की माने तो घर में जवान बेटियों के साथ आये दिन उक्त दोनो लोग गंदी हरकत करते है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। आज सुबह लडकियों के साथ छेडछाड करने पर विरोध करने पर मारपीट कर दी। घायलों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलांें को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

बिना टिकट यात्रा करते 131 रेल यात्री पकड़े

सोमना स्टेशन पर सीसीएम के निर्देशन में चला चेकिंग अभियान
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शनिवार को चीफ काॅमर्शियल मैनेजर के नेतृत्व में सोमना स्टेशन पर बिना टिकट रेल यात्रा करने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 131 रेल यात्रियोें को पकड लिया गया। इस दौरान 86 हजार 875 रूपए जुर्माना वसूल किया गया।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक डाॅ. शिवम शर्मा के नेतृत्व में अलीगढ के समीप सोमना स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई। इस दौरान टीम ने टूंडला-अलीगढ पैसेंजर, हाथरस-अलीगढ पैसेंजर, टूंडला-दिल्ली-अलीगढ पैसेंजर, ब्रहमपुत्र मेल, नाॅर्थ ईस्ट, कालका मेल आदि गाडियों को चेक किया। इस दौरान 131 रेल यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड लिया गया। 27 यात्रियों ने मौके पर ही 14 हजार 140 रूपए अदा कर अपने आप को बचा लिया। 104 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट एसके चतुर्वेदी के सामने लाया गया। जहां 93 यात्रियों ने 72 हजार 735 रूपए अदा कर दिए। जुर्माना अदा न करने वाले 11 यात्रियों को मजिस्टेªट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया।

Read More »

सवर्ण सामूहिक विवाह समारोह 11 को

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण संगठन युवा प्रकोष्ठ की आयोजित वार्ता में मां भगवती धर्मशाला महावीर नगर गली नंबर तीन पर बुलायी गयी। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय, शशीकांत शर्मा एवं समस्त पदाधिकारी शामिल थे।
वार्ता में सवर्ण सामूहिक विवाह का प्रचार प्रसार उच्चस्तरीय करें। जिससे समाज में सवर्णो में दृढ़ इच्छा जागे कि हम सभी को एक मंच पर आकर अमीर गरीब को खाई पाटकर एकजुटता का संदेश देना है। अपव्यता नहीं करनी है तथा प्रोग्राम का शेडयूल 11 दिसम्बर 2017 को गोकुल रिसोर्ट मीरा चैराहे से लालऊ रोड पर आयोजित होने जा रहा है। सभी सवर्ण बंधु के अलावा जो आस्था रखने वाले लोग आकर वर वधुआंे को आकर शुभाशीष प्रदान करें।

Read More »

दिव्यांग बच्चों के लिए जनपद स्तरीय मेजरमेंट शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। विश्व विकलांगता दिवस 3 दिसम्बर और विश्व विकलांगता सप्ताह के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग रायबरेली की समेकित शिक्षा इकाई द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र जगतपुर में सहायक उपकरण बनाने वाली संस्था एलिम्को के सहयोग से हर वर्ष की भांति दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण के लिए उनकी जांच हेतु जनपद स्तरीय मेजरमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की विकलांगताओं से ग्रसित जनपद भर से आये दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दृष्टिबाधित,श्रवण बाधित, अस्थि विकलांग तथा मानसिक विकलांग बच्चों का सहायक उपकरण देने हेतु मापन किया गया। अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलानंद राय ने दिव्यांग बच्चों के लिए होने वाले समेकित शिक्षा की टीम के शिक्षकों की भूरी भूरी प्रसंशा की और बताया कि इन दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षत करना एक महान प्रयास है। जिसे इटीनरेन्ट और रिसोर्स टीचर बड़ी ही तल्लीनता से करते हैं। कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रही जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शुभा त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दया की नहीं अवसर की आवश्यकता होती है।

Read More »

रामतीर्थ में नारी सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को सुबह दस बजे से प्रधानाचार्य अशोक यादव एवं शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के मार्गदशन में विभव नगर पुलिस चैकी प्रभारी की देखरेख में कक्षा नौ से बारहवी कक्षा की छात्र छात्राओं द्वारा एक निवंध प्रतियोगिता जिसका विषय नारी इतिहास आयाम भविष्य तथा नारी सुरक्षा में पुलिस का योगदान विषय पर 250 शब्दों में अपने अपने विचार व्यक्त किये तथा वूमेन पाॅवर लाईन 1090 पर लडकियों की सुरक्षा का महत्व समझाया गया। तथा पुलिस के योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वाट्स सेप नं. पर युवक से मित्रता करने में सावधानी रख अभिभावकों को हर तरह की गतिविधियों की जानकारी दे सचेत रह ना डरने ना सहने की सलाह दी ।

Read More »

वायु प्रदूषण से मरीजों की संख्या बढ़ी

कानपुर नगर, प्रियंका तिवारी। सर्दी बढने के साथ साथ अस्पतालों में सांस सम्बन्धित रोगों के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसका कारण सर्दी के साथ शहर में फैला प्रदूषण भी है। शहर की आबोहवा में घुली जहरीली गैसें सीधे शहरवासियों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहीं हैं। सर्दी बढने के साथ साथ वायु प्रदूषण के कारण अस्थमा, सांस के साथ एलर्जी के रोगियों की संख्या भी बढती जा रही है और अस्पतालों में लगातार इन बीमारियों के मरीज आ रहे हैं। डाक्टरों की मानें तो बड़ा कारण शहर मेें फैला प्रदूषण है जो सांस में माध्यम से शरीर में जाकर फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है। बारिश के बाद बीते दो दिन में जहां हल्का प्रदूषण कम हुआ है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। शहर की हवा में जहरीली गैसों के साथ हानिकारक पार्टिकुलेट मैटर की भी मात्रा पाई जा रही है। वहंी मुरारीलाल चेस्ट हास्पिटल में रोजाना दस से ज्यादा मरीज आ रहे हैं।

Read More »