कानपुर। देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बिठूर के पेशवा नाना साहब स्मारक ध्वज स्थल पर दो विद्यालय पेशवा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं रामजानकी इण्टर कालेज के ही बच्चे एकत्रित हुए बाकी के शिक्षण संस्थाए नदारद रहीं जबकि अन्य विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों को उपस्थित रहना चाहिये था इस पुनीत अवसर पर बिठूर विधान सभा के विधायक अभिजीत सिंह ने कहा कि यहाँ उपस्थित सभी जो इस बिठूर की धरा पर जन्मा है शौभाग्यशाली है दिल्ली देश की राजधानी है परन्तु बिठूर में भारत माता को फिरंगियों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए जो संघर्ष किया गया उसी की लपटें 1947 तक उठतीं रहीं।
उन्होंने स्थानीय अन्य विद्यालयों की अनुपस्थिति आपत्तिजनक बताई। इस मौके पर पेशवा विद्यालय के नन्हें शिवा ने देश भक्ति गीत अलावा रामजानकी इण्टर कालेज की दो छात्राओं ने भी गीत प्रस्तुत किये जिस लोगों द्वारा सराहना मिली।
प्रदूषण की सभी संबंधित विभाग उपलब्ध करायेंगे समय से सूचना: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समिति में नामित सदस्यों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित वेब पोर्टल पर विषयवार अनुपालन सूचना प्रस्तुत किये जाने हेतु टैम्पलेट प्रदर्शित होंगे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा उक्त टैम्पलेट पर सबंधित विभागों से सूचना प्राप्त कर संकलित की जायेगी, तथा उसकी एक प्रति के प्रथम कार्य दिवस में सदस्य संयोजक को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पोर्टल का लाॅग इन आईडी एवं पासवर्ड जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।
Read More »उपकरणों हेतु दिव्यांगजन करायें पंजीकरण: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों से अपेक्षा कि है कि ’भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर’ के सहयोग से दिव्यांगजन के पुनर्वास एवं उनकी जांच हेतु जनपद लखनऊ में एक मेगा कैंप आयोजित किया जाना प्रस्तावति है। इस संबंध में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर, कैलीपर, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर व कान की मशीन (श्रवण यंत्र) निःशुल्क प्रदान किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जो उक्त उपकरणों हेतु पात्र हांे, दिनांक 19 अगस्त 2019 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमराा नं0-105, विकास भवन, माती में अपने वांछित अभिलेखों के साथ आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने दी स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभ कामना संदेश में कहा कि यह दिन देश की स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की अहूत देने वाले अमर सपूतों को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का दिन है। वहीं भाई-बहन के प्रेमध्रक्षा का प्रतीक रक्षा-बंधन के पर्व के अवसर पर भी शुभाकामनाएं दी हैं।
Read More »धारा 370 निरस्त करना देश की एकता अखंडता के लिए समय की मांग थी-उपराष्ट्रपति
धारा 370 सिर्फ अस्थाई प्रावधान था-उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज कहा कि “हमारे लोकतंत्र के लिये यह आवश्यक है कि जनप्रतिनिधि लोकतांत्रिक आदर्शों और संस्थाओं में जनता की आस्था को बनाये रखें।” उन्होंने कहा कि दलीय राजनीति, लोकतंत्र में स्वाभाविक है, “विभिन्न दल राजनैतिक विकल्प उपलब्ध कराते हैं। परंतु राष्ट्रहित और समाज के आदर्शों का कोई विकल्प नहीं होता।”राष्ट्रहित के मुद्दों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सर्वसहमति होनी चाहिए। इस संदर्भ मैं धारा 370 को निरस्त किए जाने की चर्चा करते हुए, श्री नायडू ने कहा कि धारा 370 केवल एक अस्थाई प्रावधान था। संसद में पंडित नेहरू के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए, उन्होंने बताया कि27 नवंबर1963 को धारा 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर जवाब देते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने स्वयं कहा था कि धारा 370 महज एक अस्थाई प्रावधान है। वह संविधान का स्थाई भाग नहीं है। इस अवसर पर श्री नायडू ने उस समय के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में इस विषय पर छपी खबरों को स्वयं पढ़ा।
वित्त आयोग का 16 अगस्त से 19 अगस्त तक राजस्थान का दौरा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। श्री एन के सिंह की अध्यक्षता में 15वां वित्त 16 अगस्त से 19 अगस्त तक राजस्थान का दौरा करेगा। इस दौरे में आयोग के सदस्य श्री अजय नारायण झा, डॉ. अशोक लाहिडी,डॉ. रमेश चंद और डॉ. अनूप सिंह भी सम्मिलित होंगे।
वित्त आयोग अपने दौरे की शुरूआत वरिष्ठ अर्थशास्त्री प्रो. अनिल मेहता, सुश्री अर्चना सुराना, डॉ. अरविंद मायाराम, डॉ. अशोक बापना, श्री अतुल शर्मा, श्री बसंत खेतान, सुश्री दिव्या मदेरणा, श्री एडवर्ड डिकसन, प्रो. जी के प्रभु, डॉ. गोविंद शर्मा, श्री के बी कोठारी, श्रीमती कृष्णा भटनागर,श्री एल एन नाथुकर्मा, डॉ. मंजीत सिंह, प्रो. एन डी माथुर, डॉ. प्रभात पंकज,डॉ प्रशांत गुप्ता, श्री रक्षत हुजा, डॉ. रीमा हुजा, प्रो. एस एस सोमरा, प्रो(डॉ) एस एल कोठारी, श्री सतीश सी मेहता, श्री सावित्री कुडानी, प्रो टी के जैन और डॉ. विजय वीर सिंह से मुलाकात कर करेगा।
आयोग इसके साथ ही राज्य सरकार के पंचायती राज और स्थानीय निकाय संस्थानो, शहरी निकाय संस्थानो और राजनीतिक दलो के साथ बैठक करेगा। आयोग व्यापार और उद्योग जगत के प्रतिनिधियो के साथ भी बैठक करेगा।
जुलाई, 2019 के दौरान आम जनता को महंगाई से मिली बड़ी राहत
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। जुलाई, 2019 के दौरान ‘सभी जिंसों’ के लिए आधिकारिक थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष: 2011-12=100) पिछले महीने के 121.5 अंक (अनंतिम) से 0.2 प्रतिशत घटकर 121.2 अंक (अनंतिम) रह गया।
मासिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जुलाई, 2019 के दौरान (जुलाई, 2018 की तुलना में) 1.08 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि इससे पिछले महीने यह 2.02 प्रतिशत (अनंतिम) थी। इस तरह जुलाई, 2019 के दौरान महंगाई में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। वहीं, पिछले वर्ष के इसी महीने में यह 5.27 प्रतिशत रही थी। वित्त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति की दर 1.08 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति या महंगाई दर 3.1 प्रतिशत थी।
विभिन्न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव कुछ इस प्रकार रहे :-
राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर सेवा/वीरता पदक को मंजूरी दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। स्वतंत्रता दिवस, 2019 के अवसर पर कुल 946 पुलिस कार्मिकों को पदक से सम्मानित किया गया है। वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 3 कार्मिकों को, वीरता के लिए पुलिस पदक 177 पुलिस कार्मिकों को, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक 89 कार्मिकों को और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक 677 कार्मिकों को प्रदान किया गया है।
180 वीरता पुरस्कारों में से, जम्मू-कश्मीर में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 114 कार्मिकों को, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 62 कार्मिकों को और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 4 कार्मिकों को सम्मानित किया जा रहा है।
वीरता पुरस्कार पाने वाले कार्मिकों में 72 सीआरपीएफ के, 61 जम्मू-कश्मीर पुलिस, 23 ओडिशा, 9 छत्तीसगढ़ के और शेष अन्य राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों और सीएपीएफ के हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर अग्निशमन सेवा, होमगार्ड और सिविल डिफेंस कार्मिकों को राष्ट्रपति पदक
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 56 कार्मिकों को अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें से, एक कार्मिक को वीरता के लिए राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक, 8 कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक और 47 कार्मिकों को मेधावी सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष 44 कार्मिकों को होमगार्ड और सिविल डिफेंस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इनमें से, 8 कार्मिकों को राष्ट्रपति होमगार्ड और सिविल डिफेंस पदक और 36 कार्मिकों को मेधावी सेवा के लिए होमगार्ड और सिविल डिफेंस पदक से सम्मानित किया गया है। अग्निशमन सेवा पदक तथा होमगार्ड और सिविल डिफेंस पदक पाने वालों की सूची अनुलग्नक में दी गई है।
Read More »
’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का हुआ साक्षात्कार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत टूल किट प्रदान किये जाने हेतु लाभार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के सम्बंध में आज दिनांक 13 अगस्त 2019 को कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र, कानपुर देहात में जिला उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह की अध्यक्षता में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। जिसमें योजनान्तर्गत 132 लाभार्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 98 लाभार्थी उपस्थित हुये थे।
साक्षात्कार में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी तथा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ से सम्बन्धित विशिष्ट उद्यमी अनुराग मालवीय प्रो प्रा0 मेसर्स सावित्री इण्ड0 राजकीय औद्योगिक आस्थान, रनियां कानपुर देहात उपस्थित रहे।