Saturday, November 16, 2024
Breaking News

देशी रायफल सहित गिरफ्तार

हाथरस । पुलिस एवं पीआरवी वाहन 1122 पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी रायफल 315 बोर बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं पीआरवी वाहन 1122 पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।

Read More »

कानपुर हिंसा मामले में पुलिस का एक्शनः 3 FIR, 36 लोगों को नामजद सहित 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

अवनीश सिंह,कानपुर। परेड की नई सड़क से लेकर पेंचबाग,दादा मियां चौराहे में शुक्रवार को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने पथराव, बमबाजी करने के साथ दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ और लूटपाट करने की कोशिश की और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। जिस तरह से पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया, उससे लग रहा है कि इसकी कहानी पहले ही तैयार की जा चुकी थी। चार .पांच दिन से अराजक तत्व इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट और मैसेज डालकर जुमे के दिन अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील कर रहे थे। शुक्रवार को भड़की हिंसा में पुलिस बल के जवानों समेत 7 लोग जख्मी हुए थे। उपद्रव के बाद अब तक 24 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लखनऊ एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के यूट्यूब पोर्टल चैनल के आफिस में छिपे घटना के सूत्राधार हयात जफर हाशमी के साथ जौहर फैंस एसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन जावेद अहमद खान, सदस्य राहिल खान और मोहम्मद सुफियान निवासी बजरिया को गिरफ्तार किया है।

Read More »

आजादी के शताब्दी वर्ष तक भारत एक प्रमुख विश्व शक्ति के रूप में स्थापित होः राष्ट्रपति

कानपुर। मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश ने अपने नवतिः गौरवशाली वर्षीय समारोह का आयोजन देश के प्रथम नागरिक भारत के सर्वाेच्च पद पर आसीन मुख्य-अतिथि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द, विशिष्ट-अतिथि राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, उप्र विधान सभा के सभापति सतीश महाना और कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष महेन्द्र मोहन गुप्त की उपस्थिति में किया।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने मर्चेंट चैम्बर ऑफ उ0प्र0 के 90 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस संस्था से जुड़े आप सभी लोगों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जिस संस्था को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और उसी के साथ-साथ प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल जैसे महान व्यक्तित्व के लोगों ने संबोधित किया हो ऐसी संस्था के कार्यक्रम में भाग लेना मैं अपना सौभाग्य समझता हूं।
उन्होंने कहा कि पिछले 90 वर्षों से मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश व्यापार, वाणिज्य उद्योग व्यापार को बढ़ावा देता रहा है यह सच है कि आपके गौरवशाली संस्था गौरवशाली 90 वर्ष बीत चुके 100 वर्ष पूरे होने में केवल 10 वर्ष बाकी है। यह संस्था व्यापार और उद्योग जगत तथा राज्य और देश की नीति निर्माताओं को आपसी समन्वय के लिए एक मंच प्रदान करती रही है। इस संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार को दिए गए सुझाव नीति निर्धारण में अत्यंत सहायक सिद्ध होते रहे है, उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए मर्चेंट चेंबर उत्तर प्रदेश के सभी वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों की मैं सराहना करता हूं और सच में अगर देखा जाए किसी समय कानपुर पूरे उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहलाता था। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश को यदि आप सामने रखें तो कानपुर का नाम पहले आता था आज वह स्थिति नहीं है। लेकिन पुनः मुझे लगता है कि शायद यह जिम्मेदारी आपकी संस्था पर ज्यादा आ गयी है।

Read More »

हटाने के कुछ दिन बाद से ही फिर जमा हुए अवैध आटो.टेंपो व मैजिक स्टैंड

⇒ कमिश्नरेट के तीनों जोन में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर की थी कार्रवाई

अवनीश सिंह,कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ दिन पहले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए थे, कमिश्नरेट के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी जोन में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान किए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही हालात पहले जैसे हो गए। दोबारा शहर के विभिन्न चौराहों में आटो.टेंपो, मैजिक और ई.रिक्शा की अराजकता शुरू हो गई है। जिस पर ट्रैफिक विभाग के अधिकारी आंख मूंद कर चैन की नींद सो रहे हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुछ दिन पहले पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने यातायात और सभी जोन के अधिकारियों को अवैध आटो.टेंपो और ई.रिक्शा स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिस पर एसीपी यातायात, पश्चिम,पूर्वी और दक्षिण यातयात निरीक्षक ने अभियान चला कर वाहनों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की थी।

Read More »

हिंसा के बाद अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च, हालातों पर रखी नजर

अवनीश सिंह,कानपुर। शहर में शुक्रवार को हुई दो समुदायों में हिंसा के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार दोपहर 2 बजे मंडलायुक्त डाक्टर राजशेखर, डीएम नेहा शर्मा, कमिश्नर विजय सिंह मीणा, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आला अधिकारियों ने परेड के मुर्गा मंडी चौराहे से रहमानी मार्केट, सत्यम, रुपम, नारायण टाकीज होते हुए हलीम मुस्लिम चौराहे से होते हुए मूलगंज चौराहा से नई सड़क,बजरिया चौराहा से नाला रोड होते हुए पेंचबाग़ होते हुए दादा मियां चौराहा से यतीमखाना तक फ्लैग मार्च निकाला। अधिकारियों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें। जहां फोर्स लगा है, उन स्थानों के अलावा लगातार पैदल मार्च किया जाए। रात्रि दो बजे तक पुलिस की सभी टीमें शहर में नजर रखेंगी।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि बाजार खुलवा दिए गए हैं सतर्कता बरती जाएगी। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस.प्रशासन लगातार नजर रखे हुए हैं। किसी भी कीमत पर माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था का पालन कराया जा रहा है।

Read More »

नशेबाज पति से परेशान, पत्नी और बच्चे पहुंचे थाने

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र की बर्रा पाँच निवासी गीता दीक्षित की शादी नवरत्न दीक्षित करीब बारह वर्ष पूर्व हुई थी। गीता ने अपने पति नवरत्न दीक्षित पर आरोप लगाया की वह नशे का लती है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये घर का सारा सामान बेंच देते है। यहाँ तक की घर के बर्तन जेवर आदि जो मिलता है बेंच देते है और शराब पी लेते हैं यहाँ तक गीता को घर खर्च चलाने के लिये मायके से जो राशन दाल चावल मिलता है, वह भी आसपास दुकानो मे बेंचकर उस पैसे से शराब पी लेते है। गीता ने बताया की सामान बेंचना तक तो ठीक है पर शराब पीने के बाद घर आकर मारपीट करने के साथ साथ निवस्त्र होकर घर मे घूमने लगते है, जहाँ मन करता है बाथरूम कर देते है, नाबालिग बच्चों को सामने निवस्त्र हो जाते है। आज भी पीकर घर आये थे, जिसका गीता ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे, वही बीचबचाव मे बेटी के भी चोट लग गईं।

Read More »

साहब पापा मेरी मम्मी को पीट रहे है बचा लो, शिकायत लेकर पहुंचे बच्चे को पुलिस ने इधर उधर टहलाया

कानपुर दक्षिण| नौबस्ता पुलिस की शर्मनाक हरकत रिक्शा चालक नशेबाज पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचे नाबालिग बेटे ने माँ को बचाने के लिये रो रो कर गुहार लगाई| बेटे ने बताया कि उसके पिता रिक्शा चलाते है|और नशे के लती है|शराब पीकर माँ व मुझे दोनो को मारते पीटते है|आज दोपहर भी वह शराब के नशे मे घर आये तो माँ ने टोक दिया, जिसके बाद पापा मम्मी को लोहे के पाईप से पीटने लगे, जिसका मैने भी विरोध किया तो मुझे भी मारा पीटा|
शिकायत करने पहुंचा थाने तो इस कमरे से उस कमरे भेजा गया

बच्चे ने बताया की पापा मम्मी को मार रहे है, जिसकी शिकायत लेकर रोता बिलखता बच्चा भागते हुये पहुंचा और मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद मांगते हुये बोला मम्मी को बचा लो पापा मार रहे, तो मौजूद पुलिस वालो ने बच्चे को कभी इस कमरे तो कभी उस कमरे कभी उस कुर्सी तो कभी उस कुर्सी के चक्कर कटवा कर लट्टू बना दिया|वही बच्चा इंसपेक्टर मानवेंद्र सिंह के पास जाना चाहा, तो पहरा पर मौजूद सिपाही ने साहब मीटिंग मे है कह कर रोकना चाहा| पर मीडिया को मौजूदगी मे उसे मिलने दिया गया| जिसके बाद इंसपेक्टर के आदेश पर सरकारी जीप मे पीडित बच्चे को उसके घर ले जाकर उसके पिता को पकड़ कर लाई|

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा जनपद में शान्ति/सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाये रखने के उद्धेश्य से रायबरेली के नगर क्षेत्र में कहारों का अड्डा,गुलाब रोड,किला बाजार,खाली सहाट,अली मियां चौक,राजघाट,गोराबाजार आदि क्षेत्रों में आमजनमानस से वार्ता करते हुए भ्रमण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर प्रशासन/पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक यूनियन का हुआ पुनर्गठन

नवगठित कार्यकारिणी कर्मचारियों के प्रति और अधिक जवाबदेही के साथ करेगी काम और जीतेगी विश्वास- आज्ञाशरण सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में कर्मचारियों के बीच सेवा और संघर्ष का पर्याय बन चुकी एनटीपीसी इंप्लाइज यूनियन (इंटक) की कार्यकारिणी का आज एक भव्य समारोह में पुनर्गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष लाल बहादुर मौर्या चुने गए वहीं शिवराम ओझा महामंत्री के लिए तथा राम सहाय वर्मा संयुक्त महामंत्री के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। इसके अळावा उत्तर प्रदेश इंटक के अध्यक्ष अशोक सिंह संरक्षक, अनिल मिश्रा संयोजक, ए के वैश्य कोषाध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के पद पर लघुशंकर यादव, मुदस्सिर अहमद, महेश चौधरी तथा एम के दूबे का चुनाव किया गया। मनोज तिवारी संयुक्त मंत्री तथा जगेश लाल संगठन मंत्री बनाए गए। उदय भान यादव प्रचार सचिव तथा कुंदन सिंह को संगठन का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इसके अळावा बिमलेश सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, अंकित कुमार सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह चौहान, अनिल पाल, रामकिशोर यादव, संतोष कुमार अब्दुल हसन तथा दुष्यंत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।

Read More »

तीन दिवसीय सालाना उर्स की हुई शुरूआत

सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के0एल0 शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो0 इलियास, आर0पी0 यादव व शहर के तमाम वरिष्ठ लोगों ने पेश की चादरें
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। दरगाह हजरत सैय्यद महबूब आलम शाह चिश्ती र0उ0अ0 बस स्टेशन कानपुर रोड रायबरेली का तीन दिवसीय सालाना उर्स की शुरूआत बाद नमाजे फज्र सुबह 6 बजे कुरानख्वानी से हुआ। शाम को बाद नमाजे मगरिब जश्ने ईद मिलादुन्नबी स0अ0व0 मुनक्किद किया गया। जिसमें मकामी और बहरूनी उलमाए किराम ने भाग लिया, जिसमें जलसे की सदारत मौलाना मुफ्ती गुलाम रसूल साहब ने की, जिसमें कई बच्चों ने नात शरीफ सुनाई जिसमें जनाब मौलाना नासिर साहब ने हजरत महबूब आलम शाह के बारे में रोशनी डाली और कहा कि आस्ताने में हर धर्म और जाति के लोग बड़ी आस्था से आते हैं और उनकी मुरादें भी पूरी होती हैं।

Read More »