चन्दौली, दीपनारायण यादव। शहाबगंज स्थानीय क्षेत्र के सेमरा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लठौरा गांव निवासी राकेश 35 वर्ष की मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि राकेश अपने रिस्तेदारी पड़रियां में आया हुआ था, जो किसी काम से भूसी गांव के लिए निकला था। रास्ते में सेमरा पुल जहां चौराहा है,वहीं सड़क क्रास करते वक्त उसकी टक्कर किसी अज्ञात वाहन से हो गयी। घटना के बाद लोगों ने उसे उठा कर शहाबगंज स्थित सरकारी हास्पिटल लाये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसकी शिनाख्त राकेश लठौरा के रूप में करावा पायी। घटना की खबर जैसे ही लगी हास्पिटल में उसके रिस्तेदार व परिजन भी पहुंच गये। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया है।
Read More »नव उदारीकरण से बढ़ते संकट पर गोष्ठी व प्रशिक्षण का आयोजन
चन्दौली, दीपनारायण यादव। किसान इण्टर कालेज सैदूपुर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा नव उदारीकरण से बढ़ते संकट पर एक गोष्ठी व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रमुख वक्ता पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने कहा कि उदारीकरण के जरिए सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट रही है। देश के शिक्षण संस्थान, हास्पिटल, रेलवे, बिजली सहित तमाम ऐसी व्यवस्थाओं व आम जनकल्याणकारी योजनाओं को सरकार निजी हाथों में सौंप रही है। जिसके कारण आम मेहनतकश जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित होती जा रही है। वक्ताओं ने कहाकि श्रम को सस्ता बना दिया गया है, पढ़े लिखे लोगों के श्रम कौड़ियों के मोल हो गये है। इस दौरान लालचन्द्र सिंह एड०, परमानन्द, महानन्द, लालमनी, राजेन्द्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनाथ तथा संचालन शम्भूनाथ यादव ने किया।
Read More »प्रधानी चुनाव की गुटबाजी से ग्रामीण शौचालय से वंचितः दीपक गुप्ता
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शौचालय न बनने से ग्रामीणों ने चुनावी गुटबाजी का आरोप लगा कर उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि को सैकड़ों लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर शौचालय का सर्वे कर जांच करने की गुहार लगाई है। शिवली कोतवाली क्षेत्र के केसरी निवादा हिरामन शिवली के लोगों ने बताया कि प्रधानी चुनाव की गुटबाजी की वजह से मनमाने लोगों को शौचालय मुहैया कराए जाने के आरोप लगे है। वही जिनको शौचालय नहीं मिल सके वह उपजिलाधिकारी की चौखट पर पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। इस बारे में उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने बताया कि मामला शौचालय का सामने आया है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से युवा भाजपा नेता दीपक गुप्ता, एस बी सिंह, महेश, चंद्रभान, शिव कुमार, राम चन्द्र, मनोज, आनन्द, राकेश सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार के आयुष विभाग के सचिव ने जिला अस्पताल का किया दौरा
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में प्रदेश सरकार के विभाग के सचिव मुकेश मेश्राम ने दौरा किया इस दौरान जिलाधिकारी जेबी सिंह और इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा मौजूद रहे और मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति भी मौजूद रहे। जहां आयुष विभाग के सचिव ने अस्पताल के हर वार्ड में जाकर जांच पड़ताल की और मरीजों का हालचाल और जिला अस्पताल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। आयुष विभाग के सचिव के पहुंचने पर जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। लोग अपनी-अपनी जगह पर पहुंच गए और अस्पताल में अपने स्थान पर बैठ गए। इस दौरान सभी डॉक्टर जिला अस्पताल में ही मौजूद रहे है।
Read More »मरीजों को अच्छी चिकित्सा देना ही मुख्य उद्देश्य-डॉक्टर आनंद
फादर्स डे के शुभ अवसर पर माता-पिता से कराया उद्धघाटन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। पृथ्वी पर डॉक्टरों को दूसरा भगवान कहा जाता है क्योंकि डॉक्टर अपनी चिकित्सा से बीमार व्यक्ति को नया जीवन देता है। हमारे अस्पताल आनंद हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य मरीज को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराना होगा। आजाद नगर चिड़ियाघर के ठीक सामने नव उद्घाटित आनंद हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया आयाम साबित होगा। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर आनंद ने इस अवसर पर बताया की मैं पहले से मेडिकल लाइन में कार्यरत रहा हूं। इसलिए मुझे अस्पताल के संचालन के अतिरिक्त और कुछ कार्य समझ में नहीं आता मैंने अस्पताल को मरीजों की सेवा के लिए खोला है। हमारा उद्देश्य मरीज को कम से कम पैसे में अच्छी से अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराना है। अस्पताल में मैंने वह सारी सुविधाएं रखने की कोशिश की है जो एक आदमी का अस्पताल में होती हैं। हमारे यहां 24 घंटे एमबीबीएस और एमडी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी इसके अलावा हमने डॉक्टरों का एक पैनल बनाया है। जो बुलाने पर अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे अस्पताल के इर्द-गिर्द बहुत सी मध्यमवर्ग ई समाज की बस्तियां हैं जिन्हें अक्सर चिकित्सा में दिक्कत होती थी। हम अस्पताल के माध्यम से उन मरीजों की सेवा करने की आकांक्षा रखते हैं। उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर आनंद के अलावा पैनल के सभी डॉक्टर क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
राजनीति से परे कुछ सवाल उठाती डॉक्टरों की हड़ताल
आखिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों की सभी मांगें मान ली हैं और उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित करने के साथ ही काम पर लौटने के लिए भी कह दिया है। हालांकि पहले डॉक्टरों ने ममता के इस ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया था कि जबतक ममता अपने बयानों के लिए बिना शर्त माफी नहीं मांगतीं हड़ताल जारी रहेगी लेकिन बाद में वे सरकार से बातचीत के लिए तैयार हो गए। इस बीच लगभग एक हफ्ते से न सिर्फ पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं बल्कि देश भर में डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन भी जारी हैं। इस हड़ताल की वजह से उपचार नहीं मिलने के कारण पश्चिम बंगाल में अबतक छ लोगों और एक नवजात शिशु की मौत हो चुकी है। एक मुख्यमंत्री के रूप में निश्चित ही यह ममता बनर्जी की विफलता है कि हड़ताली डॉक्टर उनके अल्टीमेटम को भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं और स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती ही जा रही है। दरअसल यह शायद देश में पहली बार हुआ है कि एक राज्य के डॉक्टरों की हड़ताल को देश भर के डॉक्टरों का समर्थन मिला हो। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने तो 17 जून को देश व्यापी हड़ताल की घोषणा भी कर दी है।
Read More »डॉ. हर्षवर्धन ने मारपीट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए के सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर अभी हाल में हुए हमले को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्र लिखा कि डॉक्टरों पर हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
डॉक्टरों पर अभी हाल में हुई हिंसा के बारे में गहरी चिंता व्यक्त करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश के विभिन्न भागों से डॉक्टरों पर हमला करने की घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे डॉक्टरों द्वारा की गई अचानक हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होती हैं। देश के कई हिस्सों में रेजीडेंट डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों द्वारा चलाए जा रहा आंदोलन पूरे देश में सरकारी और निजी क्षेत्र के डॉक्टरों की हड़ताल का रूप ले रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (जीएमए) के प्रतिनिधियों ने भी आज डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की।
सरकार ने बजट सत्र 2019 में रखे जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए सर्वदलीय बैठक आयोजित की
17 जून से 26 जुलाई के बीच लोकसभा की 30 और राज्यसभा की 27 बैठकें होंगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संसद को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तथा लोगों के कल्याण के मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने के लिए सभी पार्टियों के नेताओं से सरकार के साथ सहयोग करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी कल से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र – 2019 के पूर्व आज विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के राज्यसभा व लोकसभा में सदन के नेताओं को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नव-निर्वाचित संसद-सदस्यों का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि संसद के कामकाज में उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा। श्री मोदी ने सभी नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें आत्म-निरीक्षण करना चाहिए कि क्या संसद सदस्य जन प्रतिनिधि के रूप में लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम हैं? उन्होंने कहा, “हम लोगों के लिए हैं, संसद की कार्यवाही को बाधित करके हम लोगों का दिल नहीं जीत सकते। सभी पार्टियों को राजनीतिक मतभेदों को अलग रखना चाहिए और राष्ट्र की प्रगति के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए।”
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम माकनपुर में एक सुनील कुमार नाम के व्यक्ति की पुलिस को लापता होने की सूचना मिली थी जिसको लेकर पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरू की जिसके बाद पुलिस को सुनील कुमार के दोस्त पर शक हुआ। पुलिस ने उसके बाद सुनील के दोस्त सुखवीर यादव से पूछताछ शुरू की पूछताछ में सुखवीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया उसने बताया कि उसका सुनील के घर आना जाना लगा रहता था। उसको सुनील की पत्नी से प्रेम हो गया था।
जिसके बाद दोनों ने मिलकर यह योजना बनाई सुनील की हत्या कर दी जाए जिसके लिए एक व्यक्ति रामप्रकाश यादव को सुनील की हत्या करने के लिए ₹10000 सुखबीर ने दिए जिसके बाद सुनील की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद सुखबीर सुनील को अपने ही घर में दफनाना चाहता था लेकिन उसकी बात का खुलासा हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मृतक की पत्नी सुखबीर और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है जो हत्या में शामिल था पुलिस की बड़ी कार्यवाही को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ₹10000 देकर सम्मानित किया।
Read More »छापे में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद तीन आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
छापे की भनक लगने पर तीन आरोपी मौके से भाग निकले पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह के निर्देशन मे तथा प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान उस समय महत्वपूर्ण सफलता मिली जब ग्राम चवंर में लाइसेंस धारक रामफूल यादव की लाइसेंसी देसी शराब की दुकान में चेकिंग दौरान 8 पेटी देसी शराब के पव्वे बरामद हुए जो नकली व अवैध थे। जिसकी सांद्रता 46% पाई गई। दुकान से लाइसेंस धारक राम फूल सिंह यादव एवं मोहित यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर घर से सफेद बोलेरो जीप से पुलिस ने 12 पेटी अवैध अप मिश्रित देसी शराब की पेटियां बरामद की है। पेटियों को लादकर बेचने जा रहे त्रिभुवन यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अवैध नकली शराब बनाने की बात स्वीकार की है।