हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूदायन में एक महिला को नकली सामान बेचकर तीन युवकों ने आठ हजार रूपये का चूना लगा दिया। युवकों केे चले जाने के बाद महिला माथा पीटती रह गयी। जानकारी के अनुसार गांव रूदायन निवासी यादराम कश्यप की पत्नी अपने घर चबूतरे पर बैठी थी तभी दो युवक आए और उसे कुकिंग गैस का चूल्हा, मिक्सर, एवं अन्य घरेलू सामान देखने को कहने लगे। इस पर यादराम की पत्नी ने युवकों से मना कर दिया कि उसके पास पैसे नहीं है। तभी एक अन्य युवक और आया और वह पशुओं को खरीदने की बात करने लगा। और महिला तथा युवकोंकी बात सुनने लगा। बात सुनते हुए तीसरे युवक ने महिला से कहा कि वह सामान खरीद ले और उससे वह अधिक दामों में इस सामान को खरीद लेगा। महिला लोभ में आ गई और उसने युवकों से सामान का सौदा कर अपने पडौसी से रूपये लेकर दे दिए। इधर तीसरा युवक झांसा देकर निकल लिया। तथा दोनों युवक भी रूपये लेकर चंपत हो गये। काफी देर तक युवक नहीं लौटा तो महिला ने सामान को खोलकर देखा तो वह देखकर हतप्रभ रह गई। सभी सामान नकली था। युवकों के चले जाने के बाद महिला माथा पीटती रह गई।
Read More »चोरों का आतंक कई जगह चटकाए ताले तोड़ी किबाड़ें मंदिर में बोला धाबा
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। पुलिस चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। चारों ने बीती रात कई जगह चोरों ने धाबा बोलकर मकान और दुकानों को निशाना बनाकर उनसे लाखों रूपये का माल पार कर दिया। पीडितों ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। शनिवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए सूरज वाष्र्णेय पुत्र जय नारायण वाष्र्णेय मोहल्ला बारहसैनी ने कहा है कि उसकी दुकान पथवारी मंदिर के निकट गुप्ता ऐंजेंसी के नाम से है। जहां चोरों ने शुक्रवार की देर रात सीसीटीवी कैमरा के तार काट दिए, फिर किबाड तोडकर उसमें प्रवेश कर गये। दुकान के भीतर से पांच हजार की खेरीज, एलईडी, चांदी के सिक्के, जरूरी कागजात तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। उसके बाद चोरों ने जूही ऐजेंसी ब्राह्मणपुरी गोमती गेस्ट हाऊस को अपना निशाना बनाकर उसके गोदाम के ताले तोडे मगर जगार होने के कारण चोर भाग गये। इसके बाद चोरों ने पथवारी मंदिर में प्रवेश किया और वहां रखे डेक आदि को चोरी कर लिया मगर चोरी के सामान को मंदिर के बाहर ही छोडकर भाग गये। बता दें कि पूर्व में भी चोरों ने नलकूप से केबिल समरसिवल एवं एक अन्य दुकान की चोरी की थी। जिसे लेकर आज तक पुलिस किसी चोर को नहीं पकड सकी है। फिलहाल पीडितों ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
Read More »निःशुल्क पाठशाला उद्घाटन 30 को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा निःशुल्क पाठशाला उद्घाटन समारोह 30 सितम्बर को दोपहर 12 बजे किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथि मण्डल कोर्डिनेटर निकट बौद्ध (आगरा-अलीगढ़) द्वारा शुभारम्भ फीता काटकर कियश जायेगा। ये जानकारी मिशन के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने दी।
Read More »
गणेश विसर्जन के दौरान घायल हुये श्रद्धालुओं में एक ने तोड़ा दम
परिजनों ने शव रख लगवाया जाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड बंबा चौराहा पर गणेश विसर्जन के दौरान घायल हुये श्रद्धालुओं में एक महिला की मौत हो जाने पर उसे रख परिजनों ने जाम लगा दिया। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था। परिजनों की मांग मुआवजा देने की थी।
बताते चलें कि 23 सितम्बर 2018 को थाना नारखी क्षेत्र गौंछ के बाग पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें दबकर कई लोग घायल हुये थे। शनिवार को एक महिला थाना उत्तर क्षेत्र दयाल नगर निवासी करीब 40 वर्षीय रामवती पत्नी श्रीलाल ने दम तोड़ दिया। शव को परिजनों ने कोटला रोड बंबा चौराहा पर रख जाम लगा दिया। जिससे कई वाहन जाम में फंस गये। समाचार लिखे जाने तक जाम खुल नहीं सका था।
आम जन तक पहुंचाया बापू का संदेश
जिला व शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने किया भ्रमण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाशनिधि गर्ग व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष साजिद वेग के नेतृत्व में फिरोजाबाद कश्मीरी गेट वार्ड नंबर 57 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती पर उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के श्रंखलाबद्ध रामधुन गाकर प्रभात फेरी के जरिये आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है। देश में जैसे हालात केंद्र की मोदी सरकार कर रही है उससे देशवासियों को जागरूक करना है। हम बापू के सत्य और अहिंसा की विचारधारा की हत्या नहीं होने देंगे। प्रभात फेरी में कश्मीरी गेट, मूलीवाला खेत, बरी का नगला होते हुये भ्रमण किया।
प्राइवेट कंपनी के अभिकर्ता पर अभियोग दर्ज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कस्बा जसराना के मौहल्ला कूंचा निवासी दो महिलाओं ने एक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के अभिकर्ता के खिलाफ थाना जसराना में अभियोग दर्ज कराया है। दर्ज अभियोग में कहा है जमा पैसों का समय पूरा होने के बाद भी भुगतान नहीं कर रहा है।
मौहल्ला कंूचा निवासी बबीता एवं प्रेमादेवी ने आलोक मिश्रा के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। दर्ज अभियोग में कहा है कि आलोक मिश्रा ने एक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में पैसा जमा करवाया था। जमा पैसे को एक निश्चित समय के लिए जमा कराने के बाद ब्याज सहित लौटाने का वायदा किया था। समय पूरा होने के बाद भी पैसे को लौटाया नहीं जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि पैसा मांगने पर अभिकर्ता लडने का उतारु हो जाता है। पुलिस ने अभियोग दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी है।
औंछा चौराहे से नशीले पाउडर सहित आरोपी दबोचा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना पुलिस ने औंछा चौराहे से नशीले पाउडर सहित एक आरोपी को पकड कर जेल भेजा है। थाना जसराना पुलिस ने बताया कि कस्बा के मौहल्ला गाडीवान निवासी अश्वनी पुत्र जमादार सिंह औंछा चौराहे पर संदिग्ध अवस्था में खडा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 125 ग्राम डायजाफाम मिला। पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में उसे जेल भेजा है।
Read More »नगर पंचायत जसराना ने कराई निबंध प्रतियोगिता
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत जसराना ने स्वामी शिवानंद आवासीय विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया।
अधिशाषी अधिकारी आलोक रंजन द्वारा विद्यालय में कक्षा आठ के बच्चों के बीच स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता कराई। निबंध प्रतियोगिता में स्वाती चौहान प्रथम, रोहित दूसरे एवं प्रयांशी तीसरे स्थान पर रहीं। अधिशाषी अधिकारी ने स्वच्छता के महत्व से बच्चों केा अवगत कराते हुए कहा कि स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ मन का वास होता है। और स्वस्थ मन से बेहतर पढाई होती है। इस मौके पर विद्यालय के प्रेमपाल सिंह यादव, हरेंद्र सिंह, ललित कुमार नगर पंचायत से विपिन तौमर, राजेश, सुमित का विशेष योगदान रहा।
चोरी के माल सहित युवक दबोचा गया
सीओ सदर ने वार्ता के दौरान दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर चौकी इंचार्ज द्वारा चोरी के माल सहित एक चोर को दबोच लिया। जिसके पास से चोरी का लैपटोप, मोबाइल टैवलेट माद्यक पदार्थ भी बरामद किया गया।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि चौकी रामनगर प्रभारी उपनिरीक्षक उमर फारूख द्वारा चैकिंग के दौरान रामनगर पुल के समीप संदिग्ध हालत में एक युवक को दबोच लिया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम थाना दक्षिण के मालवीय नगर निवासी मनोज कुशवाह पुत्र स्व. भीकम सिंह बताया जिसके पास से पूछताछ पर पता चला कि विगत 14 सितम्बर 2018 को आदर्श नगर गली नम्बर चार से चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था। जहां से मोबाइलों के साथ लैपटाॅप भी चोरी किया था। पुलिस ने उक्त माल को भी बरामद कर लिया। पकडे़ गये चोर के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। पुलिस ने बताया कि उक्त चोर कई बार चोरी की घटनाओं में जेल भेजा जा चुका है। पकड़ने वाली टीम में कांस्टेबल चन्द्र भान सिंह होमगार्ड अशोक चेतक थे।
अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के मीरा चौराहा पर विगत रात्रि में थाना टूण्डला के नागऊ गांव निवासी 25 वर्षीय श्यामहरी पुत्र अशोक कुमार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए रात्रि में ही जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार कराया गया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र निवासी संदीप कुमार का आठ वर्षीय पुत्र पुष्पेन्द्र सड़क के किनारे खेल रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक की टक्कर लगने से वह भी घायल हो गया। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।