Friday, November 15, 2024
Breaking News

युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर। जिले की जाफरगंज थाना क्षेत्र के मडवा मजरे सिजौली गांव में एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक के शव को परिजनों ने फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंडवा मजरे सिजौली गांव निवासी राम प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

Read More »

जमीनी विवाद में मारपीट कर युवक को किया घायल

फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक भतीजे ने अपने चाचा को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत परिजनों ने स्थानीय पुलिस की तो पुलिस घायल को सरकारी एम्बुलेन्स से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सरौली गाँव निवासी छेददु सिंह का 45 वर्षीय पुत्र राम प्रताप सिंह को जमीनी विवाद के चलते परिवारिक बड़े भाई वीरेंद्र सिंह के लड़के जितेंद्र सिंह उर्फ पेटू ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय पुलिस से की तो पुलिस सरकारी एम्बुलेन्स से घायल को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।

Read More »

एक सप्ताह पूर्व गायब युवक का शव नहर में मिला

फतेहपुर। जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के समीप नहर में एक युवक का शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ठठराही मोहल्ला निवासी राम आसरे का 27 वर्षीय पुत्र पवन कुमार एक सप्ताह पूर्व घर से कहीं गायब हो गया था। जिसका शव आज कोतवाली क्षेत्र के शहबाज़पुर गांव के समीप नहर में मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनों को दिया

Read More »

कक्षा सात के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फतेहपुर। जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव के बाहर एक कक्षा सात के छात्र ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका शव सुबह पेड़ पर लटकता हुआ देख ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी तो मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी हरिओम का 14 वर्षीय पुत्र अविनाश जो कक्षा सात का छात्र था। कल शाम कोचिंग पढ़कर घर आने के बाद अचानक घर से गायब हो गया। जिसका शव आज गांव के समीप एक आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ देख ग्रामीणों ने छात्र के परिजनों को जानकारी दी तो मृतक के घर में कोहराम मच गया।

Read More »

रेलवे ने 25 साल बाद मुक्त कराई अपनी 90 बीघा जमीन

हाथरस। जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर नगला खड़ग में एक व्यक्ति ने रेलवे की 90 बीघा जमीन कब्जा कर ली थी और कोर्ट में केस डाल दिया था। पिछले 25 साल से रेलवे के द्वारा अपनी जमीन पर कब्जा लेने के लिए केस लड़ा जा रहा था। आज कोर्ट के द्वारा रेलवे के हक में फैसला सुना दिया और जमीन को रेलवे के अधिग्रहण में देने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने रामपुर स्थित 90 बीघा जमीन पर पहुंचकर उसको कब्जा मुक्त करा कर अपने कब्जे में ले लिया है। उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लगभग 90 बीघा जमीन को दो दशक से अधिक समय बाद मुक्त करा लिया है।

Read More »

शिक्षक संघ की मोटर साइकिल रैली कल

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग के अलावा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की मांग उठाई जायेगी। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने बताया कि नौ अगस्त दिन बुधवार को एक मोटर साइकिल रैली निकाली जायेगी। टूंडला, नारखी एवं फिरोजाबाद क्षेत्र की मोटर साइकिल रैली तिलक इंटर कॉलेज से 12 बजे निकलेगी। जसराना, सिरसागंज एवं शिकोहाबाद क्षेत्र की पाली इंटर कॉलेज से निकलेगी। जो कि जिला मुख्यालय पहुंचकर सम्पन्न होगी। वहीं शिक्षक संघ द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होंने जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं से रैली को सफल बनाने की अपील की है।

Read More »

डीएम ने चंद्रवार स्थित पर्यटन स्थल पर चल रहे विकास कार्याे का लिया जायजा

⇒निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्यदायी संस्था को गुुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने चंद्रवार स्थित दिगम्बर जैन तीर्थ मन्दिर पर्यटन स्थल विकास कार्यों का जायजा लिया। वहां बने नव निर्मित हॉल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को निरीक्षण के दौरान नव निर्मित हॉल में लगे दरवाजे, जंगलें, खिडकियां व उनमें लगे कुण्डों की गुणवत्ता सही नही मिलने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। वहीं मौके पर नव निर्मित हॉल की पैमाइश कराई गई जो भी सही नहीं मिली। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का निरीक्षण किया।

Read More »

जे.एस. विश्वविध्यालय में मनाया गया स्तनपान सप्ताह

⇒रैली निकालकर महिलाओं को किया जागरूक
शिकोहाबाद। जेएस विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज नर्सिंग के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा एक से 8 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया गया।
प्रथम दिन विश्वविद्यालय के पास ही के गांव नगला ग्वालियर में स्तनपान के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया। दूसरे दिन स्तन पान के ऊपर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीसरे और चौथे दिन पास के गाँव में स्तन पान की सही प्रक्रिया एवं स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Read More »

नामचीन डॉक्टर मोनोपाली दवा लिखकर कर मरीजो का कर रहे उत्पीड़नः अम्बेश शर्मा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नामचीन डॉक्टरों द्वारा मोनोपाली दवा लिखे जाने एवं अपने ही मेडीकल स्टोर पर मरीजों को भेजे जाने की बात कही है। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब एवं आम नागरिक को सस्ती ढाबा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चौराहे-चौराहे पर जन औषधि केंद्र इसलिए खुलवाए हैं कि सस्ते दाम में दवा मिल जाए।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकाली महा शिवपुराण कथा की मंगल कलश यात्रा

फिरोजाबाद। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति द्वारा मंगलवार को महा शिवपुराण कथा की भव्य मंगल कलश यात्रा गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर से धूमधाम से निकाली गई। जो कि नगर के विभिन्न मार्गो होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शहर की राहें बम-बम भोले एवं हर-हर महादेव के जयकारों से गुजायंमान होने लगी। महाशिवपुराण कथा की मंगल कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने भगवान शिव-पार्वती की आरती उतारकर एवं केसरिया झंडा दिखाकर किया। कलश यात्रा सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि गंज चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर, कृष्णापाड़ा होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Read More »