Sunday, November 17, 2024
Breaking News

जनपद में धारा 144 लागू, 15 दिसम्बर तक रहेगी प्रभावी: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विभिन्न माध्यमों, श्रोतों से प्राप्त सूचना अनुसार आगामी दिवसों में विभिन्न धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों, संस्थाओं, व्यक्तियो आदि द्वारा जनपद कानपुर देहात के विभिन्न भागों में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, मार्च, पदयात्रा इत्यादि द्वारा अथवा अन्य प्रकार के अविधिक, असामाजिक क्रिया-कलापों से शान्ति व्यवस्था भंग की जा सकती है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी अवधि में ईद-ए-मिलाद बारावफात, गुरूनानक जयन्ती, वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, गुरू तेग बहादुर दिवस, चैधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, क्रिसमस ईव, क्रिसमस डे आदि विभिन्न त्यौहारों के साथ ही 06 दिसम्बर तथा विभिन्न सेवा आयोगों की प्रतियोगी, शैक्षणिक परीक्षाएं आदि आयोजित होती है न्यायालय का निकट भविष्य में निर्णय आना सम्भावित है।

Read More »

भाऊपुर-मैथा के मध्य गेट नं. 88-सी के रेलपथ मरम्मत कार्य होने के कारण रहेगी बंद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कि0मी0 1045/11-13 भाऊपुर-मैथा के मध्य गेट नं. 88-सी के रेलपथ मरम्मत कार्य होना है। जिसके कारण दिनांक 07 नवम्बर व 8 नवम्बर 2019 को सडक यातायात सुबह 8 बजे से शाम 20 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नंबर 89 सी रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य लाइन उत्तर मध्य रेलवे कानपुर ने दी है।

Read More »

लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080 नगरी क्षेत्र में रुपए 56460 से कम हो उनके आर्थिक उत्थान हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना नगरी क्षेत्र व्यवसायिक स्थल में निजी भूमि पर दुकान निर्माण योजना तथा धोबी समाज के लिए लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना संचालित है इस योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उक्त योजनाओं में दिए जाने वाले ऋण अनुदान तथा पात्रता की शर्तें के विवरण की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/पदेन जिला प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत इस योजना के अंतर्गत स्वयं का रोजगार चलाने के इच्छुक व्यक्तियों को 20000 रुपए से 1500000 रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिए जाने की व्यवस्था है।

Read More »

टॉप ब्लॉग्स में शामिल हुआ डाक निदेशक का ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’

प्रशासन के साथ साहित्य व लेखन में भी सक्रिय डाक निदेशक की अब तक 7 पुस्तकें प्रकाशित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। देश-विदेश में इंटरनेट पर हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार और ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी रचनाधर्मिता को विस्तृत आयाम देने वाले लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र, उत्तर प्रदेश के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग “डाकिया डाक लाया” http://dakbabu.blogspot.in/ को टॉप हिंदी ब्लॉग्स में शामिल किया गया है। वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग में सक्रिय एवम ”दशक के श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर दम्पति” और सार्क देशों के सर्वोच्च ”परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान” से सम्मानित कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग को इंडियन टॉप ब्लॉग्स द्वारा हाल ही में जारी हिंदी के सर्वश्रेष्ठ 83 ब्लॉगों की डायरेक्टरी में स्थान दिया गया है। सौ से ज्यादा देशों में देखे-पढ़े जाने वाले ‘डाकिया डाक लाया’ पर अब तक 1023 पोस्ट प्रकाशित हैं। इसे पाँच लाख सत्तर हजार से ज्यादा लोगों ने पढ़ा है।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग के शिविर में उमड़ी भीड़

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। शहर में फैल रही बीमारियों की रोकथाम के लिए आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने गोविंद नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में बीमारियों से पीड़ित लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर की महापौर ने शिविर का उद्घाटन किया। गोविंद नगर स्थित जागेश्वर अस्पताल परिसर में 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस शिविर में बड़ी संख्या में बुखार व अन्य बीमारियों से पीडित महिलाएं व बच्चे भी पहुचे। शिविर में भीड़ उमड़ने पर पार्षद नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य आदि ने व्यवस्था संभाली और लोगों को कतार बद्ध किया। स्वास्थ्य विभाग (सीएमओ ऑफिस ) के वरिष्ठ डॉक्टर(एम ओ) सत्यनारायण शर्मा एवं डॉक्टर (एम ओ)अमर सिंह के नेतृत्व में फार्मेसिस्ट आसीन अंसारी, लैब टेक्नीशियन सौरभ अग्निहोत्री, स्टाफ नर्स निशा राजपूत ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान लगभग 542 मरीजों ने अपना शिविर में पंजीकरण कराया।

Read More »

बंदर हांकने गई महिला की करंट से चिपक कर मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पुलिस चौकी रेवना क्षेत्र के ग्राम दहेली में आज दोपहर करंट की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दहेली निवासी रामआसरे संखवार की पत्नी रामवती 65 वर्ष आज बंदरों को हाकंने के लिए हसिया लेकर छत पर गई थी। हांकते समय हाथ उठाने के दौरान हसिया छत के ऊपर से गुजरी 11000 वोल्ट विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन व विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया व वृद्धा का शव नहीं उठने दिया। बाद में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। ग्रामीणों का कहना है। कि छत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत सप्लाई से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिसके लिए तमाम बार प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए विद्युत लाइन हटाने की प्रार्थना की गई,लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। जिससे दुर्घटनाएं हो रही है।

Read More »

अतिक्रमण अभियान चलाकर खाली कराया फुटपाथ

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जाम से जूझ रही जनता को राहत दिलवाने एवं मुख्य मार्गों के दोनों तरफ फैल रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रशासन आज सक्रिय दिखाई दिया। शासन के निर्देश पर आज उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे ने अधिशाषी अधिकारी उमेश कुमार मिश्र को कस्बे के चारों मार्गो में फैले अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। पालिका कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों के साथ उमेश कुमार मिश्र ने कस्बे के चारों मुख्य मार्गों कानपुर रोड हमीरपुर रोड जहानाबाद रोड एवं मूसानगर रोड सहित कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथ को खाली कराया तथा कूड़ा, पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदारों का चालान काटकर कुल ₹8600 जुर्माना धनराशि वसूली गई। इस मौके पर ई अो उमेश कुमार मिश्रा पालिका कर्मी सुधीर सचान, रणधीर सचान बदरुद्दीन पिंटू अमित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 96 शिकायतें

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील सभागार में आज माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित कुल 45 शिकायतें आई तथा पुलिस की 18 विकास की 14 विद्युत की 5 नलकूप लोक निर्माण पूर्ति निरीक्षक की दो-दो नगरपालिका की तीन, चकबंदी विकलांग विभाग की एक-एक समाज कल्याण विभाग की दो एवं फायर स्टेशन की एक शिकायत आई कुल 96 शिकायती प्रार्थना पत्रों में 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह,नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर आरबी सिंह ने भी शिकायतें सुनी।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिये निर्देश

शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक किया जाये प्रचार प्रसार: प्रभारी मंत्री
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की प्राथमिकता के कार्यक्रमों (कानून एवं विकास कार्य) तथा निर्माणपरक परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों के खिलाफ कडी से कडी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। किसी भी प्रकार की गडबडी बर्दाश्त नही की जायेगी। उच्चतम अधिकारियों के निर्देशो का शत प्रतिशत पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास व निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाये किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किया श्रमदान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम पर अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3, शिवाली नगर (तिवारी पुरवा) में पहुंच प्रभारी मंत्री ने जहां श्रमदान व झाडू लगाई और उपस्थित जनोें को साफ सफाई की नसीहत दी।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री कहा कि प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य की कि हमारा देश स्वच्छ व साथ सुथरा बने वही इसी के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की जरूरत है।

Read More »