Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किया श्रमदान

प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर किया श्रमदान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम पर अकबरपुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3, शिवाली नगर (तिवारी पुरवा) में पहुंच प्रभारी मंत्री ने जहां श्रमदान व झाडू लगाई और उपस्थित जनोें को साफ सफाई की नसीहत दी।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री कहा कि प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य की कि हमारा देश स्वच्छ व साथ सुथरा बने वही इसी के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की जरूरत है। उन्होने कहा कि ग्रामीणों के लिए हर घर के लिए शौचालय, आवास, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर, हर घर को बिजली कनेक्शन देने आदि का काम केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग शौचालयों का उपयोग करे शौच के लिए बाहर न जाये अगर बाहर जायेगे तो गंदगी फैलेगी और अनेकों बीमारियां फैलेगी जिससे कि आप सभी लोग शौचालयों का प्रयोग शत प्रतिशत करें। राज्यमंत्री ने जल संचयन को लेकर तालाब संरक्षित रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम पानी खरीद कर पी रहे है। इससे बडी बिडम्बना क्या हो सकती है। स्वच्छ जल स्वच्छ वातावरण में रहने से स्वास्थ्य बेहतर होगा और रोगदोष भी आप पास फटकेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, सदर एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर आदि लोग उपस्थित रहे।