कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर हिन्दी भवन में मतदान कार्मिकों को नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाता की पहचान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 16 विकल्पों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सामान्य निर्वाचन में निर्वाचकों के प्रतिरूप को रोकने और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदान करने हेतु मतदान स्थल पर 16 विकल्प पहचान पत्रों में से कोई भी एक पहचान पत्र मतदाता के पास होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होना आवश्यक है। जिसमें से किसी एक दस्तावेज के आधार पर मतदाता मतदाता सूची में नाम होने पर 16 विकल्पों में से एक पहचान पत्र से अपनी पहचान कराकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।
Read More »सीएम योगी के आते ही मंच पर गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट
⇒भाजपा मेयर-पालिकाध्यक्ष-नगर पंचायत-पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आये
⇒कहा-सभी प्रत्याशी जीतने पर विकास में आयेगी गति
⇒बोले-अब तक 11 लाख गरीबों को प्रदेश में दिलवाये गये आवास
⇒यहां की सबसे बड़ी समस्या पेयजल 2018 के छह महीने बाद दूर कराने का दिया आश्वासन
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। आपका एक एक वोट फिरोजाबाद महानगर की तकदीर बदलेगा। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, भाजपा की सरकार है, प्रदेश में भाजपा की सरकार है। दोनों सरकारें विकास करा रही है। प्रदेश में 653 नगर निकाय में विजय होती है तो जिस तरह अयोध्या में दीप आज जगमगा रहे हैं उसी तरह यहां भी उजाला होगा। हम विकास चाहते हैं इसके लिये आप सबको तृतीय चरण 29 नवम्बर को होने वाले मतदान वाले दिन भाजपा मेयर, नगर पालिकाध्यक्षों व नगर पंचायतों के पदों पर खड़े भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के साथ ही उनके हाथ पैर का कार्य कर रहे पार्षदों को भी जिताकर पूर्ण बहुमत लाना होगा, ताकि विकास में कोई अवरोध न आये।
ये विचार नगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी नूतन राठौर और पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों, नगर पालिका व नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के समर्थन में पीडी जैन इंटर काॅलेज में आयोजित जनसभा के दौरान व्यक्त किये। कहा यहां से दो हजार करोड़ का कांच उद्योग एक्सपोर्ट होता है। उन्हीं उद्यमियों के लिये सरकार नई नीति ला रही है। लखनऊ में जल्द एक शोरूम का उद्घाटन होगा। वहीं जब मार्च 2017 में वे आये थे तब कानून व्यवस्था ध्वस्त थी, गुण्डाराज था, प्रदेश में बदहाल स्थिति थी। प्रदेश का किसान परेशान था। 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ कर्जा माफ किया गया है। हमने एक वर्ष में पूरी कार्य योजना सफलता पूर्ण लागू करके दिखायी है। अब तक 11 लाख गरीबों को प्रदेश में आवास दिलवाये गये हैं। 2022 तक कोई भी गरीब बिना आवास के नहीं रहेगा।
शहर की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण व्यवस्था चाक चोबन्द करने के निर्देश
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। आगामी 21 तथा 22 फरवरी, 2018 को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित की जा रही उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर की सड़कों, एतिहासिक भवनों, पर्यटक स्थलों, स्मारकों, सचिवालय, रेलवे स्टेषनों/एयरपोर्ट के आस-पास की सड़कों की सफाई, मरम्मत, रखरखाव एवं साज सज्जा की चाक चोबन्द व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये है। समिट के दौरान शहर के 24ग7 विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगीं। उत्तर प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय ने अपने सचिवालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन हेतु शहर की सफाई एवं सौन्दर्यीकरण हेतु गठित समिति की उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों तथा स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कराकर उनके दुरूस्तीकरण की कार्रवाई की जाये।
Read More »नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए टीम रवाना
रायबरेलीः राहुल यादव। 15वी नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 24 नवंबर से 26 नवंबर तक विशाखापट्टनम में आयोजित हो रही है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए रायबरेली जनपद के 13 खिलाड़ी एक कोच एक मैनेजर कुल 15 सदस्यों की टीम रवाना हो चुकी है। टीम में बालक वर्ग में निवेश, अनुपम, सौरभ, रूपेश तथा बालिका वर्ग में अनामिका, डाली सोनकर, वन्शिका, प्रबल, सौम्या, प्रिया कुल 13 खिलाड़ी हैं। टीम के कोच बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगागंज के क्रीड़ा प्रभारी नवनीत वर्मा तथा टीम मैनेजर किरन जा रही हैं। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मी कांत शुक्ला ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई और कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जहां पर लगभग 600 जनपद प्रतिभाग करेंगे उस में भाग लेना ही बहुत बड़ी बात है। हमें उम्मीद है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
Read More »हर तरफ चोर और ठग ही ठग हैंःराजिन्दर सिंह
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा सन्त कृपाल आश्रम गऊशाला रोड पर साप्ताहिक सत्संग का आयोजन आॅडिया वीडियो के माध्यम से हुआ। जिसमें परम संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने अपनी दिव्य वाणी में रूह को उभार देने वाला सत्संग फरमाया। महाराज जी ने कहा कि यह जो हमारा शरीर है, यह पाँच चोरों का घर बनकर रह गया है और हम इंसान इन पाँचो चोरों को अपनी सारी अध्यात्मिक दौलत को लूटने देते हैं। ये पाँच चोर क्रमशः काम, क्रोध, मोह, लोभ और अहंकार हैं। हम इंसान यह भी भूल बैठे हैं कि हमें यह इंसानी चोला, चैरासी लाख जिया जोन भटकने व लाखों करोड़ों वर्षांे बाद मिला है। हमें यदि इन पाँच चोरों से बचना है तो संतों के बताये रास्ते पर चलना चाहिए। जब हम सदाचारी व प्रेम से भरपूर जीवन जीते हैं तथा नेकी व सच्चाई के रास्ते पर चलते हुये नित्य प्रभु की याद में रहते हैं तो निश्चित ही हम परमात्मा से एक-मेक हो सकते हैं।
प्रत्याशियों का भाग्य फैसला हुआ मतपेटियों में हुआ बंद
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों के पहले चरण में आज जिले भर व शहर में हुये मतदान में जहां सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है। वहीं किसी भी प्रत्याशी की दावेदारी स्पष्ट नजर नहीं आ रही है तथा पूरे जिले में हाथरस कोे छोड अन्य सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में वोटिंग का प्रतिशत अच्छा रहा है जबकि शहर के मतदाताओं में कुछ उदासीनता नजर आयी और दोपहर 4 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान ही हो सका है। मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन जहां अलर्ट रहा वहीं वोटर लिस्टों से मतदाताओं के नाम गायब होने से मतदाताओं में आक्रोश दिखा। पालिकाध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों में से मुख्य मुकाबला बसपा, सत्ताधारी भाजपा, सपा, निर्दलीय प्रत्याशी रवि चैहान व कांग्रेस, रालोद के बीच में हैं।
नगर निकाय चुनावों के पहले चरण के तहत आज जिले भर की 7 नगर पंचायतों मुरसान, सासनी, मैण्डू, हसायन, पुरदिलनगर, सादाबाद, सहपऊ तथा नगर पालिका हाथरस व सिकन्द्राराऊ में सुबह से मतदान शुरू हुआ और मतदान जहां शांतिपूर्ण तरीके से हुआ वहीं कहीं-कहीं समर्थकों में आपसी बहस व नोंकझोंक होती देखी गई लेकिन कहीं कोई ऐसी अप्रिय बात नहीं रही। जिले भर में सभी पोलिंग बूथों पर जहां भारी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरएएफ तैनात थी वहीं जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान, एडीएम रेखा एस. चैहान, एएसपी डा. अरविन्द कुमार, सीओ सिटी सुमन कनौजिया पोलिंग बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे थे।
इग्नू में प्रवेश प्रारम्भ
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज में संचालित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के अध्ययन केन्द्र समन्वयक डा. उदय प्रताप सिंह व राजीव अग्रवाल के अनुसार जनवरी 2018 सत्र हेतु इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र इग्नू की बेवसाइट पर आॅनलाइन किये जा सकते हैं तथा शुल्क भी आॅनलाइन ही जमा किये जाने की व्यवस्था है।
Read More »चुनावी शोर के बीच बढ़ी शराब की मांग, आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। निकाय चुनाव का शोर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, जीत के लिए सारे हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। मतदाताओं को खुश करने के लिए अवैध शराब की बुकिंग हो रही है, जबकि प्रशासन का कहना है कि चुनाव में शराब नहीं बंटेगी। बछरावां व शिवगढ़ में जिस तरह अवैध शराब की भट्ठियों की आग तपिश ले रही है, उससे साफ है कि प्रशासन के दावे धरे रह गए हैं। गांवों के जंगलों में शराब की भट्ठियां धधकनी तेज हो गई हैं। शराब माफिया बड़े पैमाने पर कच्ची शराब एकत्र कर रहे हैं। इस अवैध कारोबार की खेप को बाइक और कार के जरिये चुनाव क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है। इस पूरे मामले में पुलिस और आबकारी विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इस समय शराब माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। निकाय चुनाव आते ही एक बार फिर कच्ची शराब की भट्ठियां गांव के जंगलों में धधक रही हैं। आबकारी विभाग की मानें तो साल के दिसंबर और जनवरी महीनों में अमूमन देसी शराब की बिक्री 10 से 15 फीसद कम हो जाती है। लेकिन, इस वर्ष निकाय चुनाव होने के मद्देनजर शराब की मांग बढ़ गई है। सूत्रों की मानें तो चुनाव से जु़ड़े समर्थकों ने हजारों की संख्या में बोतलों की बुकिंग करा ली है। कच्ची शराब को भी भारी मात्रा में खरीदा जा रहा है।
सस्ती पड़ती है अवैध शराब
सरकारी ठेकों पर देसी शराब महंगी होने से अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। सरकारी दुकानों पर जहां देशी का एक पौवा 46 रुपये का है, वहीं अवैध कारोबारी महज 30 से 35 रुपये में एक लीटर शराब दे रहे हैं। इसी कारण समर्थक अवैध कारोबारियों से संपर्क कर कच्ची शराब एकत्र करने में जुट गए हैं। अवैध शराब का यह कारोबार देहात क्षेत्र के जंगलों में भी चल रहा है। हर रोज लाखों लीटर शराब निकल रही है। साथ ही पड़ोसी राज्य हरियाणा से भी कच्ची शराब मंगाई जा रही है। अवैध कारोबारी रात 11 बजे के बाद शराब की खेप पहुंचाते हैं।
अरे यहाॅ तो मौत बन कर सड़कों पर दौड़ रहे है डग्गमार वाहन
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। मैन पावर की कमी। आवश्यक उपकरणों का अभाव। शायद यही वजह है कि गाड़ियों की फिटनेस सिर्फ कागजों पर है। बावजूद इसके, जिले में दौड़ रहे लगभग एक चैथाई वाहनों का कागजी फिटनेस भी नहीं है। इन व्यावसायिक वाहनों में ट्रक, बस ही नहीं, बल्कि एंबुलेंस और स्कूली वाहन भी शामिल हैं। जर्जर वाहनों से सवारियां ढोई जा रही हैं, जिनकी वजह से सड़क पर चल रहे हर शख्स की जान को खतरा बना रहता है। खासकर हाइवे पर हो रहे हादसों में बड़ी संख्या में लोगों की जान इसी वजह से जा रही है। सड़क पर मौत दौड़ रही है। अधिकारी संसाधनों की कमी का हवाला दे रहे हैं। नियम कानूनों का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है। आमजन की जान सांसत में है। फिर भी, जिम्मेदार इस समस्या की ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कोहरे और धुंध में होते हैं सबसे ज्यादा हादसे
ठंड शुरू हो गई है। सुबह और शाम के वक्त सड़क पर कोहरे और धुंध की वजह से वाहनों की रतार धीमी हो गई है। डेंजर स्पॉट पर सचेतक जरूर लगाए गए हैं। इसके बावजूद हादसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसकी मुख्य वजह अनफिट गाड़ियां और इन पर रिफलेक्टर टेप का न होना पाया गया है। चंद रुपये बचाने के लिए वाहन स्वामी गाड़ियों को दुरुस्त नहीं करा रहे, जिसका खामियाजा हर आमोखास को भुगतना पड़ रहा है।
नमाज़ ज़िन्दगी व आखि़रत में कामयाबी का ज़रिया है।
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। मरकज़े अहले सुन्नत मदरसा दारूल उलूम हबीबिया गुलशने रज़ा जगपाल ताल, रायबरेली की तरफ से जश्ने आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का 12 दिवसीय कार्यक्रम का पहला कार्यक्रम मोहल्ला तकिया राजघाट, रायबरेली में आयोजित हुआ। जिसकी सरपरस्ती हज़रत मौलाना सैय्यद मो0 अहमद अशरफ जीलानी साहब, संरक्षता हाफिज़ अनीस अहमद कुरैशी प्रबंधक मदरसा व संचालन मौलाना शमशीर अहमद मिस्बाही साहब ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज़ मुम्ताज़ साहब अशरफी ने कुरआन पाक की तिलावत से किया। शायरे इस्लाम जनाब हाफिज़ सैफ रज़ा कलकत्तवी, हाफिज़ अरशद, मोलवी फहीम रज़ा जायसी ने बारगाहे रिसालत में नात पाक पेश किया।
Read More »