Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएम योगी के आते ही मंच पर गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट

सीएम योगी के आते ही मंच पर गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट

⇒भाजपा मेयर-पालिकाध्यक्ष-नगर पंचायत-पार्षद प्रत्याशियों  के समर्थन में आये
⇒कहा-सभी प्रत्याशी जीतने पर विकास में आयेगी गति
⇒बोले-अब तक 11 लाख गरीबों को प्रदेश में दिलवाये गये आवास
⇒यहां की सबसे बड़ी समस्या पेयजल 2018 के छह महीने बाद दूर कराने का दिया आश्वासन
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। आपका एक एक वोट फिरोजाबाद महानगर की तकदीर बदलेगा। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, भाजपा की सरकार है, प्रदेश में भाजपा की सरकार है। दोनों सरकारें विकास करा रही है। प्रदेश में 653 नगर निकाय में विजय होती है तो जिस तरह अयोध्या में दीप आज जगमगा रहे हैं उसी तरह यहां भी उजाला होगा। हम विकास चाहते हैं इसके लिये आप सबको तृतीय चरण 29 नवम्बर को होने वाले मतदान वाले दिन भाजपा मेयर, नगर पालिकाध्यक्षों व नगर पंचायतों के पदों पर खड़े भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के साथ ही उनके हाथ पैर का कार्य कर रहे पार्षदों को भी जिताकर पूर्ण बहुमत लाना होगा, ताकि विकास में कोई अवरोध न आये।
ये विचार नगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी नूतन राठौर और पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों, नगर पालिका व नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के समर्थन में पीडी जैन इंटर काॅलेज में आयोजित जनसभा के दौरान व्यक्त किये। कहा यहां से दो हजार करोड़ का कांच उद्योग एक्सपोर्ट होता है। उन्हीं उद्यमियों के लिये सरकार नई नीति ला रही है। लखनऊ में जल्द एक शोरूम का उद्घाटन होगा। वहीं जब मार्च 2017 में वे आये थे तब कानून व्यवस्था ध्वस्त थी, गुण्डाराज था, प्रदेश में बदहाल स्थिति थी। प्रदेश का किसान परेशान था। 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ कर्जा माफ किया गया है। हमने एक वर्ष में पूरी कार्य योजना सफलता पूर्ण लागू करके दिखायी है। अब तक 11 लाख गरीबों को प्रदेश में आवास दिलवाये गये हैं। 2022 तक कोई भी गरीब बिना आवास के नहीं रहेगा। मार्च 2018 तक पांच लाख 60 हजार गरीबों को निःशुल्क आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। शहर हो या गांव खुले में शौच मुक्त कराना है परिवार को एक शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा। शहरों के रेहड़ी, ठेला, पट्टी, खोमचा लगाने वालों का शोषण होता है उन्हें शोषण मुक्त करने के लिये सरकार ने फेरी नीति तय की है। इसके साथ ही सड़कांे को गडडामुक्त कर चलने लायक बनाया जायेगा।  कहा फिरोजाबाद में सर्वाधिक समस्या पेयजल की है जिसके लिये वह आश्वस्त करते हैं कि 2018 के पहले छह महीने के बाद यहां की यह समस्या बिल्कुल दूर हो जायेगी। कांच उद्योग के श्रमिकों के लिये एक वृहद कार्य यौजना तैयार की जा रही है। जिसके चलते कांच उद्योग में कार्य करने वाले श्रमिकांे के लिये यहां के एक्सप्रेस वे हाईवे पर एक वृहद शोरूम बनवाया जायेगा। यहां के उद्यमियों ने अच्छा कार्य किया है इन्हें एक मंच पर लाने की तैयारी सरकार कर रही है। अंत में कहा भाजपा अच्छे लोगों को चुन रही है जिसके चलते फिरोजाबाद मेयर प्रत्याशी के रूप में सुशील, शिक्षित एमबीए किये हुये योग्य नीतू राठौर को चुनाव में उतारा है जिसको जिताकर विकास कार्यो को आगे बढ़ायें। नगर निगम में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दृष्टि से बेहतर कार्य हो, ट्रांसपोर्ट नगर भी बने इसके लिये जमीन की व्यवस्था की जायेगी। 12-15 वर्षो से यहां का नगरीय क्षेत्र भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है जिसे उबारने का कार्य आप सबको करना है। सत्ता का दुरूपयोग नहीं होने दिया जायेगा, गरीबों, धार्मिक स्थलों की जमीनी पर कब्जा नहीं होने दिया ायेगा। जनता जानती है सरकार आयी और एक झटके में अवैध बूचड़खाने बंद कराये। इसी तरह अवैध खनन को रोकने के लिये एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स गठित किया है। एक लाख 93 हजार मामले रजिस्टर्ड हैं, जमीनें अवैध कब्जे से मुक्त करायेंगे। अब प्रदेश में गुंडाराज नहीं होगा। बहन बेटियों की व्यवस्था, भावना का संचालन हो, भाजपा सभी नगरीय निकाय चुनाव में जीते ताकि विकास को गति मिल सके। लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य भाजपा कर रही है इसीलिए नगरीय निकाय चुनावों में विशेष रूप से सहपाठी बन रही है। उन्हांने फिरोजाबाद से भाजपा नगर निगम मेयर प्रत्याशी नूतन राठौर, टूण्डला से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी रामबहादुर चक, शिकोहाबाद से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मनोरमा गुप्ता, जसराना नगर पंचायत से अवनीश गुप्ता, फरिहा से प्रभन्जन जैन, एका से माया देवी और सिरसागंज से सोनी शिवहरे को जिताने की जनता से अपील की। साथ ही कहा इनके अलावा इनके हाथ पैर पार्षद प्रत्याशियांे को भी जितायें ताकि पूर्ण बहुमत से भाजपा विजयी हो और विकास को गति मिले। जाने से पूर्व बहादुर पुलिसकर्मियों को झंडा दिवस की शुभकामनायें दीं। इस दौरान मंच पर भाजपा मेयर प्रत्याशी नूतन राठौर, शिकोहाबाद पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मनोरमा गुप्ता, जसराना से अवनीश गुप्ता, फरिहा से प्रभन्जन जैन, एका से माया देवी, टूण्डला से रामबहादुर चक, सिरसागंज से सोनी शिवहरे के अलावा पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सदर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद पचैरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर, स्वामी सुरेशानंद, महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी, प्रभारी मंत्री वीरेंद्र सिरोही, नानक चंद्र अग्रवाल, अखिल भारतीय राठौर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र राठौर, सुनील टंडन, लक्ष्मीनारायण यादव, जौनपुर से सीमा द्विवेदी, नमन बंसल, भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी, दीपक गुप्ता कालू, निकुंज शुक्ला, केडी जाटव आदि मौजूद रहे। वहीं हिन्दू युवा वाहिनी से अमित गुप्ता, विकास पालीवाल भी काफी संख्या में अपनी युवा टीम के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुंचे।
मीडिया को नहीं मिला पानी तो जनता की कैसे बुझायेंगे प्यास?
फिरोजाबाद। कार्यक्रम के दौरान मीडिया सेंटर की तो काफी बेहतर व्यवस्था की गई, जिसकी पत्रकारों ने सराहना की पर जब कार्यक्रम शुरू होने के उपरांत पत्रकारों को प्यास लगी तो वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और सूचना विभाग के अधिकारियों से बार-बार पेयजल की व्यवस्था कराने को कहते रहे पर कोई व्यवस्था नहीं हो सकी। पत्रकारों को पूरा कार्यक्रम बिना पानी के ही कवरेज करना पड़ा। जिस पर चर्चा रही कि सीएम योगी 2018 के पहले छह महीने बीतने के बाद पेयजल समस्या पूर्णत दूर कराने की बात कर रहे हैं जब अभी मीडियाबंधुओं को पानी नहीं मिल रहा तो फिर आगामी समय में जनता की प्यास कैसे बुझेगी?