Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मत्स्य पालक तालाब में भ्रमण हेतु दे आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य स्तरीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 मत्स्य पालकों का जनपद औरैया में मध्यान्हन 12 बजे किसी प्रगतिशील मत्स्य पालक के तालाब पर भ्रमण प्रस्तावित है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी ने मत्स्य पालकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में विकास भवन माती में स्थित मत्स्य विभाग में अपना आवेदन दें ताकि उनकी पात्रता का परीक्षण कर उनको भ्रमण कराया जा सके।

Read More »

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक अब 9 अक्टूबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में 01 अक्टूबर 2019 को होने वाली बैठक अब 9 अक्टूबर 2019 को सायं 4 बजे आहूत की जायेगी। जिसमें उद्यमी व अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह ने दी है।

Read More »

गांधी जयन्ती के अवसर पर होगी रेस प्रतियोगिता: जिला क्रीडाधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर के शुभ अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम माती कानपुर देहात में 03 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर पैदल चाल (वाक रेस) प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने बताया कि इसके अतिरिक्त ‘‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘फिट इण्डिया प्लोगिंग रन‘‘ का आयोजन किया जायेगा जिसमें ओपेन पुरूष एवं ओपेन महिला वर्ग प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में खिलाडियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी के लिए जिला क्रीडा अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Read More »

शिकायतों में किसी भी प्रकार शिथिलता नहीं होगी क्षम्य: डीएम

ग्राम विकास अधिकारी द्वारा शिकायत के निस्तारण में शिकायत से संबंधित रिपोर्ट के बजाये अन्य रिपोर्ट लगाने पर डीएम ने दिये कार्यवाही के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील भोगनीपुर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी व लंबित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायत का मलासा विकास खण्ड के ग्राम विकास अधिकारी धीरू यादव द्वारा शिकायत के निस्तारण में शिकायत से संबंधित रिपोर्ट के बजाये अन्य रिपोर्ट लगाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिकायतों को देख परख कर सही निस्तारण व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें।

Read More »

समाजवादियों ने खोली सरकार की पोल, सौंपे ज्ञापन

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी ने तहसील मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिसमें उत्तर प्रदेश में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार, बलात्कार और हत्या, किसानों की बदहाली, बिजली दरों में बढ़ोत्तरी, पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमले सहित अन्य मामलों के सम्बन्ध में सभा के बाद  राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को धरना स्थल पर 13 सूत्रीय ज्ञापन को सौंपा। इस सम्बन्ध में सपा नेता सुबेदार मौर्य ने बोलते हुए कहा कि किसानों मजदूरों को यह सरकार बिजली देने के नाम पर ठगने का काम कर रही है,जिनके घर में बिजली नहीं है, उनके घर में मीटर लगा दिया गया है।उन्होंने कहा कि इनका काम है पैसा वसूलना,इस देश के खजाने को चुनाव जितने के लिए खाली कर दिया गया।

Read More »

उच्चाधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा नहीं

मैथा तहसील के ग्रामीण अकबरपुर, रसूलाबाद तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। अधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील के तीन साल पूरे होने के बाद भी अभी तक मैथा तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को जमीनी बैनामा एवं रजिस्ट्री के लिए अन्य तहसील अकबरपुर, रसूलाबाद भटकना पड़ रहा है। मैथा तहसील के लोग दरदर भटक रहे है पर उनकी समस्या को जानकर भी उच्च अधिकारी अनजान बने बैठे है दरदर भटकने के साथ ही लोगों को अपना समय व अधिक धन भी खर्च करने पड़ रहे है। वही मैथा तहसील के शिलान्यास शिवपाल यादव जो पूर्व में समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के चाचा है जो वर्तमान में स्वयं की पार्टी प्रगतिशील समाज वादी के मुखिया है। उन्होंने मैथा तहसील के शिलान्यास तीन वर्ष पहले 2015 में किया था। उसके बाद तहसील का कार्य अस्थाई बिल्डिंग में शुरू किया गया। तीन साल पूरे भी हो गए लेकिन अभी स्थाई बिल्डिंग में कार्य शुरू नहीं किया गया।

Read More »

चकबन्दी से उठी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले किसान नेता

चन्दौली/चकिया, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय क्षेत्र के गायघाट में चल रही चकबंदी व्यवस्था से खिन्न होकर मंगलवार को लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अ० के नेताओं ने जिलाधिकारी से मिल कर समस्या के समाधान के बावत गुहार लगायी। बताया गया कि मंगलवार को जिलाधिकारी के आते ही भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलकर समस्या को समाधान करने की बात उठाई।इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष विरेन्द्र पाल ने बताया कि किसान परेशान है। चकबन्दी वहां की सोलह वर्षो से चल रही है। जिन किसानों का चक बदला गया वह उस पर कुछ नहीं कर पाये, दूसरे के सामाने की जमीनों पर दूसरे बैठा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनकी जमीन ऊचाई पर है उसकी वही मालकियत तथा जिनकी पानी में है उनकी भी वही मालकियत लगायी जा रही है, जिससे सभी लोग परेशान है।

Read More »

डीएम ने लाभकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ दिलाने की बात कही

घाटमपुर/कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। पात्रों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए संबंधित विभाग गांवों में कैंपों का आयोजन कर लाभकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित कराएं। किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो इसके लिए अभियान चलाकर अवैध कब्जों को हटाया जाए साथ ही दबंगों द्वारा जो भी कब्जे की शिकायत आज प्राप्त हुई है उसमे तत्काल कार्यवाही की जाए। पारिवारिक विवाद, नाली , खरंजा, चकरोड आदि के संबंध में जो भी समस्याएं आज प्राप्त हुई है उन्हें आई0 जी0 आर0 एस0 पोर्टल पर दर्ज कराते हुए दोनों पक्षो को बुला कर मामले का निस्तारण कराया जाये। गांवों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाए ताकि बरसात में महामारी से बचा जा सके, समस्त गांव में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा ग्राम वासियों को सफाई के संबंध में जागरूक करते हुए उन्हें भी स्वच्छता के महत्व को बताया जाए ताकि स्वच्छता के प्रति समस्त ग्रामीणों में जागरूकता बनी रहे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने घाटमपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।

Read More »

दोष किसका..

हममें से ऐसे कितने लोग हैं जो रामायण पढ़ते हैं या चौपाइयां जानते हैं?
हंसी मजाक तक तो बात ठीक है लेकिन सोनाक्षी सिन्हा का ट्रोल होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है… सेलिब्रिटी है… मीडिया पर हैं इसलिए लोगों के सामने आ गई लेकिन ये सच बात है कि आज हमारे बच्चे कितना रामायण महाभारत गीता यह सब पढ़ते हैं? और कितनी जानकारी है उन्हें? बच्चों की छोड़िए हममें से ऐसे कितने लोग हैं जो रामायण पढ़ते हैं या चौपाइयां जानते हैं? या उनका अर्थ जानते हैं? और चलिए मान भी लिया कि हम पढ़ते हैं.. हमें जानकारी है तो हम अपने बच्चों को कितना प्रेरित करते हैं कि वो रामायण, गीता पढ़ें। अब तो वो वक्त रहा नहीं जब बच्चों को दादी नानी रात में अपने पास में लेकर भगवान की कहानियां सुनाती थीं। तब बच्चों को बहुत सी जानकारियां कहानियों से ही मिल जाती थी बिना पढ़े। मुझे याद है मेरी ताई जी जो बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं थी लेकिन रामायण पढ़ती थी और बाद में हिंदी में उसका मतलब भी हमें समझाती थी। यह बचपन की बात है बाद में हम धीरे-धीरे व्यस्त होते गए… इतना वक्त नहीं रहा कि ये सब पढ़ें। बच्चे सीरियल और किताबों के जरिए जो जानकारी हासिल कर ले वह बहुत है और आजकल टीवी पर भी धार्मिक सीरियलों में पूरा सच नहीं दिखाते हैं।

Read More »

एचडीएफसी बैंक की 19वीं शाखा का उद्घाटन ए.डी.जी प्रेम प्रकाश ने फीता काटकर किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एचडीएफसी बैंक की कानपुर में 19वीं शाखा का उद्घाटन बांसमंडी चौराहा लाटूश रोड पर संपन्न हुआ। बैंक का उद्घाटन कानपुर जोन के ए.डी.जी प्रेम प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अक्षय दीक्षित ने बताया कि आज कानपुर में बैंक की 4 शाखाओं का उद्घाटन हुआ है। इस शाखा  के अलावा एक शाखा श्याम नगर में एक शाखा रतनलाल नगर में, एक शाखा आवास विकास में इस तरह कुल मिलाकर 4 शाखाओं का उद्घाटन हुआ है। अब कानपुर में कुल शाखाओं की संख्या 19 हो गई है। इस अवसर पर ब्रांच के मैनेजर कुंवर संतोष सिंह ने बताया कि आज ब्रांच के शुभारंभ पर मैं क्षेत्रीय लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं बैंकिंग प्रक्रिया को आसान बना कर क्षेत्र के निवासियों को अच्छी बैंकिंग सेवाएं देने का प्रयास करूंगा। जैसा कि हमारी पुरानी शाखाओं में लोन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। यहां भी 10 सेकंड में लोन उपलब्ध रहेगा इसके अलावा छोटे व्यापारियों के लिए भी बैंक में लोन उपलब्ध है। इस अवसर पर एडीजी प्रेम प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं समस्त बैंक स्टाफ को बधाई देता हूं और क्षेत्रवासियों को भी बधाई देता हूं वह इस शाखा से लाभ उठाएं इसके अलावा बैंक के प्रबंधक से चाहूंगा कि वह आधुनिक सुरक्षा प्रणाली को जैसे सीसी कैमरा और सक्षम गार्ड को जरूर तैनात करें। इस अवसर पर अक्षय दीक्षित सर्किल हेड, वैभव श्रीवास्तव क्लस्टर हेड, कुंवर संतोष सिंह ब्रांच मैनेजर, संजय पांडे क्लस्टर हेड, रॉबिन सर पॉल क्लस्टर हेड तथा बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Read More »