Sunday, November 17, 2024
Breaking News

छात्राओं के लिए आत्म-रक्षा-प्रशिक्षण कार्यशाला ’प्रोजेक्ट शक्ति’ का आयोजन किया गया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर के महिला प्रकोष्ठ एवं आज प्रकाशन प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की छात्राओं के लिए आत्म-रक्षा-प्रशिक्षण कार्यशाला ’प्रोजेक्ट शक्ति’ का आयोजन आज बुधवार को किया गया। आज के समय में कार्य के हर क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं को विभिन्न परिस्थितियों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ निभानी पड़ती है। संस्कारों के ह्रास और नैतिक पतन के कारण समाज में महिलाओं की स्थिति बहुत संकटग्रस्त हो गई है और उन्हें अनेक दुर्भावनापूर्ण स्थितियों का अवसर सामना करना पड़ता है। महिलाओं के लिए ऐसी विषम स्थिति से निकलने का मार्ग स्वयं को मजबूत करना ही है। क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय का महिला प्रकोष्ठ अत्यंत सक्रियता और कर्मठता से कॉलेज की सभी महिला सदस्याओं एवं छात्राओं के लिए उनके कार्यक्षेत्र में स्वस्थ, सकारात्मक एवं सुरक्षित कार्य संस्कृति बनाए रखने की दिशा में सतत कार्य कर रहा है। वर्ष 2016 में स्थापित महिला प्रकोष्ठ अपने ध्येय सिद्ध करने के लिए प्रति वर्ष अनेक विशिष्ट व्याख्यान, कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने दो दिवसीय उद्यम समागम कार्यक्रम का किया समापन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता नेे ईको गार्डन में चल रहे दो दिवसीय उद्यम समागम सह एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस उपस्थित होकर प्रदर्शनी का समापन किया।
जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेरे द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा समापन किया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर बधाई देते है। उनका देश विदेश में लोक प्रिय है। वह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि उनके मन में ऐसे भाव है कि लोगों को बढ़ावा दिया जाये लोग उद्योग लगाकर स्वाभिलंबी बने। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार उद्यमियों को पूरा सहयोग दे रही है। पहले कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि लोग उद्योग नही लगाना चाहते थे।

Read More »

छात्रों ने कानपुर प्रशासन का पुतला कालेज गेट पर दहन किया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। हरसहाय डिग्री कॉलेज के गेट पर अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे थे। बाद में छात्रों ने कानपुर प्रशासन का पुतला कालेज गेट पर दहन किया। पुतला दहन के अवसर पर अध्यक्ष ऋतुराज मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष विद्यालय प्रशासनने छात्र संघ चुनाव की मंजूरी दे दी थी लेकिन प्रशासन ने उसकी इजाजत नहीं दी आज देश को एक अच्छे और शिक्षित नेता की जरूरत है और शिक्षण संस्थान हमेशा से अच्छे व्यक्तित्व की नर्सरी रहे है। इसलिए शिक्षण संस्थानों से निकले हुए नेता शिक्षित और अच्छी सोच वाले होंगे। जो आगे चलकर विधानसभा लोकसभा में पहुंचकर देश हित में काम करने की क्षमता रखेंगे। लेकिन प्रशासन छात्र संघ चुनाव की अनुमति न देकर छात्र नेताओं के साथ अन्याय कर रहा है। इससे पहले भी छात्र संघ चुनाव होते रहे हैं और शिक्षण संस्थानों ने छात्र संघ के माध्यम से अच्छे नेता देश को दिए हैं यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम आगे की रणनीति बैठकर तय करेंगे। जिसमें सभी विद्यार्थी संगठन से राय लेकर अगले कदम के बारे में निर्णय लिया जाएगा। यदि शासन अपने अड़ियल रवैए पर कायम रहता है तो हम आने वाले दिनों में भूख हड़ताल करेंगे। मुख्य रूप से चित्रांशु शुक्ला, ऋतुराज मिश्रा, अंशु शुक्ला, मोहम्मद सलमान, अंकित मिश्रा, रोहन गुप्ता, हबी वर्मा, गौतम सिंह, सौरभ वर्मा आदि छात्र उपस्थित रहे।

Read More »

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर जल संरक्षण व वृक्षारोपण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 14 सितंबर से 20 सितंबर 2019 तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय कन्या इंटर कालेज घाटमपुर में छात्राओं को जल संरक्षण जल का दुरुपयोग डिस्पोजल प्लास्टिक की वस्तुओं के प्रयोग को समाप्त करना, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के विषय में नगर संयोजक उमेश द्विवेदी व प्रधानाचार्य राम रानी पालीवाल द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया। व सभी को शपथ दिलाई गई। उसके पश्चात विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर घाटमपुर ग्रामीण के सेवा सप्ताह संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह, ज्ञानी मंडल संयोजक वीरेंद्र त्रिवेदी, दिनेश यादव, सहायक अध्यापक लक्ष्मी दमेरिया, कस्तूरबा सचान, कंचन वर्मा, ज्योत्सना, आरती, सुषमा निगम, सुनीता, लक्ष्मी कुरील, अशोक कुमार, पूनम यादव, सचि मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने परिषदीय विद्यालय छतेनी का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने मलासा विकास खण्ड के क्षतेनी परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जहां साफ सफाई तो मिली वहीं बच्चों की उपस्थिति कम दिखी। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित बच्चों से सवाल जबाव भी किये जिस पर बच्चे सही जबाव न दे सके। इसी कडी में उन्होंने विद्यालय परिसर में सहजन का पौधा रोपण भी किया। प्रभारी मंत्री द्वारा मध्यान्ह भोजन के दौरान गुणवत्ता को परखने के लिए सब्जी व चावल भी चखा और शिक्षकों को और बेहतर गुणवत्तायुक्त बच्चों को मध्यान्ह भोजन देने एवं शिक्षण कार्य में भी शिक्षकों को रूचि लेने की बात की। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विमला देवी, शिक्षक संतोष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

मण्डलायुक्त ने जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान में सुनी फरियादियों की समस्यायें

फरियादियों की समस्याओं को निष्पक्ष व समयवद्धता के साथ करें निस्तारण: सुभाष चन्द्र शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्याओं/शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गम्भीरता के साथ लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करे। मण्डलायुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी, जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी की अनुपस्थित पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान का दिया संदेश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता ने स्वच्छता अभियान व माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर अकबरपुर नगर पंचायत के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड नंबर 1 बाढ़ापुर पहुंच प्रभारी मंत्री ने जहां श्रमदान व झाडू लगाई और उपस्थित जनोें को साफ सफाई की नसीहत दी। इसके उपरान्त उन्होंने अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आज जन्म दिवस है उन्होंने देश का नाम विश्व में उत्कृष्ठ स्थान पर पहुंचाने का काम किया है अब समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करने में अग्रणीय भूमिका निभा रहे है।

Read More »

लोडर की टक्कर से एलआईसी एजेंट घायल

घायल वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह का है भतीजा
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एलआईसी ऑफिस किस्त जमा करने आ रहे एजेंट को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर(इटर्रा) निवासी देव प्रकाश का पुत्र वेद प्रकाश उम्र 40 वर्ष भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड में अभिकर्ता है। मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे वेद प्रकाश मोटरसाइकिल द्वारा कल्याणपुर से घाटमपुर बीमे की किस्ते जमा करने आ रहा था। ग्राम बांग्ला गोपालपुर मोड़ पर पीछे से आई तेज रफ्तार महिंद्रा यूटिलिटी लोडर जो दूध लादे हुए थी। ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी दुर्घटना में वेद प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर घायल को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है। घायल स्थानीय वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम सिंह का भतीजा है। जिसके चलते अस्पताल में वकीलों की भीड़ लगी रही।

Read More »

डॉ नीलम महेंद्र नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित

प्रसिद्ध लेखिका एवं वरिष्ठ स्तंभकार डॉ नीलम महेंद्र को बृजभूमि फाउंडेशन, मथुरा, संरक्षक स्थानीय सांसद, हेमा मालिनी, द्वारा लेखन के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि बृजभूमि फाउंडेशन अलग अलग शहरों में नारी शक्ति को सम्मान नामक मुहिम के अंतर्गत साहित्य कला सामाजिक आदि क्षेत्रों में महिलाओं को उनके विशेष योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान करती है। यह कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन की पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह जी एवं विशेष अतिथि महिला आयोग की पूर्व अध्ययक्षा श्रीमती प्रमिला वाजपेयी थीं। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक अश्विनी चौधरी, मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दीपाली सिन्हा, ग्वालियर प्रभारी श्रीमती प्रिया अरोरा, संस्कार मंजिरी की महामंत्री श्रीमती नीलम गुप्त विशेष रूप से उपस्थित थीं। संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ग्वालियर शहर की 51 प्रभावशाली महिलाओं का चयन करके समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Read More »

एसपी क्राइम की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या करने की कोशिश

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज एसपी क्राइम महेश अत्री की पत्नी ने गृह कलेश के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जैसी ही महिला को जहरीला पदार्थ खाते हुए घर के लोगों ने देखा वैसे ही परिवार के लोग महिला को जहर खाने से रोक पाते तब तक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने एसपी क्राइम की पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर हालत गंभीर होने की वजह से महिला को सैफई यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है। वही यह भी बताया जा रहा है कि गृह कलेश के चलते महिला ने यह कदम उठाया है इस मामले में जब पुलिस अधिकारी से बात करनी चाही गई तो पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बोलने से मना कर दिया।

Read More »