चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं०3 में जमीनी विवाद के कारण शुक्रवार को जमकर हुई मारपीट में लगभग आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि पहले से चले आ रहे विवाद के दौरान दोनों पक्षों को कई बार पुलिस की कार्यवाही भी झेलनी पड़ी थी, आज एक पक्ष के लोग मकान बनवा रहे थे कि दूसरे पक्ष के लोग मारपीट करने लगे।जिसमें मुन्ना 37, मीना45, पूनम37, राजेन्द्र43, किशन19, शेर सिंह24, सुदामा देवी30 तथा एक नवजात शिशु जिसकी उम्र केवल दो माह बतायी गयी है घायल हो गये।मारपीट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लायी जहां मुन्ना की गम्भीर चोट को देखते हुए डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।उधर पुलिस तहरीर के अनुसार अगली कार्यवाही में जुटी है।
Read More »राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का कमिश्नर ने किया निरीक्षण
चन्दौली, दीपनारायण यादव। मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवंसा चन्दौली का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0 एन0एस0एस0लि0 निर्माण प्रखण्ड-वाराणसी (प्रथम) द्वारा कराये जा रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के क्लास रूम, आई0टी0आई0 लैब एवं फिटर ट्रेड वर्कशाप के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जाॅच की।इस दौरान उन्होनें निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिया कि कार्य को समयावधि में पूर्ण करे, निर्माण कार्य में किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी न आये इसके लिए सख्त निर्देश दिया। निर्माण एजेन्सी ने मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुये कहा कि शासन से अवमुक्त धनराशी निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत धनराशी 203.26 लाख है। अब तक व्यय धनराशी 101.80 लाख खर्च हो चुके है। कार्य पूर्ण करने की सम्भावित तिथि अक्टूबर 2019 है बताया कि भूतल एवं प्रथम तल पूर्ण आन्तरिक प्लाटर कार्य पूर्ण, शेष प्लाटर कार्य प्रगति पर है।
Read More »खेल प्रशिक्षण शिविर के संचालन हेतु इच्छुक प्रशिक्षक 10 जून तक करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रशिक्षण शिविर के संचालन हेतु अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों को रखे जाने के लिए चयन/ट्रायल आयोजित कराये जाने का निर्णय लिया गया है अंश कालिक मानदेय प्रशिक्षकों के अभ्यर्थियों का चयन/ट्रायल्स निम्नलिखित खेलों ऐथलैटिक्स, बालीबुड, तीरंदाजी, नेटवाबाल, जलवारबाजी, तैराकी दिनांक 17 जून 2019 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में प्रातः 7 बजे लिया जायेगा। इसी प्रकार हाकी, हैण्डवाल, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, पावरलिफटिंग, वुशु दिनांक 18 जून 2019 को, बाक्सिंग, क्रिकेट, बैडमिन्टन, फुटबाल, टेनिस, लान टेनिस, टेबुल टेनिस दिनांक 19 जून 2019 को, ताइक्वांडो, कुश्ती, जुडो, कबड्डी, खो-खो, स्क्वेश, शूटिंग, साफ्ट, साईकिलिंग, कराटे दिनांक 20 जून को तथा रोइंग, क्वांकिंग एण्ड केनाइग दिनांक 21 जून 2019 को प्रातः 7 बजे चयन/ट्रायल्स का स्थान सभी खेल हेतु केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में होगा।
Read More »नवीन धारावाहिक ‘‘सुनहरे सपने संवरती राहें‘‘ से लाभाविन्त होंगी जनता
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सिफ्सा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सेवाओं का प्रचार प्रसार दूर ग्रामीण अंचलों तक करने के लिए एवं जनता के विशेष आग्रह पर 26 कडी के नवीन धारावाहिक सुनहरे सपने संवरती राहें का निर्माण किया गया था। इस रेडियों धारावाहिक के प्रसारण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की पीआईपी 2018-19 में अनुमोदन प्राप्त हुआ है। आशाओं की बेहद मांग पर प्रत्येक कडी का प्रसारण दिनांक 3 जुलाई 2019 से सप्ताह में दो बार किया जायेगा। धारावाहिक के प्रसारण का समय प्रत्येक बुधवार चैनलों पर प्रमोशनल स्पाॅट के माध्यम से इसका प्रसार प्रसार 1 जून 2019 से किया जा रहा है।
Read More »समाज कल्याण विभाग ने अनुदान पोषित योजनाओं के लिए आवेदन किये आमंत्रित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड कानपुर देहात के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रुपए 46080 नगरी क्षेत्र में रुपए 56460 से कम हो उनके आर्थिक उत्थान हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना नगरी क्षेत्र व्यवसायिक स्थल में निजी भूमि पर दुकान निर्माण योजना तथा धोबी समाज के लिए लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना संचालित है इस योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उक्त योजनाओं में दिए जाने वाले ऋण अनुदान तथा पात्रता की शर्तें के विवरण की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) राजेश कुमार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत इस योजना के अंतर्गत स्वयं का रोजगार चलाने के इच्छुक व्यक्तियों को 20000 रुपए से 150000 रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिए जाने की व्यवस्था है जिसमें उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से रुपए 10000 का अनुदान प्रत्येक लाभार्थी को दें होता है इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में 10000 से अधिक एवं आकृति क्षेत्र में 25000 से अधिक की परियोजना लागत पर परियोजना लागत का 25 प्रतिशत धनराशि मार्जिन मनी के रूप में 4 प्रतिशत ब्याज की दर से निगम के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है
Read More »प्रो0 रामशंकर कठेरिया 9 जून को जनपद का करेंगे भ्रमण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली (केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री के समकक्ष) प्रो0 रामशंकर कठेरिया जनपद कानपुर देहात में 9 जून को प्रातः 10 बजे तहसील सिकन्दरा में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, सिचाई के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पीडब्लूडी के अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य अभियंता विद्युत, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
Read More »विश्व दिव्यांग दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु करें आवेदन 30 जून तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 03 दिसम्बर 2019 को ’’विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के ’’राष्ट्रीय पुरस्कार’’ भारत सरकार सामाजिक, न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, नई दिल्ली द्वारा दिये जायेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए निम्नलिखित श्रेणियां निर्धारित हैं जो कि सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, दिव्यांग व्यक्तियों के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति या संस्था, प्रेरणास्रोत, दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नवप्रवर्तन या उत्पादविकास, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बाधामुक्त वातावरण के सृजन में उत्कृष्ट कार्य के लिए, पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने में सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए, राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त और विकास निगम की सर्वश्रेष्ठ राज्य चैनेलाइजिंग एजेंसी, सृजनशील वयस्क दिव्यांग व्यक्तियों, उत्कृष्ट सृजनशील दिव्यांग बच्चे, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, सर्वश्रेष्ठ सुगम्य वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी होना चाहिए।
Read More »’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजनान्तर्गत प्रषिक्षण हेतु करें आवेदन 10 जुलाई तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 शासन/ उद्योग निदेशालय द्वारा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) योजनान्तर्गत ओ0डी0ओ0पी0 की विभिन्न विधाओं से जुडे अकुशल हस्तशिल्पियों/ कारीगरों को 10 दिवसीय आवासीय कौशल अभिवर्धन प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि यूटेन्शिल्स (बर्तन) उत्पाद से जुडे जनपद के ऐसे कुशल एवं अकुशल जो इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते है। अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द, रनियां कानपुर देहात में दिनांक 10 जून 2019 से किसी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक प्राप्त कर सकते है दिनांक 10 जुलाई 2019 तक आवेदन पत्र कार्यालय में जमा कर सकते है दिनांक 10 जुलाई 2019 के पश्चात् कोई भी आवदेन फार्म स्वीकार नही किये जायेंगे प्राप्त आवेदन पत्रों पर दिनांक 15 जुलाई 2019 को गठित कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हाईस्कूल या समकक्ष शैक्षिक योगयता प्राप्त युवकों/युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापनार्थ ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय,उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में दिनांक 10 जून 2019 से प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक निःशुल्क वितरित किये जायेंगे। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र वितरण काउण्टर पर अपना आधार कार्ड दिखाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिये।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बन्धित आवेदन पत्रों को वरीयता प्रदान की जायेगी।
बढ़ते प्रदूषण का जन जीवन पर प्रभाव चिंताजनक
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर सोशल मीडिया पर पेड़ पौधे लगाते लोगों की तस्वीरें खूब पोस्ट हुई। क्या ये सभी लगाए पेड़ बच जाएंगे। जवाब में आओ यही कहेंगे नहीं। क्योंकि आज हम कोई भी दिवस आता है उसे औपचारिक तौर पर मना लेते हैं। दिवस की सार्थकता तभी होती है जब धरातल पर काम होता है। मात्र अखबार में फ़ोटो व न्यूज़ देना ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए। आज धरती का तापमान कितना बढ़ता जा रहा है। पेड़ कटते जा रहे हैं। सड़कों का जाल बिछ रहा है मगर साथ ही हज़ारो पेड़ काट दिए जाते हैं। धूल धुंआ के सिवाय क्या बचा है अब। हर ओर प्रदूषण ही प्रदूषण। वायु प्रदूषण ,ध्वनि प्रदूषण असहनीय हो गया है। बढ़ते वाहनों की रेलमपेल ने जीवन नारकीय कर दिया है। वायु प्रदूषण बढ़ते कल कारखानों की चिमनियों से निकले जहरीले धुएं ने बस्तियों में अनेक रोग फैला दिए हैं। प्लास्टिक प्रदूषण से सब दुखी है। मूक पशु इन्हें खाकर मर रहे हैं। पवित्र नदियां गंगा यमुना क्षिप्रा नर्मदा आदि सभी मैली हो गई है। कचरे के ढेर ही ढेर हैं नदियों के किनारे बसे बड़े महानगरों के बुरे हाल हैं। करोड़ो रूपये जिन नदियों को साफ करने के लिए खर्च किये लेकिन आज भी ये गंदी ही है।
लगातार अनावश्यक रूप से वनों की कटोती व बढ़ता शहरीकरण औधोगिकरण से प्रदूषण बढ़ा है। इससे विषैला कचरा मिट्टी हवा व पानी सभी प्रदूषित हो गया है। सार्वजनिक स्तर पर आज सामाजिक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।