Saturday, November 16, 2024
Breaking News

नगर निगम के किराएदार, दुकानदारों का नाम परिवर्तन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम में आगरा मंडल आयुक्त अमित कुमार गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग है कि नगर निगम की संपत्ति शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने मार्केट के मोटेशन का कार्य नाम परिवर्तन का कार्य नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद से रोक लगी हुई है। नगर निगम की एक्ट के अनुसार नगर निगम के किराएदार, दुकानदारों का नाम परिवर्तन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की आदेश प्रदान किए।

Read More »

प्रभारी मंत्री व विधायक ने चौहान गुट को कहा अव्वल भेंट किया अंग वस्त्र व सम्मान पत्र

रायबरेली। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान और उनके टीम के कार्याे की सराहना की और उनके बेहतर कार्यों को लेकर मंच पर उन्हें अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के बेहतर कार्यों की उपलब्धियों को गिनाने के लिए राज्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची थी। जहां जीआईसी ग्राउंड में चल रहे ईट राइट मेले में उन्होंने शिरकत करते हुए मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर उन्होंने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट की सराहना करते हुए उन्हें अंग वस्त्र के साथ सम्मान पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा जनपद में लावारिस शवों को जलाना व उनके परिवारी जनों की मदद सराहनीय कार्य है, इसके साथ ही व्यापारियों की मदद में सदैव तत्पर चौहान गुट गरीब असहाय बेसहारा लोगों की मदद भी कर रहा है, जो सराहनीय कार्य है।

Read More »

दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

मथुरा। वात्सल्य ग्राम स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय में दो दिवसीय निरूशुल्क मोतियाबिंद शिविर का समापन समारोह रविवार को हुआ । 25व 26 मार्च को आयोजित शिविर यूएसए के निवासी ब्रह्म रत्न अग्रवाल के सौजन्य से लगाया गया । शिविर में फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, एटा,अलीगढ़, कासगंज, पीलीभीत, चन्दौसी, रामपुर, आगरा, भरतपुर आदि स्थानों से आये 285 मोतियाबिंद रोगियों का मुंबई से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल एवं उनके साथ आए डॉ विशाल राठौर, डॉ जुगल शाह, डॉ मयूर अग्रवाल,डॉ जयपुरिया,डॉ अनुज वाहुवा, डॉ ज्योति गुप्त, डॉ राहुल जैन, डॉ सौरभ रामुका की टीम ने सफल ऑपरेशन किए।
शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने कहा कि साध्वी ऋतम्भरा द्वारा संचालित वात्सल्य ग्राम सेवा अनुपम प्रकल्प है । किसी दृष्टि वाधित व्यक्ति को ज्योति प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है । जो समाज को दिशा देता है वही सच्चा संत है।

Read More »

जनपद में 32414 लाख रुपए से संपादित होंगे विकास कार्य

मथुरा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद में जिला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत पूरे जनपद मथुरा में 32414 लाख रूपये के बजट से विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद मथुरा में विकास कार्यक्रम संपादित होंगे। जिला योजना समिति की बैठक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग श्री संदीप सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला योजना को आज अंतिम रूप प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से पूरे जनपद में वित्तीय वर्ष में विकास कार्यक्रमों को संपादित कराया जाएगा।’
मा0 प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागीय कार्यक्रमों में जिला योजना के अंतर्गत बजट प्रस्तावित किया गया है उनके द्वारा अपनी-अपनी विभाग की कार्य योजना के तहत अपने सभी विकास कार्य पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि सरकार के इन विकास कार्यक्रमों का जनसामान्य को अधिक से अधिक सीधा लाभ प्राप्त हो सके। मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Read More »

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा है: संदीप सिंह

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज, मथुरा के सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मंत्री जी, विधायकों, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदेश सरकार के सफल छः वर्ष पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी ने प्रदेश सरकार द्वारा छः वर्ष में कराये गये कार्याे की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयास से आज उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा है और आने वाले समय में प्रदेश, उत्तम प्रदेश के स्थान पर सर्वाेत्तम प्रदेश बनेगा।
प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन, कृषि यंत्र आदि का लाभ उपलब्ध कराने के साथ साथ अनेक योजनाओं से शिक्षित नवयुवक-युवतियों को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। उ0प्र0 में व्यापक स्तर पर उद्योगों की स्थापना की जा रही है और इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से लाभान्वित होगें।

Read More »

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

मथुरा। वृंदावन पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह द्वारा भोले लोगों को शातिर दिमाग से ठगा जा रहा था। कई घटना प्रकाश में आने के बाद वृंदावन पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरोह के तीन शातिर ठग गौरव श्रीवास्तव पुत्र अशोक कुमार निवासी जिला सतना मध्य प्रदेश हाल निवासी मकान नंबर 1122 होली चौक के पास इंडस्ट्रियल कंपलेक्स डूंडाहेड़ा गुरुग्राम हरियाणा अजीत कुमार मौर्या पुत्र रमेश चंद्र मौर्य निवासी जिला जौनपुर हाल निवासी 251 विजयनगर जनपद लखनऊ शुभम यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी अर्जुनगंज लखनऊ को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई पुलिस इन शातिर ठगों से और जानकारी जुटा रही है।

Read More »

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन

मथुरा। जीवन को केवल सफल बनाना ही उचित नहीं है, अपितु उसे सार्थक बनाने की चेष्टा करनी चाहिए। समाज में हो रहे पुण्य कार्य से जुडकर समाज में ऐसे व्यक्तियों की सेवा करने जो किसी न किसी समस्या से ग्रस्त हो उसे समस्याओं से मुक्ती प्रदान करना भी एक पुनीत कार्य है आज हम सभी संस्था के चिकित्सालय में उपस्थित है हमारे समक्ष बैठे नारायण रूपी भाई बहन जो अपने नेत्र सम्बन्ध समस्या से परेषान है तथा आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें नेत्र ऑपरेशन की आवष्यकता है। उन्हें सेठ कन्हैयालाल धार्मिक ट्रस्ट के प्रबन्ध ट्रस्टी धनेष मित्तल ने संस्था के माध्यम से अपने पूज्य माता-पिता की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर के माध्यम से सभी को नेत्र ज्योति प्रदान कर जो पुण्य कार्य किया गया है। इसके प्रति हम सभी उपस्थित व्यक्ति इनको साधूवाद देते है। यह विचार धर्मरत्न शांतिदूत पं0 श्री देवकी नन्दन ठाकुर महाराज ने स्व0 श्री जगदीष कुमार मित्तल जी एवं श्री सुमन मित्तल जी की पुण्य स्मृति के अवसर पर सेठ कन्हैयालाल धार्मिक ट्रस्ट के सौजन्य से कल्याणं करोति द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन समारोह के अवसर पर श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान के प्रांगण में व्यक्त किये।

Read More »

गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में कार्य कर रहे ट्रेलर ने विद्यालय की बाउंड्री तोड़ी

ऊंचाहार, रायबरेली। गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में लगे ट्रेलर ने हटवा गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय की बाउंड्री वाल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य में ठेके पर लगे ट्रेलर ने उनके विद्यालय की बाउंड्री को तोड़ दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने एक पत्र लिखकर अधिकारियों को इस मामले की जानकारी से अवगत कराया है और उन्होंने पत्र में लिखा कि इस मामले को तत्काल संज्ञान में लिया जाए और कार्रवाई की जाए और क्षतिग्रस्त बाउंड्री का निर्माण कराया जाए ताकि बच्चे बाउंड्री के अंदर सुरक्षित माहौल में विद्यालय में अध्ययन कर सके।

Read More »

फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर किसान ने लगाया ठगी का आरोप

ऊंचाहार; रायबरेली। सवैया हसन गांव निवासी रति पाल का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2019 में महिंद्रा रूलर फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से एक लाख रुपए का होम लोन लिया था। जिसके बाद कंपनी के एजेंट अनिल कुमार को 3150 रुपए प्रतिमाह की किस्त अदा कर रहे थे। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मार्ग दुर्घटना में पैर टूट जाने की वजह से वह किस्त लेने नहीं आया। जिसके बाद किसान के पास कंपनी का एक फोन आया कि वह दूसरा एजेंट भेज रहा है, जिसे शेष किस्तों भुगतान कर दें। जिसके बाद किसान लगातार डेढ़ वर्षाे तक बिना किसी रसीद के एजेंट को किस्तों का भुगतान करता रहा। इस बीच फरवरी महीने में उसके पास बकाए की नोटिस आ गई।

Read More »

पशुपालकों के द्वार पर ही पशुओं को मिलेगी चिकित्सा

रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज लखनऊ में पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के अन्तर्गत 201 करोड़ रूपये की लागत से 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ एवं टोल फ्री नम्बर-1962 का वर्चुअल के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। जनपद रायबरेली कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सलोन विधायक अशोक कुमार, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार व नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा व पशु चिकित्साधिकारी सहित पशु चिकित्सको द्वारा वर्चुअल के माध्यम से देखा गया।

Read More »