कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019 तक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक 29 मार्च 2019 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कानपुर देहात में आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी हीरा सिंह ने दी है।
Read More »रबी विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम मूल्य समर्थन के अन्तर्गत बैठक 29 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रबी विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहू खरीद की व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 29 मार्च 2019 को अपरान्ह 5.30 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि अग्रणी बैक प्रबन्धक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहा0 आयुक्त एवं सहा0 निबन्धक, सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रबन्धक (गुण नियन्त्रण) व प्रबन्धक (लेखा), जिला प्रबन्धक, पीसीयू व भा0खा0नि0, वरिष्ठ निरीक्षक, विधिक बाॅट माप विज्ञान विभाग, मण्डी सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, रूरा, झींझक व पुखरायां, समस्त गेहू क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा क्रय एजेन्सी प्रभारी जनपद कानपुर देहात बैठक में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 हेतु अभ्यर्थी प्राप्त करें आवेदन पत्र
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 (सत्र 2019-20) में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2019 का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 06 अप्रैल 2019 (शनिवार) को किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। जिसके लिए लाग इन आईडी अभ्यर्थी की पंजीयन संख्या तथा पासवर्ड उसकी जन्मतिथि है।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्रों की प्रतियां संबंधित विकास खण्डों के सहायक बेसिक शिक्षाधिकारियों के माध्यम से संबंधित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को भी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अभिभावक अपने पाल्यों के प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालयोें के प्रधानाध्यापकों से भी दिनांक 01 अप्रैल 2019 तक प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर वैध साक्ष्यों के साथ प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय कानपुर देहात से सम्पर्क करें। केन्द्राधीक्षक के पास अपना आवेदन पत्र समर्पित कर सकते है।
डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़कर खेती को लाभदायक व्यवसाय कैसे बनायें
इंदौर, जन सामना ब्यूरो। मालवा-निमाड़ क्षेत्र के किसानों के लिए खेती की राह अब आसान होती जा रही है। वे अब अपनी खेती को सशक्त बनाने के लिए आम तौर उपयोग में लायी जाने वाली तकनीक के साथ ही डिजिटल टेक्नोेलॉजी को भी जोड़ रहे हैं, जिससे खेती को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। ऐसे ही किसानों में से एक किसान, कालू जी हम्ड़ भी हैं, उनको खेती से अपनी मेहनत के मुताबिक लाभ नहीं मिल रहा था, और उनके सामने बस एक ही सवाल था कि खेती को एक लाभदायक व्यवसाय में कैसे बदला जाये। समाज में डिजिटल टेक्नोलॉजी की बढ़ती दखल से कालू जी को समझ में आ गया कि अब आगे की जिन्दगी काफी हद तक इस तकनीकी विकास के सहारे चलने वाली है। वे अब आगे की खेती में सुधार लाने और इसे लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में सोचने लगे। इसी बीच उन्हें इंदौर के कृषि-केन्द्रित स्टार्टअप, ग्रामोफोन के बारे में जानकारी मिली। कालू जी को पता चला कि ग्रामोफोन सभी किसानों को मोबाइल आधारित समाधान बहुत आसान तरीके से उपलब्ध कराता है। बस फिर क्यो था, कालू जी अपनी खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाने के बारे सोच ही रहे थे, और उनको ग्रामोफोन के रूप में उनको एक साथी मिल गया, जो उनके सपनों को हकीकत में बदलने में मददगार हो सकता है।
Read More »बृजलोक गीत अलबम, कमर पे दुपट्टा कसले का हुआ फिल्मांकन
फतेहाबाद/आगरा, जन सामना ब्यूरो। जलसा स्टूडियो व आर एस पी म्यूजिक के संयुक्त बैनर तले बृजलोक गीत अलबम कमर पे दुपट्टा कसले का ग्राम बैहड का नगला, फतेहाबाद (आगरा) में फिल्मांकन किया गया।
इस अलबम के निर्देशक मि. बाबी वर्मा हैं व निर्माता सुरेश वर्मा (चाचीपुरा वाले) हैं। सुंदर गीत लिखे हैं मुरारी लाल वर्मा, दाताराम वर्मा व अजीत वर्मा ने, गीतों को मधुर आवाज दी है कु. नीरज शास्त्री व बंटी राजस्थानी ने संगीत दिया है। अंजली डिजिटल रिकार्डिंग स्टूडियो एवं संगीत निर्देशक हैं मि.बॉबी वर्मा कैमरामैन मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (टीम), वीडियो एडिटर एस. पी. वर्मा हैं।
बृजलोक गीत अलबम कमर पे दुपट्टा कसले में डांसर नेहा का जलवा दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा। वहीं उनके साथ मुकेश कुमार ऋषि वर्मा भी नजर आयेंगे। मनोरम दृश्यों से भरपूर इस अलबम के गीत जल्द जलसा स्टूडियो व आर एस पी म्यूजिक के यूट्यूब चैनलों पर देखे जा सकेंगे।
इग्नू की परिचय बैठक में उपलब्ध कराई जानकारी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सेठ फूलचन्द बागला (पीजी) कालेज में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली अध्ययन केन्द्र द्वारा परिचय बैठक आहूत की गयी। इग्नू के विद्यार्थियों को सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. एम. सफदरे आजम ने सम्बोधित किया। इग्नू के विद्यार्थियों को पठन सामग्री, क्रेडिट, सत्रीय कार्य, परीक्षा इत्यादि की समग्र जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
बैठक में प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्त करने हेतु सतत् प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डा. यू.पी. सिंह ने सहायक क्षेत्रीय निदेशक को महाविद्यालय इग्नू केन्द्र की गतिविधियों से परिचय कराया एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों की समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं परामर्शदाता डा. संदीप बसंल, डा. देवदत्त सिंह, डा. साहब सिंह, डा. पी.चैधरी, सितारी राम, राजीव अग्रवाल, यतीष नगाइच, निकेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
विश्व टीबी. दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व टी.बी. दिवस के उपलक्ष्य में जिला क्षय रोग केन्द्र में विशेष संगोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजेश राठौर की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी में जनपद में हुये कार्याें के विषय में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। संगोष्ठी में अवगत कराया कि जनपद हाथरस में इस वर्ष बेसिक क्षय रोगियों का विवरण है-2644, दवाप्रतिरोधी क्षय रोगियों का विवरण है-90 एवं एक्स-डीआर रोगियों का विवरण है-8, प्राइवेट चिकित्सकों से औषधियां प्राप्त कर रहे क्षय रोगियों का विवरण है-1298 एवं टी.बी. के समस्त रोगियों के लिये सीबीनाॅट मशीन की सुविधा निःशुल्क जिला क्षय रोग केन्द्र पर उपलब्ध है, जिसके द्वारा बलगम का कल्चर किया जाता है जिसमें रक्त रंजित बलगम, रक्त, स्टूल एवं यूरिन की जाॅच को छोड़कर सभी प्रकार की जाॅचें सीबीनाॅट मशीन द्वारा की जाती हैं। हाथरस में डीआर टीबी केन्द्र भी तैयार किया गया है जिसमें गम्भीर दवा प्रतिरोधी क्षय रोगियों को दिन के समय में भर्ती की सुविधा भी मिलना प्रारम्भ हो चुकी है।
Read More »उज्वला योजना का नहीं मिल रहा लाभ
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। उज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाला लाभ फाइलों में सिमटकर रहने लगा हैं लोगों को कुछ सामान दे दिया गया हैं कुछ सामान नहीं मिला है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोगों ने बताया कि उज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस कनेक्शन में चूल्हे व गैस सिलेंडर मिल गये हैं मगर रेगूलेटर के बगैर उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐजेंसी द्वारा कुछ लोगों को किताब और रेगूलेटर दे दिए गये हैं मगर सिलेंडरऔर चूल्हा नहीं दिया गया है। शिकायत करने पर आचार संहिता का बहाना बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है। जिससे लाभार्थियों में आक्रोश की लहर है। लाभार्थियों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के लिए मन बनाया है।
Read More »सासनी में उर्स 31 मार्च सेसासनी में उर्स 31 मार्च से
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी-नानऊ मार्ग स्थित सुल्तान आफरी हजरत ख्वाजा हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली का 23 वां उर्स 31 मार्च दिन इतवार से शुरू किया जायेगा। जिसमें लाखों की संख्या में अकीकतमंद अमन-ओ-चैन की दुआ करेंगे। यह जानकारी देते हुए सज्जादा गद्दी नशीन अलहाज हजरत ख्वाजा सूफी इरशाद हसन शाह बिलाली ने बताया कि उर्स की शुरूआत सरकारी चादर के साथ की जाएगी। तीन रोज चलने वाले उर्स में दूर दराज शहरों से आए कब्बाल बाबा की शान में कब्बालियां पेश करते हुए मुल्क और कौम की सलामती की दुआ करेंगे। मंलंग बाबा भी अपना डेरा जमाकर लोगों के दुखों को दूर करने के लिए दुआ करेंगे।
Read More »शहादत ने छोड़ी बसपा लड़ेंगे लोकसभा 2019 का चुनाव
खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। राजनीति का हमेशा से ही एक गहरा रिश्ता रहा है। वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में फिर से चुनाव मैदान में हिस्सा ले रहे हैं 2014 के लोकसभा चुनाव में तमाम मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में अपने हाथ अजमा चुके खीरों के शहादत अली खान एक बार फिर चुनावी जंग का हिस्सा बनने जा रहे है। और फिर से उतरने की तैयारी में जुटे हुए हैं। सोमवार को उन्होंने अपने कैप कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ दिया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि शहादत अली खान इससे पूर्व लोकसभा का चुनाव रायबरेली से लड़ चुके हैं। निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शहादत अली खान ने बीच में बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था। बताया जा रहा है कि सपा बसपा में हुए समझौते के तहत रायबरेली में प्रत्याशी न उतरने के कारण
सहादत अली खान ने निर्णय लिया है। शहादत अली ने कहा कि वह इस बार भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे उन्होंने जनहित के तमाम मुद्दों को रखते हुए बताया कि राजनैतिक दल केवल मतदाताओं को बहका कर उनका वोट हासिल कर लेते हैं और उसके बाद गायब हो जाते हैं।
शहादत अली ने कहा कि इस बार जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी जो उसे विकास के नाम पर ठग रहे हैं।