कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समर्पण के अवसर पर कानपुर देहात के पूर्व सैनिकों ने महेश मिश्र पूर्व सैनिक एवं जिला संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ एवं अन्य पूर्व सैनिकों के साथ जिले का प्रतिनिधित्व किया।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बी एस शुक्ला ने कार्यक्रम की भव्यता एवं शालीनता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके सर्वोच्च बलिदान को इस स्मारक के रूप में समर्पित किया। ज्ञातव्य हो वर्षों से उपेक्षित रही राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण की रूपरेखा प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी के कार्य काल के दौरान 2015 में ही आरम्भ की गई एवं मात्रा तीन वर्ष एवं कुछ महीनों के अंदर ही एक भव्य स्मारक राष्ट्र को समर्पित कर दिया। सभी पूर्व सैनिकों ने इस स्मारक पर अपनी कृतज्ञता जाहिर की।
रोजा संस्थान ने खोजा कुपोषित बच्ची, एनआरसी में कराया भर्ती
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। भारत में बाल अधिकार पर कार्य कर रही क्राई नई दिल्ली के सहयोग से सामाजिक संगठन रोजा संस्थान द्वारा फिजा प्रवीन पुत्री अकूक जन्मतिथि अठ्ठारह दिसम्बर 2017 मुजफ्फरपुर गांव के पुरवा डिबरी निवासी की अतिकुपोषित में पिछले साल जनवरी में पहचान की गयी। कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार को परामर्श व प्रेरित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को संस्थान की कार्यकर्ती पूजा द्वारा नियमित प्रेरणा देने से पोषण पुनर्वास केन्द्र ( NRC ) चकिया में उसे भर्ती कराया जा सका। संस्था के लोगो ने बताया कि बच्ची की उम्र 14 माह में वजन 5 किलो 600 ग्राम है , जबकि कुपोषित नही होती तो इसका वजन 7.400 किलोग्राम होना चाहिए था।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि इसकी मां सलेहा किन्ही कारण से आज तक कोई टीका भी नहीं लगवाई है तथा पूरक पोषाहार से अब तक वंचित रही है।इस बाबत शिवनारायन शर्मा तथा काउंसलर संध्या द्वारा डा. विनोद कुमार बिंद से बच्ची की उचित देखभाल पर चर्चा की गयी। साथ ही बताया गया कि कुपोषण से जुझ रहे लगभग सात और बच्चों को NRC में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान के पिता को सौंपा चेक
चन्दौली, दीपनारायण यादव। विगत दिनों आतंकवादियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमलें में शहीद हुए चन्दौली जनपद के बहादुरपुर निवासी वीर सपूत अवधेश यादव के परिजनों से जिले के पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात कर पुलिस द्वारा एकत्र किये गये 2 लाख 62 हजार रूपये का चेक सौंपा। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त चेक शहीद अवधेश यादव के पिता को दिया गया तथा उनके द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि चन्दौली पुलिस सदैव आपके साथ है।इस मौके पर पुलिस के अन्य लोगो के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
Read More »सरकार और सेना पर हमें गर्व है-संजय सिंह
शहाबगंज/चंदौली, दीपनारायण यादव। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान से पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिए जाने पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल जुलूस निकाला गया और देश भक्ति के साथ साथ भारतीय सेना के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गये। जुलूस के बाद हुई सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमें अपने देश की सेना और सरकार पर गर्व है। और हम सभी हर परिस्थितियों में देश के साथ खड़े हैं। सभा को संबोधित करते हुए सुरेन्द़ द्विवेदी (प्रधान लालपुर) ने कहा कि मुझे अपने देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है, उन्होंने कहाकि मुझे आज राजकुमार का फ़ेमस डाइलाग याद आ रहा है, हम तुम्हें मारेंगे और ज़रूर मारेंगे, लेकिन वो बंदूक़ भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी, और वक़्त भी हमारा होगा, बस ज़मीन तुम्हारी होगी। सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए मुजक्किर रहमान ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था, इसलिए हमें देश की सेना और सरकार पर गर्व है। सभा में मुख्य रूप से सत्यानंद रस्तोगी, सुमंत कुमार मौर्य, रोशन द्विवेदी, रामनिवास मौर्य( प्रधान भटरौल), राजेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय पाल, अमजद, गुड्डू, दिलीप गुप्ता, चमचम, अजय गुप्ता(CRPF), रामकुमार बाबा, प्रिंस जायसवाल, मोहम्मद अफरोज, सत्येंद्र मौर्य, भोला मोदनवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Read More »हत्या में शामिल आरोपी नितिन को पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान पकड़ा
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में पूर्व में हुई सर्राफा व्यापारी के बेटे की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी नितिन को पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपी ने पूर्व में सर्राफा व्यापारी के बेटे की रुपये के लेनदेन के वजह से हत्या कर दी थी
जिसका उसके शव को भीहड़ में फेंक कर फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था आज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख आरोपी भागने लगा जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा पुलिस को देख आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दी जिससे पुलिस की एक गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपी घायल हो गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकस इलाज चल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने दिखाए सख्त तेवर
डीएसी ने 2700 करोड़ रुपये मूल्य के रक्षा उपकरणों के अधिग्रहण को मंजूरी दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की आज बैठक हुई। इस बैठक में 2700 करोड़ रुपये मूल्य के रक्षा उपकरणों के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई।
भारतीय नौसेना के लिए 3 कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद की मंजूरी दी गई। इन पोतों का उपयोग महिला अधिकारियों सहित कैडेट अधिकारियों को समुद्र में प्राथमिक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु किया जाएगा। ये पोत अस्पताल सेवा, मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने में तथा खोज व बचाव मिशन एवं आपदा के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में सक्षम है।
शांति प्रिय भारत का अर्थ कमजोर होना नहीं: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति ने विश्व समुदाय से भारत द्वारा प्रस्तावित आतंकवाद विरोधी समझौता को पूरा करने और अपनाने का अनुरोध किया
उपराष्ट्रपति ने भारतीय वायु सेना की कार्रवाई की प्रशंसा की; कहा- पूरा देश खुश है
उपराष्ट्रपति ने इंडिया फाउंडेशन के कौटिल्य फेलो कार्यक्रम को संबोधित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति श्री एम. वेंकैया नायडू कहा है कि भारत अपनी शक्ति के साथ शांति और समृद्धि चाहता है और प्रायोजित विघटनकारी मंसूबों का उचित जवाब दिया जाएगा, जैसा कि कल की वायु सेना की सफल कार्रवाई में दिखा। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना की कार्रवाई स्वभाविक रूप से प्रतिरोधी थी और देश में शांति और समृद्धि की रक्षा में थी।
श्री वेंकैया नायडू इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कौटिल्य फेलोशीप कार्यक्रम में शामिल 32 देशों के लगभग 80 राजनयिक, शोधकर्ता, शिक्षाविद तथा पॉलिसी थींक टैंक के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर इंडिया फाउंडेशन के निदेशक श्री राम माधव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने ‘राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 पुरस्कार’ प्रदान किए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 पुरस्कार के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने ‘राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 पुरस्कार’ प्रदान किए और विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए। उन्होंने इस अवसर पर ‘खेलो इंडिया एप’ भी लांच किया जो इससे संबंधित आवश्यक जानकारियां प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 के प्रतिभागियों एवं पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उनमें छिपे हुए ओज और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव ‘नए भारत’ की छवि का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने युवाओं से ‘नए भारत’ के विजन से जुड़ने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि देश के युवाओं को राष्ट्र एवं समाज के विकास में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
सभी पूर्व सैनिकों ने इस स्मारक पर अपनी कृतज्ञता की जाहिर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समर्पण के अवसर पर कानपुर देहात के पूर्व सैनिकों ने महेश मिश्र पूर्व सैनिक एवं जिला संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ एवं अन्य पूर्व सैनिकों के साथ जिले का प्रतिनिधित्व किया।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बी एस शुक्ला ने कार्यक्रम की भव्यता एवं शालीनता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनके सर्वोच्च बलिदान को इस स्मारक के रूप में समर्पित किया। ज्ञातव्य हो वर्षों से उपेक्षित रही राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण की रूपरेखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य काल के दौरान 2015 में ही आरम्भ की गई एवं मात्रा तीन वर्ष एवं कुछ महीनों के अंदर ही एक भव्य स्मारक राष्ट्र को समर्पित कर दिया। सभी पूर्व सैनिकों ने इस स्मारक पर अपनी कृतज्ञता जाहिर की।
लाभार्थियों के घर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलाई कमल ज्योति
फतेहाबाद, जन सामना ब्यूरो। कमल ज्योति अभियान में फतेहाबाद ब्लॉक के बूथ संख्या 358 गांव रिहावली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों के घरों पर कमल दीपक जलाये। और चौपाल लगाकर लोंगो को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताया और लाभार्थियों से संपर्क के दौरान भाजपा से जोड़ने के लिए उनके नम्बर से मिसकाल करवाया। इस शुभ अवसर पर भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष राहुल परिहार, प्रमोद परिहार, महेश सिंह, कृपाल सिंह, ओमप्रकाश, सत्यप्रकाश, मनोज, राजवीर, राजकुमार, नेमीचंद आदि लोग शामिल रहे।
Read More »