Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकार और सेना पर हमें गर्व है-संजय सिंह

सरकार और सेना पर हमें गर्व है-संजय सिंह

शहाबगंज/चंदौली, दीपनारायण यादव। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान से पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिए जाने पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल जुलूस निकाला गया और देश भक्ति के साथ साथ भारतीय सेना के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गये। जुलूस के बाद हुई सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि हमें अपने देश की सेना और सरकार पर गर्व है। और हम सभी हर परिस्थितियों में देश के साथ खड़े हैं। सभा को संबोधित करते हुए सुरेन्द़ द्विवेदी (प्रधान लालपुर) ने कहा कि मुझे अपने देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है, उन्होंने कहाकि मुझे आज राजकुमार का फ़ेमस डाइलाग याद आ रहा है, हम तुम्हें मारेंगे और ज़रूर मारेंगे, लेकिन वो बंदूक़ भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी, और वक़्त भी हमारा होगा, बस ज़मीन तुम्हारी होगी। सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए मुजक्किर रहमान ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी था, इसलिए हमें देश की सेना और सरकार पर गर्व है। सभा में मुख्य रूप से सत्यानंद रस्तोगी, सुमंत कुमार मौर्य, रोशन द्विवेदी, रामनिवास मौर्य( प्रधान भटरौल), राजेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय पाल, अमजद, गुड्डू, दिलीप गुप्ता, चमचम, अजय गुप्ता(CRPF), रामकुमार बाबा, प्रिंस जायसवाल, मोहम्मद अफरोज, सत्येंद्र मौर्य, भोला मोदनवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।