Saturday, November 16, 2024
Breaking News

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

विकास कार्यों व जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी: माला श्रीवास्तव

अधिकारी विकास कार्यों में अच्छे कार्यो को उपलब्धि के तौर पर बताये: डीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्य की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में किया गया। बैठक में उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार/योजनावार समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि, पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत राज्य/14वां वित्त आयोग, कायाकल्प योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना भौतिक/वित्तीय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना, प्रोबेशन विभाग, ग्राम विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अवस्थापना सुविधाएं, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की हुई बैठक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार मे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य के आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य के प्राप्त आवेदन पत्रों पर जिला टास्क फोर्स द्वारा विचार किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार एवं जिला टास्क फोर्स के समस्त सदस्य उपस्थित रहें।

Read More »

उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी से बिजली कम खर्च करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उद्योग बन्धुओं द्वारा शिकायत की गयी की गैल गैस द्वारा कॉमर्शियल कनेक्शन नही दिए जा रहें। जिससे एलपीजी गैस की खपत बढ रही है, इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने गेल के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जो लोग कॉमर्शियल गैस कनेक्शन लेने के लिए इच्छुक हो वह उन सभी लोंगों को कनेक्शन उपलब्ध कराऐं।

Read More »

राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन

बी.एड. एवं बी.टी.सी. के छात्रों की छात्रवृत्ति दिलाने की मांग
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा बी.एड. एवं बी.टी.सी. के छात्र-छात्राओं के छात्रवृति न आने के सम्बंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सदर विधायक मनीष असीजा को सौंपा गया।मंच के जिला अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि जिले में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं की छात्रवृति नही आई है। जिले मे ज्यादातर सभी महाविद्यालय छात्रवृति के आधार पर बी.एड व बी टी सी के छात्र-छात्राओं का प्रवेश ले लेते हैं परंतु जब छात्रवृति नही आती तो छात्रों पर मानसिक दवाब बनाने लगते है।ं इस वर्ष भी ऐसे कई मामलें सामने आये हैं। उन्होंने नगर विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया है। साथ ही जल्द से जल्द छात्रों की छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है

Read More »

मेयर निगम अधिकारियों संग सौंर्दीकरण कार्य व नाला सफाई अभियान का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। नगर निगम महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों संग शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य एवं नाला सफाई अभियान का निरीक्षण किया।उन्होंने सुभाष तिराहे पर चल रहे सौंर्दीकरण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही सुभाष तिराहे भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए ठंडे पानी के लिए रखे गये मटको का अवलोकन किया। इसके बाद वार्ड नं 18 बासठ में चैन मशीन के माध्यम से नाले की सफाई कार्य शुरू कराया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अतुल पाण्डेय, सहायक अभियंता राजेश कुमार, अवर अभियंता विभोर कुमार, जोनल सेनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, सफाई निरीक्षक प्रकाश सिंह, दिनेश पाल सिंह व पार्षद विद्याराम शंखवार आदि मौजूद रहे।

Read More »

उ.प्र. व्यापार मंडल की बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक कैंप कार्यालय मां शारदा ट्रांसपोर्ट कंपनी पर जिलाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता ने संगठन की समीक्षा करते हुए कहा कि फिरोजाबाद जिला संगठन को बाजार समितियों तक पहुंचाने की आवश्यकता है संगठन में एक नया पद सृजन किया गया है। जिसमें जनपद की सभी पांचों विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष व महामंत्री बनाए जाएंगे। संगठन में सक्रिय सदस्य के साथ-साथ छोटे-छोटे व्यापारियों को जोड़ा जाएगा। किसी भी व्यापारी की व्यापार से संबंधित कोई समस्या है तो वह जिलाध्यक्ष व महामंत्री को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराएं। उसकी समस्या का समाधान उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के माध्यम से अवश्य कराया जाएगा।

Read More »

माता-पिता के साथ बाल विवाह कराने वाले पंडित भी जाएगें जेल-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को बाल संरक्षण समिति व बाल विवाह रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाल विवाह की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।उन्होने बताया कि जनपद में कोई भी बाल विवाह नहीं होना चाहिए। इसके लिए सभी को बाल विवाह सम्बन्धित वैधानिक जानकारी होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिए कि माता-पिता के साथ बाल विवाह कराने वाले पंडित भी जेल जाएंगे। उन्होने कहा कि बाल विवाह कराने लोगों के विरूद्ध दो वर्ष का कठोर कारावास के साथ एक लाख रूपए तक का अर्थ दण्ड भी है। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि बाल विवाह होने पर उस क्षेत्र के लेखपाल, चौकीदार, बीट कांस्टेबल के विरुद्ध वैधानिक व विभागीय कार्यवाही होगी।

Read More »

अग्रेंजी की वाद-विवाद प्रतियोगिता में एडिफाई की छात्रा भूमिका रही प्रथम

सहोदया कॉन्फ्रेंस फिरोजाबाद द्वारा सेंट जॉन्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। सहोदया कॉन्फ्रेंस फिरोजाबाद द्वारा सेंट जॉन्स इंटर कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।वाद-विवाद प्रतियोगिता में एडिफाई वर्ल्ड स्कूल के 12 वी छात्रा भूमिका चेलानी ने अग्रेंजी भाषा में प्रथम, कक्षा 10 की छात्र आदित्य गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा 10 के अनंत अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। सभी विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय के डायरेक्टर्स विख्यात भटनागर, दीपाली भटनागर एवं प्रधानाचार्य शालिनी एडवर्ड ने शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के मंडल महासचिव पंडित सोनू शर्मा ने कराया,अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गाय का उपचार

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव गंथरी शाहपुर के पास माछुआ रजवाह पर एक गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 5 दिन से गाय घायल अवस्था में वहीं पड़ी हुई है । भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के मंडल महासचिव पंडित सोनू शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायल गाय को खाई से बाहर निकलवाया तथा पशु चिकित्सक को बुलाकर उपचार कराया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गाय को अस्पताल अथवा गौशाला में ले जाकर उपचार करने के बजाए घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है ।बता दें कि गांव गंथरी शाहपुर के पास 5 दिन पूर्व एक गाय को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी । वाहन की टक्कर से गाय सड़क के किनारे खाई में जा गिरी । जिससे उसकी पीठ की हड्डी में गंभीर चोट आई है।

Read More »

प्रसूता महिला ने रास्ते में 108 एम्बुलेंस में दिया एक शिशु को जन्म

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नगला बक्शी निवासी एक प्रसूता महिला ने शनिवार को रास्ते में 108 एम्बुलेंस में एक शिशु को जन्म दिया। बाद में महिला चिकित्सक द्वारा प्रसूता को उपचार दिया गया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य है।गांव नगला बक्शी निवासी रामा देवी पत्नी तारा सिंह को शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी गई। सूचना पर एम्बुलेंस पहुँच गई। परिजन प्रसूता को प्रसव के लिए 108 एम्बुलेंस में लेकर सीएचसी के लिए रवाना हुए। उसी दौरान प्रसूता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। जैसे ही एम्बुलेंस गांव सूसामई के समीप पहुँची। उसी दौरान प्रसूता महिला ने रास्ते में ही एम्बुलेंस के अंदर एक नवजात शिशु को जन्म दिया।

Read More »