Saturday, November 16, 2024
Breaking News

बिजली संकट को देखते हुए घरों पर सोलर सब्सिडी दिए जाने की मांग

हाथरस | सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा पूरे देश में मचे बिजली संकट को लेकर प्रधानमंत्री ,केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजकर देश में बिजली संकट को देखते हुए घरों पर सोलर सब्सिडी दिए जाने की मांग की गई हैसामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि देश में बिजली की अत्यधिक खपत होने के कारण गर्मियों में खासकर बिजली संकट देखा जाता है। हमें ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों को प्रोत्साहन देना चाहिए। जहां सरकार इलेक्ट्रॉनिक कारों को प्रोत्साहित कर रही है वहीं अनेकों प्रकार की इलेक्ट्रिक कारों पर छूट प्रदान की जा रही है ।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक हुआ घायल, रेफर

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । कोतवाली क्षेत्र के रामचंद्रपुर रेलवे क्रासिंग के निकट सूची खरौली मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। एम्बुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

पिकअप में पीछे भूसे पर बैठा व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा, मौत

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर हनुमानगंज शारदा सहायक नहर के पुल के पास पिकअप मे पीछे बैठा शख्स अनियंत्रित होकर सड़क पर आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी ले आए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

Read More »

श्रमिकों के लिए सुरक्षा, रोजगार व पारिश्रमिक अहम मुद्दा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सामने सुरक्षा , रोजगार और पारिश्रमिक अहम समस्या है । इसके निदान के लिए इंटक हमेशा श्रमिकों के साथ खड़ा है । यह विचार एनटीपीसी में इंटक नेता आज्ञा शरण सिंह ने श्रमिक दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में व्यक्त किए।एनटीपीसी में श्रमिक दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए । इसमें सबसे बड़ा आयोजन असंगठित क्षेत्र के बीच सुरक्षा को लेकर जागरूकता का था। श्रमिक नेता आज्ञा शरण सिंह के नेतृत्व ने नेताओं की टीम ने मजदूरों के बीच जाकर कार्य स्थल पर सभी सुरक्षा मानकों को पालन करने और सुरक्षा उपकरणों को धारण करने के लिए उन्हे प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मजदूरों को पूरी मजदूरी मिले और उन्हे निरंतर रोजगार सुलभ हो , इसके लिए श्रमिक संगठन मजदूरों के साथ है । इससे पूर्व श्रमिक नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।

Read More »

बाबा, बुलडोजर और वो… 

⇒चिंतन: बुलडोजर बाबा की रफ़्तार रोकने में रोड़ा बनेगा राजस्व विभाग 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बार – बार अधिकारियों को नसीहत व बुल्डोजर बाबा का सक्रियता से अपराधियों व बाहुबलियों पर बुलडोजर का चलाना एक अच्छी पहल व कर्मठता सिद्ध करता है लेकिन राजस्व कर्मियों का रोड़ा बनना कहीं न कहीं बाबा की कार्ययोजना पर पानी सा फेरना भी समझ आता है। साफ जाहिर है कि प्रत्येक तहसील प्रशासन व क्षेत्रीय लेखपाल से लेकर कानूनगो व कानूनगो से लेकर तहसीलदार एवं तहसीलदार से लेकर उपजिलाधिकारी तक सभी को पता है कि किस क्षेत्र में किस – किस सरकारी जमीन पर किस – किस बाहुबली या सामान्य व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है लेकिन इतना सब जानकारी होने के बाद भी स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही न किया जाना आखिकार किसका दोष है? वैसे हिस्ट्रीशीटर व हाई प्रोफाइल दोषियों पर प्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी के माध्यम से बुलडोजर चलना कोई बड़ी बात नहीं, बड़ी बात तो तब होगी जब तहसील स्तर पर प्रशासनिक अमले द्वारा बिना भेदभाव व बिना लेनदेन सरकारी संपत्ति को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाए। प्रत्येक तहसील स्तर पर सरकारी भूमि में बंजर, ऊसर, नवीन परती, गौचर, आबादी, ग्राम समाज, तालाब, वन विभाग सहित अन्य मदों की जमीन का होना स्वाभाविक व आम बात है और इस प्रकार की आरक्षित भूमियों पर कहीं न कहीं और किसी न किसी का कब्जा होना भी स्वाभाविक है लेकिन लेखपाल स्तर से कानूनगो स्तर तक या इससे भी ऊपर के स्तर कर खाऊ कमाऊ नीति के चलते लेनदेन कर प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को वरदान देना भी आम बात है।

Read More »

बंद मुट्ठी लाख़ की खुल गई तो ख़ाक की

पारिवारिक, सामाजिक, व्यवसायिक, राजनीतिक सहित अनेक क्षेत्रों के संबंध में बंद मुट्ठी लाख़ की खुल गई तो ख़ाक की कहावत सटीक

भारतीय संस्कृति में बड़े बुजुर्गों की कहावतों की व्यवहारिक सटीकता, हमारे दैनिक जीवन में प्रमाणित होती है – एड किशन भावनानी

गोंदिया – वैश्विक सृष्टि की रचना जब अलौकिक शक्तियों से अलंकृत शक्ति ने की होगी तो, उसके अंश भारत पर विशेष कृपा, रहमत बरसाई होगी!! और अद्भुत संस्कारों, सभ्यता, मान सम्मान से ऐसी कौशलताओं की महक कर कृपादृष्टि बरसाई होगी कि भारत माता की मिट्टी में अद्भुत गुण समाहित हो गए और यहां जन्म लेने वाले हर जीव की देह में समाहित होकर बौद्धिक कौशलता से उपयुक्त गुणों की ज्योति पीढ़ी दर पीढ़ी जगाते रहते हैं जो, पीढ़ियों से हमारे बड़े बुजुर्गों को मिली और उसी वैचारिकता का हम लाभ उठा रहे हैं।

Read More »

ग्रामीण और छोटे बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति क्यों नहीं 

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय देश में बिजली उपभोक्ताओं के अधिकारों को निर्धारित करने वाले नियम जारी करता हैं। इन नियमों में उपभोक्ताओं को विश्वसनीय सेवाएं और गुणवत्तापूर्ण बिजली सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान है। बिजली एक समवर्ती सूची (सातवीं अनुसूची) का विषय है और केंद्र सरकार के पास इस पर कानून बनाने का अधिकार और शक्ति है। ये नियम उपभोक्ताओं को उन अधिकारों के साथ “सशक्त” बनाने का काम करते हैं जो उन्हें गुणवत्ता, विश्वसनीय बिजली की निरंतर आपूर्ति तक पहुंचने की अनुमति देते हैं।सशक्त उपभोक्ता के लिए चुनौती और मुद्दे देखे तो कई राज्य विशेष रूप से ग्रामीण और छोटे बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं। चौबीसों घंटे आपूर्ति की गारंटी और प्रावधान केवल दांवों में है। सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों को लगभग 20 घंटे और शहरी क्षेत्र में 24 घंटे ग्रामीण और शहरी आपूर्ति के बीच भेदभाव है। बिजली मीटर से संबंधित नियम कहते हैं कि अलग-अलग राज्यों में शिकायत मिलने के 30 दिनों के भीतर खराब मीटरों की जांच की जानी चाहिए। उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम नियम कहते हैं कि मौजूदा कानूनों और विनियमों के अनुसार बिजली कंपनियों के खिलाफ शिकायतों के समाधान के लिए गठित फोरम का नेतृत्व कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया जाना चाहिए। लेकिन यह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है।

Read More »

जिला पंचायत की बैठक में जनपद के विकास हेतु दिया गया जोर

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनाए जाएंगे अमृत सरोवर: मुख्य विकास अधिकारी
कैच द रेन योजना के अंतर्गत रेन हार्वेस्टर के माध्यम से जल का किया जाएगा संचयन: मुख्य विकास अधिकारी
जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का अधिकारी समय से करें निस्तारण: जिला पंचायत अध्यक्ष
कानपुर देहात।जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15वें वित्त आयोग की कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना की स्वीकृति पर विचार, पंचम वित्त की आयोग की अंतर्गत के प्रति वर्ष 2022- 23 की कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार किया गया, बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जनपद में जिला पंचायत के विकास कार्य हेतु इस वित्तीय वर्ष 2022 – 23 हेतु अनटाइड 4 करोड़ 66 लाख, टाइट 6 करोड़, 99 लाख का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जिससे जनपद का विकास कार्य कराया जाएगा । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा महत्वपूर्ण कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में 75 अमृत सरोवर बनाए जाने की कार्यवाही की जा रही है, इसके तहत जनपद के ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाया जाएगा, जिसमें गांव का गन्दा पानी न आता हो, यह तालाब करीब एक एकड़ का होगा, अमृत सरोवर के पास एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा जिसमें 75 पौधे लगाए जाएंगे, इसके संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंप दिया जाएगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा, दिये निर्देश

नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं उसका ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करें निवर्हन: जिलाधिकारी
कानपुर देहात।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय कमेटी की जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी वार सैम्पलिंग की कार्रवाई एवं नमूने फेल होने पर संबंधित के विरूद्ध की गई कार्रवाई की विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाते हुए अपने पदीय दायित्वों का निवर्हन करने के साथ ही उन्हें नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं उसका ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निवर्हन करें। किसी भी दशा में जनपद में अपमिश्रित पदार्थों की बिक्री न हो।

Read More »

डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला/पुरुष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

महिला/पुरुष मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें व जेल मैनुअल के अनुरूप कार्य करे: डीएम-एसपी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैदियों से भी वार्तालाप किया गया। कारागार में निरुद्ध बंदियों के ज्ञानोपार्जन हेतु बीमटेक के माध्यम से संचालित पुस्तकालय/वाचनालय की प्रशंसा की गई तथा कारागार में बंदियों को कम्प्यूटर शिक्षा में दक्ष किये जाने हेतु तकनीकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी, प्रयागराज द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। कारागार की व्यवस्था, सफाई व स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। कारागार में निरुद्ध महिला बंदियो हेतु संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण की प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान कारागार की पाकशाला, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को भी सराहा गया।

Read More »