सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर थोडी बरसात में जलमग्न होने से आहत वकीलों ने एसडीएम हरीशंकर यादव को तहसील में जाने से रोक दिया। बाद में तहसील दिवस के लिए आए डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार के आश्वासन पर वकीलों ने धरना प्रदर्शन बंद कर एसडीएम और डीएम को आगे जाने दिया।
बता दें कि तहसील परिसर काफी समय से थोडी बरसात के दौरान जलमग्न हो जाता है, यहां इतना पानी भर जाता है कि लोगों को अपने कपडे ऊंचे कर अंदर तक जाना पडता है। वहीं एक बार तो फरियादी को टृयूब के जरिए तैरकर जाना पडा था। इस जलभराव से निजात पाने के लिए वकीलों ने एवं अन्य लोगों ने कई बार शिकायतें की मगर किसी भी अधिकारी ने इसकी सुनवाई नहीं की तो वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया और उन्होंने मंगलवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इसी बीच तहसील में जा रहे एसडीएम हरीशंकर की गाडी को बाहर ही रोक दिया। और अंदर नहीं जाने दिया।
उन्नाव की बेटी के लिए कांग्रेस ने कराये 1560 हस्ताक्षर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 3 अगस्त से आज 6 अगस्त तक शहर के प्रमुख स्थलों पर हस्ताक्षर अभियान चलाने के क्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
हस्ताक्षर अभियान के तहत आज दीवानी परिसर पर अधिवक्ता रामब्रज सिंह एड. एवं बीना गुप्ता एड. के संयोजन में लगाया गया। हस्ताक्षर अभियान में महिला अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आने जाने वाले लोगों व स्कूल की छात्राओं ने उन्नाव की बेटी के पक्ष में अपने हस्ताक्षर किये। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया कि कांग्रेस पार्टी सरकार से यह मांग कर रही है उस बेटी को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाये एवं विधायक के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये तथा बेटी के चाचा को पैरोल पर रिहा किया जाये और बेटी व उसके वकील को उच्च चिकित्सा की व्यवस्था की जाये। हस्ताक्षर अभियान के तहत अब तक लगभग 1560 हस्ताक्षर मोबाइल सहित कांग्रेस ने इकट्ठे किए हैं। इन सभी हस्ताक्षरों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भेजा जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में नारायण प्रसाद पिप्पल, हरिशंकर वर्मा, राधेश्याम अग्निहोत्री, गिरिराज सिंह गहलोत, डॉ वीरेंद्र, मधुबाला एड, आदित्य शर्मा, कपिल नरूला, विष्णु कुमार, अनुज कुमार, पन्नालाल, सुशील कुमार पाठक, राज आदि मौजूद थे।
विधायक को फांसी देने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिये जिला कांग्रेस कमेटी के इगलास रोड पर जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्नाव बलात्कार मामले में सत्ताधारी बाहुबली विधायक के जुल्म व अत्याचार से आम जनता परेशान है। जिस तरह से जो कृत्य रेप पीड़िता के साथ किया गया है वह घोर निन्दनीय है ऐसे व्यक्ति को तत्काल फांसी की सजा दी जाये। जिससे अन्य कोई ऐसा कृत्य करने का साहस न कर सके। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अशोक कुमार गुप्त, अवधेश वख्शी, संजीव आंधीवाल, ऋषि कुमार कौशिक, डा. मुकेश चन्द्रा, श्रीराम यादव, अजित गोस्वामी, डा. रतन सिंह, शरद उपाध्याय नन्दा, गोविन्द शरण चतुर्वेदी, सुरेशचन्द्र शर्मा, हरीशंकर शर्मा, मुन्नालाल आदि मौजूद थे।
Read More »370 हटने पर मिष्ठान वितरण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने की खुशी में मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर सादाबाद गेट स्थित सिटी प्लाजा पर प्रदेश मंत्री योगा पंडित, जिला अध्यक्ष अशोक बागला, जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष पदम अग्रवाल, नगर महामंत्री राजकुमार वर्मा, मुरारी लाल वर्मा, अशोक अग्रवाल गोरई वाले, अरुण कुलश्रेष्ठ, ललतेश गुप्ता, आशीष उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, विनोद मित्तल, श्रीकृष्ण शर्मा, योगेश वाष्र्णेय, रूपकिशोर गुप्ता, चक्रवर्ती गोयल एड. आदि उपस्थित थे।
बिना भेदभाव के कार्य कर रहीं मोदी-योगी सरकारें-संध्या
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के विशेष सदस्यता अभियान के तहत सी ग्रेड के बूथ के क्षेत्र श्रीनगर नई बस्ती में आज सदस्यता अभियान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष एवं बूथ प्रभारी श्रीमती संध्या आर्य मौजूद रहीं।
धारा 370 हटाने पर जश्न ए आजादी का जलूस निकाला
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जश्न ए आजादी आजादी के बाद पूरे भारत वर्ष में अब यह मौका आया है केन्द्र सरकार द्वारा धारा 370, 35ं हटाकर पूरे देश में दीपावली व होली सभी त्यौहार एक साथ मनाने का अवसर दिया है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में रामलीला मैदान से एक जश्न ए आजादी का जलूस शहर में भ्रमण करता हुआ घंटाघर पर समापन हुआ और जुलूस में शामिल सभी लोग बड़े उत्साह के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, स्वागत है स्वागत है मोदी जी आपका स्वागत है आदि देश भक्ति के नारे लगाते हुए भक्तिमय वातावरण बना दिया और वक्ताओं ने कहा कि देश की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 और 35ं हटाकर वह ऐतिहासिक काम किया है जिसमें दिखाया है कि इस सरकार में दृढ़ इच्छाशक्ति और काम करने की क्षमता है हम उन जवानों को सैल्यूट करते हैं जो सीमाओं पर खड़े हैं और उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने इस देश को आजादी दिलाने में अपनी जान न्योछावर कर दी।
संगठन की विचारधारा ही सर्वोच्च है-तिवारी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की जिला बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मार्गदर्शन करते हुये बजरंग दल के ब्रज प्रांत सहसंयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी ने कहा कि संगठन की विचारधारा ही सर्वोच्च है, व्यक्ति विशेष नहीं। संगठन की विचारधारा को छोड़कर जाने वालों की कोई भी पहिचान संगठन की नहीं होती है। संगठन में सदैव त्याग की भावना से कार्य करने वाला ही समाज का हित कर सकता है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना में 18 अगस्त को अखंड भारत दिवस, 25 अगस्त को स्थापना दिवस, 15 से 22 सितम्बर तक संस्कार सप्ताह, अक्टूबर में अलीगढ़ में बजरंग दल का प्रांतीय अधिवेशन तथा हाथरस में मासिक बजरंग दल वर्ग तथा 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक हुतात्मा दिवस पर रक्तदान कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा।
मोदी सरकार द्वारा धारा 370 खत्म करने पर मनाया जश्न
सभासद दल ने आतिशबाजी चलाकर बांटी मिठाई
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 एवं धारा 35ए समाप्त करने पर सभासद दल नगर पालिका परिषद हाथरस के सभासदों ने सासनी गेट पर जमकर जश्न मनाया। सभासदो ने आतिशबाजी की एवँ लड्डू बांटे और जमकर नारेबाजी की। भारत माता की जय , वन्दे मातरम के साथ मोदी जिंदाबाद के नारों से समूचा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ ही भाजपा के झंडे को लहराया गया।इस खुशी में आसपास के दुकानदारों के साथ साथ बाजार आने जाने वालों ने भी खुशी में जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर सभासद दल के नेता प्रदीप शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर धारा 370 के क्षेत्र में जो पहल भारत सरकार ने की है वह सराहनीय है। केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐसा इतिहास लिख दिया है जिसे मिटाया नही जा सकता है। भाजपा नेता सुनीत आर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर को देश से जोड़ने का कार्य किया है। यह संदेश है कि भारत अब इतना मजबूत हो चुका है कि वह विश्व का नेतृत्व करे। धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर के विकास की सभी बाधाएं खत्म हो गई है।
तहसील समाधान दिवस सासनी में 69 प्रार्थना पत्रों में से सिर्फ 3 प्रार्थनापत्रों का ही निस्तारण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज तहसील सासनी में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सम्पन्न तहसील समाधान दिवस में दर्ज 69 प्रार्थना पत्रों में से 03 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। डीएम ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
आज सासनी तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी आर बी भास्कर, उपजिलाधिकारी सासनी हरीश्चन्द्र यादव तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी शिकायते
जिलाधिकारी ने 5 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील सभागार में माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दिवस में राजस्व की 54 पुलिस की 38 विकास 13 पंचायत 5, विद्युत3, पूर्ति निरीक्षक 5,कृषि विभाग 1,नगर पालिका परिषद3,तथा वन विभाग पशु चिकित्सा मंडी सचिव मत्सय, चकबंदी कि एक एक शिकायतें आई। जिलाधिकारी ने 5 शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कर दिया। तथा शेष शिकायतों को जल्दी से जल्दी निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया है। दिवस में पहुंचे कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पश्चिमी निवासी राजेश यादव ने समस्त निवासियों की ओर से प्रार्थना देकर शिकायत की कि जे.ई.द्वारा इंटर लाकिंग रोड ऊंचा बनवा दिया गया है। जिससे घरों में पानी भर रहा है समाधान दिवस में जिलाधिकारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी सीडीओ उपजिलाधिकारी घाटमपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी ,तहसीलदार घाटमपुर सहित जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सीएचसी घाटमपुर का सीएमओ ने किया निरीक्षण
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपूर्ण समाधान दिवस के बाद पहुंचे सीएमओ ए के शुक्ला ने अस्पताल में व्याप्त गंदगी व मरीजों को बाहर से लिखी जा रही दवाइयों के चलते जमकर फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की, निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने डॉक्टरों को फटकारते हुय किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखने की हिदायत दी, तथा अस्पताल में साफ सफाई भी लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं। अभिलेखों में निरीक्षण के दौरान भी सीएमओ का मूड खराब रहा।
Read More »