Sunday, November 17, 2024
Breaking News

राष्ट्रपति के नाम अधिवक्ताओं ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दी बार एसोशियेशन के बैनर तले तहसील परिसर में बार कौसिंल आफ इण्डिया के आव्हान पर अधिवक्ताओ ने देश व्यापी हुकांर भरी। महामहिम राष्ट्रपति के नाम दस मागों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम नीतिश कुमार को सौपा। अधिवक्ताओ ने कलयणकारी की योजनाओ की जानकारी दी और नारेबाजी करते रहे।मंगलवार को अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम नीतिश कुमार को सौपे गए ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जजों को रिटायरमेंट के बाद केन्द्रीय अथवा राज्य सरकार के किसी उपक्रम में नियुक्त न किया जाए। बल्कि योग्य अधिवक्ताओं को नियुक्त किया जाए। अधिवक्ताओं एंव परिवार के लिए बीस लाख रुपए तक का बीमा कवरेज। अधिवक्ताओ के लिए भारत एंव विदेशों के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा,मेडिक्लेम प्रदान किया जाए। कनिष्क अधिवक्ताओ को पाॅच वर्षों तक कम से कम दस हजार रुपए प्रतिमाह स्टाय फण्ड प्रदान किया जाए। वृद्व एंव निर्धन अधिवक्ताओं के असमायिक मृत्यु होने पर कम से कम पचास हजार रुपए प्रतिमाह फैमिली पेंशन प्रदान की जाए।

Read More »

झोपड़ी में लगी आग पशु झुलसे

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव खिटौली में एक ग्रामीण के घेर में पडी झोंपडी में आग लग गई। जिसके कारण उसके पुश बुरी तरह झुलस गये। किसी प्रकार बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना की तहरीर पीडित ग्रामीण ने कोतवाली में दी है।बुधवार को प्रेषित तहरीर में गावं खिटौली निवासी गायत्री देवी पत्नी ने कहा है कि दिनांक 12 फरवरी दिन मंगलवार को उसके घर नामजद आए और अकारण मारपीटकर गाली गलौज करने लगे। उनके विरोध में जब वह कोतवाली शिकायत दर्ज कराने आई तो नामजदों ने रात को उसके घर के निकट घेर में पडी झोंपडी में आग लगा दी। जिससे उसके पशु बुरी तहर झुलस गये। और काफी नुकसान हो गया। पीडिता ने शिकायत में कहा है कि उसके जीवन यापन का बस एक यही सहारा था। शिकायत में कहा है कि यह भैंस उसने बैंक से कर्ज लेकर ली थी। पीडिता ने गांव के दो लोगों के खिलाफ शिकायत की है।

Read More »

भारत ही है परमात्मा शिव के अवतरण का स्थान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बीड़ी, सिगरेट और शराब, जीवन को करते खराब, सर्वश्रेष्ठ नशा, नारायणी नशा, ढाई इंच की बीड़ी है यही मौत की सीढ़ी है आदि प्रेरणादायक स्लोगनों से सुशोभित, हम बदलेंगे, जग बदलेगा की भावनाओं से ओतप्रोत शिवदर्शन एवं व्यसन मुक्ति आध्यात्मिक शिविर प्रदर्शनी का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी की राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता तथा इगलास स्थित इन्द्रप्रस्थ सेवा केन्द्र की बीके हेमलता के सानिध्य में इगलास अलीगढ मार्ग पर किया गया। जिसका शुभारम्भ बीके हेमलता, राजेश कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य बी.एल. भागीरथ, ओडम्बरा सिमरधरी के प्रधान ओमप्रकाश आदि ने किया।
इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए बीके शान्ता ने मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे नशामुक्ति आन्दोलन की जानकारी से अवगत कराया तथा तम्बाकू, शराब आदि नशे से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए कहा कि तम्बाकू आदि का नशा धीमे जहर की तरह होता है जिसे खाते रहते हुए व्यक्ति धीरे-धीरे मृत्यु की ओर अग्रसर होता जाता है।

Read More »

सभासद ने बांटे गरीबों को कम्बल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका द्वारा गरीबों एवं असहायों को ठंड से बचाने के लिए विभिन्न वार्डो में बांटे जा रहे कंबलों के वितरण के क्रम में वार्ड 26 में कंबलों का वितरण किया गया। वार्ड सभासद पवन गुप्ता ने रूई की मंडी स्थित कन्हैयाजी के मंदिर परिसर में गरीबों को कंबल बांटे।
इस अवसर पर पालिका के सभासदों एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकों का पीत वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया। वार्ड सभासद पवन गुप्ता ने उपस्थित लोगों से वार्ड के समुचित विकास का वादा किया। कम्बल वितरण में सभासद प्रमोद शर्मा, सभासद श्रीभगवान, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर, सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर, देवेश कौशिक, लकी शर्मा, चेतन शर्मा, गोपाल वाष्र्णेय, महेश चंद्र वाष्र्णेय, भगवानदास, रमेशचंद्र बह्मचारी, प्रवीण आदि मौजूद थे।

Read More »

बसन्तोत्सव पर काव्य संध्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सद्भाव साहित्य मंच द्वारा बाग बैनीराम स्थित मंच कार्यालय पर बसन्तोत्सव काव्य संध्या का आयोजन पूर्व एस.आई. रोशनलाल वर्मा की अध्यक्षता व कवि मानस संस्थापक दिनेश राज कटारा के मुख्य आतिथ्य, मंच के कार्य सचिव फूलसिंह पौरूष अनुप्रासी एड. के संयोजन व जयप्रकाश शर्मा के संचालन में हुआ। काव्य संध्या में बासुदेव उपाध्याय, रामभजनलाल सक्सैना, शिवकुमार शर्मा एड., दिनेश राज कटारा, महेश पागल, विष्णु कुमार गौड़, फूलसिंह पौरूष अनुप्रासी, विष्णु शर्मा आजाद, पं. ब्रजेश लाला, धर्मेन्द्र पौरूष आदि ने काव्य पाठ किया।

Read More »

कर्पूरी ठाकुर का परिनिर्वाण दिवस 17 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के 31 वें परिनिर्वाण दिवस पर महापद्म नन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह नेताजी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे निर्माणधीन पार्क जननायक कर्पूरी ठाकुर वाटर वक्र्स ढकपुरा रोड पर किया जायेगा। उन्होंने सभी से श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने की अपील की है।

Read More »

चोरों की पुलिस को फिर से दी चुनौती प्रोवीजन स्टोर की छत काटकर चोरी

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और चोरों ने पुलिस को फिर से चुनौती देते हुए बीती रात्रि को एक और दुकान की छत काटकर भारी कीमत का माल व नगदी चोरी कर ले गये। घटना से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है कस्बा के मौहल्ला रोशनगंज निवासी ओमप्रकाश वाष्र्णेय पुत्र दुर्गाप्रसाद चक्की वालों की कस्बा स्थित बाजार में प्रोवीजन स्टोर की दुकान है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर दुकान में प्रवेश पा लिया और दुकान में से हजारों की कीमत के गुटखा, बीडी, सिगरेट, बिस्कुट आदि अन्य सामान के अलावा गल्ले में से 25 हजार की नगदी को चोरी कर ले गये।
घटना की आज सुबह पता चलने पर पूरे बाजार के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा पहुंच गये और मौका मुआयना किया। चोरी की बढती घटनाओं को लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कोतवाल से मांग की कि कस्बा में रात्रि के समय गश्त को बढवाया जाये।

Read More »

ब्राह्मण महासभा कार्यालय का भव्यता से हुआ शुभारम्भ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विप्र कुल शिरोमणि भगवान श्री परशुराम जी महाराज की 42 वीं विशाल शोभायात्रा को लेकर श्री ब्राह्मण महासभा के कार्यालय का आज भारी भव्यता व हर्षोल्लास के साथ चावड गेट चौराहा पर विधिवत शुभारम्भ हो गया है। इस मौके पर विप्रों के जयकारों से माहौल भगवान परशुराम मय बन गया।
श्री ब्राह्मण महासभा के कार्यालय का शुभारम्भ आज चावड गेट चौराहा पुलिस चौकी के पास विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान परशुराम के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित आचार्य पार्वती बल्लभ जी महाराज तथा मथुरा से पधारे संतों ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में हरीश कुमार शर्मा एड. तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेन्द्र शर्मा कबाडी बाबा रहे। संचालन ब्रजेश वशिष्ठ ने किया।
इस मौके पर मुख्य वक्ताओं में पं. ऋषि कुमार कौशिक ने कहा कि इस बार ब्राह्मण महासभा के बैनरतले भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा भव्य व विशाल निकाली जायेगी। किशनलाल शर्मा पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कुछ ही लोग हैं जो समाज को तोडना चाहते हैं लेकिन समाज के लोग अब समझ गये हैं वह किसी के बहकावे में नहीं है। पं. उदयवीर शर्मा पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि एक व्यक्ति जो अभी कुछ दिनों पहले ही भाजपा में आया है वही सभी को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। यह गलत कर रहा है अगर इसमें सुधार नहीं किया तो आगामी चुनावों में ब्राह्मण समाज सोचने को मजबूर होगा।

Read More »

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक की मौत दो घायल

पतारा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास हुआ हादसा
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई वहीं बाइक चला रहा युवक व सड़क किनारे खड़ा वृद्ध दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमन 35 पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम कुटियारामपुर अपने साथी अज्ञात 40 के साथ घाटमपुर जा रहा था। जगंन्नाथपुर गांव के पास सामने से ओवरटेक कर रहे ट्रक ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी, रोड किनारे खड़े बुजुर्ग रामसजीवन 60 पुत्र रामचरन निवासी जगंन्नाथपुर को टक्कर मारते हुए रोड किनारे रख्खे पावर प्लांट के पाइप में बाइक सहित जा टकराये, जिससे बाइक सवार रमन के सिर में घम्भीर चोट आई। तथा अज्ञात साथी की मौके पर मौत हो गयी। घायल रमन व बुजुर्ग रामसजीवन को पतारा सीएचसी लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर दोनों को हैलट रेफर किया गया है।

Read More »

दुर्घटना में एक व्यक्ति व 7 जानवरों की मौत एवं कई लोग घायल

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। बीती शाम ग्राम जहांगीराबाद के सामने सड़क पार कर रहे सुअर कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रही कार की चपेट में आ गए जिससे सात सुअरों की मौत हो गई, गुस्साए ग्रामीणों ने कार सवारों के साथ मारपीट की कार सवारों ने स्थानीय पुलिस से कीमती मोबाइल व नकदी छीन ले जाने की लिखित शिकायत की है। वहीं ग्राम जहांगीराबाद निवासी स्वर्गीय लाल की पत्नी कमला ने घाटमपुर पुलिस से शिकायत की है। कि मंगलवार अपराहन 6:30 बजे जहांगीराबाद गांव के सामने सड़क पार कर रहे उसके सूअरों को कानपुर की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी कुचलने से सात सुअरों की मौत हो गई है। दूसरी घटना नौरंगा क्षेत्र के शताब्दी होटल के पास हुई, बुधवार अपराहन करीब 4:00 बजे चुन्नू अली 71 वर्ष निवासी ग्राम धानीपुर जिला फतेहपुर अपनी पत्नी हकीमुननिशा 67 वर्ष व 12 वर्षीय बालक के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। शताब्दी होटल के पास अनियंत्रित स्कूटी से बाइक भिड़ गई जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर भेजा गया है। बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे कस्बे के भदरस रोड में सड़क पार कर रहे घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला शेख वाड़ा निवासी भगवान दीन के पुत्र मुन्नीलाल 55 वर्ष को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी मुन्नीलाल को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमीरपुर रोड के आनूपुर मोड में सड़क दुर्घटना में हंस पुरम नौबस्ता निवासी सोनू घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Read More »