Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चोरों की पुलिस को फिर से दी चुनौती प्रोवीजन स्टोर की छत काटकर चोरी

चोरों की पुलिस को फिर से दी चुनौती प्रोवीजन स्टोर की छत काटकर चोरी

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और चोरों ने पुलिस को फिर से चुनौती देते हुए बीती रात्रि को एक और दुकान की छत काटकर भारी कीमत का माल व नगदी चोरी कर ले गये। घटना से दुकानदारों में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है कस्बा के मौहल्ला रोशनगंज निवासी ओमप्रकाश वाष्र्णेय पुत्र दुर्गाप्रसाद चक्की वालों की कस्बा स्थित बाजार में प्रोवीजन स्टोर की दुकान है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान की छत काटकर दुकान में प्रवेश पा लिया और दुकान में से हजारों की कीमत के गुटखा, बीडी, सिगरेट, बिस्कुट आदि अन्य सामान के अलावा गल्ले में से 25 हजार की नगदी को चोरी कर ले गये।
घटना की आज सुबह पता चलने पर पूरे बाजार के दुकानदारों में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा पहुंच गये और मौका मुआयना किया। चोरी की बढती घटनाओं को लेकर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कोतवाल से मांग की कि कस्बा में रात्रि के समय गश्त को बढवाया जाये।