Sunday, November 17, 2024
Breaking News

अपहरण का वांछित अपहर्ता के साथ गिरफ्तार

शहाबगंज/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। शहाबगंज चन्दौली स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को करनौल तिराहे से एक अपहरण के आरोपी को अपहृता के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने जिलेे में वांछितों की धर पकड़ के लिए अभियान चला रखा है, इसीक्रम में उ०नि०अनिल कुमार, हे०का०लालचन्द्र यादव, मा०हे०का० शर्मिला कौशल व का० रवि प्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर करनौल तिराहे से मुहम्मद नूर गरौड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर को अपहृता के साथ बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त मु०अ०सं०32/19 धारा 363/366 भा०द०वि० का वांछित बताया गया है।

Read More »

नालियों की सफाई न होने से परेशान है व्यापारी

दस हजार की आबादी पर है एक सफाई कर्मी, 1990 में हुआ था नालियों का निर्माण
चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। चन्दौली सिकन्दरपुर बाजार में वर्षो से बजबजाती नालियां व्यापारियों व आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन इस ज्वलंत समस्या पर किसी भी जिम्मेदार की रूची नही दिखाई देती। इस सम्बन्ध में सिकन्दरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी कहते है कि कई बार ब्लाक में इसकी शिकायत हो चुकी है फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई, ऐसे में हम व्यापारी आपस में चन्दा लगाकर पिछले बारह बर्षो से नालियों की सफाई करवा रहे है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान से इस सम्बन्ध में कहने पर वे कहते है कि हमारा पूरा गांव है।बताया गया कि इस गांव की आबादी लगभग दस हजार के आस पास है परन्तु यहां केवल एक ही सफाईकर्मी की तैनाती है जबकि वह भी यहां दिखाई नही देता चाहे त्यौहार हो या आम दिन सफाई यहां के व्यापारी ही करवाते। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष ने बताकि यहां कई तरह की समस्याएं व्याप्त है किसको किसको सामने लाया जाये, अब हम लोग समस्याओं के बाबत शिकायत करना ही बन्द कर दिये है जो हो सकता है उसे ही हम लोग आपस में बैठ कर चन्दा इकट्ठा कर के कर लेते है।

Read More »

मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में 7 अनुपस्थित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज आयोजन किया गया। जिसमें 410 कार्मिकों में से 7 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी।

Read More »

जनपद न्यायाधीश ने साक्षरता मिशन के तहत प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय विधिक साक्षरता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा भेजी गयी प्रचार मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिसके अनुसार मोबाइल वैन को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा हरी झण्डी दिखाकर आज जनपद न्यायालय से प्रातः 10:30 बजे मुख्यालय माती कानपुर देहात को रवाना किया गया, जो दिनांक 12 अप्रैल 2019 को तहसील अकबरपुर एवं डेरापुर एवं दिनाँक 13 अप्रैल 2019 को मोबाइल वैन द्वारा लालपुर चौराहा, तहसील भोगनीपुर एवं तहसील घाटमपुर के विभिन्न क्षेत्रो मे भ्रमण कर लोगो को जागरूक करने हेतु विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करेगी।

Read More »

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रनियां क्षेत्र स्थित मयूर मन्ट्रोला फैक्ट्री में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जनपद में आगामी 29 अप्रैल 2019 को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं से कहा कि मेरा यह सवाल है कि 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह सवाल देश का है और देश के भविष्य का है। उन्होंने कहा कि निडर होकर मतदान करें जो अपने आस पास के लोग है उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए तभी सभी की मेहनत साकार होगी। उन्होंने कहा कि अच्छी वोटिंग होने से जनपद का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि यह महात्यौहार पांच वर्ष बाद आता है इस लिए हम सभी लोगों का दायित्व है कि अधिक से अधिक मतदान किया जाये। इस मौके पर उन्होंने ईवीएम व वीवीपैड के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा, उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, फैक्ट्री के अधिकारी व कर्मचारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

Read More »

निर्वाचन जानकारी हेतु सामान्य प्रेक्षकों का मिलने का समय तय

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, निर्विध्न, शांति पूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जनपद में सामान्य प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है तथा सामान्य प्रेक्षकों के नाम, मोबाइल नम्बर, निवास स्थान, निम्न है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि कानपुर नगर हेतु गुरिन्दर पाल सिंह सहोता(आईएएस) 8887148625 निवास सूट नम्बर 10 सर्किट हाउस कानपुर मिलने का समय प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक तथा इटावा के सामान्य प्रेक्षक डा0 जे0 बालाजी (आईएएस) 9457418635 निवास कलेक्ट्रेट गेस्ट हाउस इटावा मिलने का समय 10 से 12 है तथा इसी प्रकार कन्नौज हेतु सामान्य प्रेक्षक वेद प्रकाश(आईएएस) 8542939278, फैक्स नम्बर 05694-236882, निवास सर्किट हाउस कन्नौज, मिलने का समय 10 से 12 बजे तक है। इसी प्रकार जालौन हेतु सामान्य प्रेक्षक एन0वी0एस राजपूत (आईएएस) 9406900005 निवास लोक निर्माण गेस्ट हाउस जालौन तथा मिलने का समय 9 से 11 बजे तक है। उन्होने संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर काॅल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Read More »

आँगनबाड़ी और आशा बहुओं ने शत प्रतिशत मतदान कराने का लिया संकल्प

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड झींझक के सभागार एवं विकासखंड संदलपुर के श्री शिव सहाय इंटर कॉलेज कौरू फरहतपुर में सैकड़ों आंगनवाड़ी एवं आशा बहुओं को बूथ स्तर पर विभिन्न दिवसों में कराए जाने वाले मतदाता जागरूकता कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी दौरान इंटर कॉलेज कौरू में मतदाता एक्सप्रेस बस को जिला समन्वयक सत्यनारायण कटिहार एवं प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रशिक्षण के दौरान जिला मतदाता कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता ने समस्त आंगनबाड़ी एवं आशा बहुओं को कराए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी सभी आंगनवाड़ी एवं आशा बहुओं ने कानपुर देहात में शत-प्रतिशत मतदान कराए जाने हेतु शपथ लेकर संकल्प लिया। सभी आशा बहुओं एवं आंगनवाड़ी ने आए हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित समिति को यह विश्वास दिलाया कि मतदान जागरूकता के इस कार्य में अपने क्षेत्र के हर युवा, महिला ,दिव्यांग एवं बुजुर्गों को मतदान करने हेतु पूरी तरह प्रेरित कराएंगे इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह, करसा के भूप नारायण सिंह सचान दोनों ब्लाकों के सीडीपीओ, रविंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Read More »

कांग्रेसी नेता अजय कपूर भाजपा में हो सकते शामिल पूरी तरह से निराधार- सुरेंद्र मैथानी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज बैठक में जिला अध्यक्ष बीजेपी, सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से चलाई जा रही खबर कांग्रेसी नेता अजय कपूर भाजपा में हो सकते हैं शामिल पूरी तरह से निराधार है। सुरेन्द्र मैथानी ने बताया किसी भी प्रकार का शामिल करने की दृष्टि से कोई भी आवेदन अध्यक्ष होने के नाते से हमें प्राप्त नहीं हुआ है। ना ही हमारे पार्टी प्रत्याशी से किसी प्रकार की कोई चर्चा हुई है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी की यह सोची समझी रणनीति का हिस्सा भी हो सकती है। जिससे भाजपा के कार्यकर्ताओं को डिस्टर्ब किया जा सके। पार्टी की व्यवस्था के अनुरूप् किसी को भी पार्टी में शामिल होने के लिए आवेदन/आग्रह की स्थिति में जिला अध्यक्ष, प्रत्याशी, क्षेत्र अध्यक्ष, एवं प्रदेश से संस्तुति उपरांत ही अंतिम निर्णय होता है। यह पार्टी की व्यवस्था (सिस्टम) है और ऐसी किसी भी चर्चा को पार्टी खारिज करती है। ऐसे में चुनाव के समय में सुनियोजित तरीके से और किस कारण से इस प्रकार के वातावरण को बनाकर कांग्रेस क्या लाभ लेना चाहती है, यह तो कांग्रेसी जाने। परंतु भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जानता है कि यह सारी खबरें आधारहीन है और हमारा ध्यान बांटने का एक असफल प्रयास है।

Read More »

नवरात्रि अष्टमी में आस्था भक्ति की मिशाल पेश कर जवारे निकालते भक्त

सैकड़ों के तादाद में दिखे भक्त
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि अष्टमी के दिन भक्ति प्रदर्शन कस्बा शिवली में देखने को मिलती है। जिसमें कस्बा वासी सहित सैकड़ों लोग माता के जयकारे लगाते हुए जवारा निकालते हैं। जिसमे छोटे बच्चों सहित बड़े, नौजवान, बुजुर्ग आदि बाना लगवा कर माता का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं मानता कि जो व्यक्ति माता के बाने लगवाता है। माता उसकी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। इस आस्था भाव को देखने के लिए कस्बे वासियों सहित प्रति वर्ष ज्वारे में उपस्थित होकर कस्बे की गलियों में प्रतीक मंदिरों के दर्शन करते हुए जवारे का समापन किया जाता है। जिसमें भक्तगण अपनी स्वेच्छा से बाना लगवाते प्रतिवर्ष नवरात्रि के अष्टमी में यह परंपरा निरंतर देखने को मिलती है। जिसमें छोटे बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं लड़कियां, लड़के मां को सच्चे मन से याद कर प्रार्थना करते है कि उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हो और आशीर्वाद की प्राप्ति करते है। मानता यह भी है कि जो सच्चे मन से मां को याद करता और बाने लगवाता है। उसकी मनोकामना माता अवश्य पूरी करती है वही छोटे-छोटे बच्चों ने भक्ति प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया, कम उम्र में भक्ति प्रदर्शन कर सबको चौका दिया।

Read More »

सुधीर सिंह भदौरिया ने पुनः लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पद की सदस्यता ग्रहण की

नव निर्वाचित पदाधिकारीयो ने मुख्य अतिथि का किया जोर दार स्वागत
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। लायर्स एसोसिएशन मैथा तहसील के तत्वाधान में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सुधीर सिंह भदौरिया को पुनः लायर्स एसोसिएशन मैथा का अध्यक्ष चुना गया। जिसमें उन्होंने सभी अधिवक्ताओ का सम्मान कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों में रमाकांत मिश्रा पूर्व अध्यक्ष बार कॉउंसिल उत्तर प्रदेश, रणधीर सिंह सिसोदिया अध्यक्ष एकीकृत बार एसोसिएशन माती, प्रदीप पांडे महामंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन, अरविंद यादव मंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन, विश्वनाथ कटियार पूर्व अध्यक्ष एकीकृत बार एसोसिएशन, शशि भूषण चौहान पूर्व महामंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन, जितेन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन माती, संजय सिंह सिसोदिया पूर्व अध्यक्ष, दिलीप यादव अध्यक्ष अकबरपुर तहसील, समरजीत गुप्ता महामंत्री, संतोष गौर रसूलाबाद तहसील अध्यक्ष आदि गणमान्य व्यक्तियो की गरिमामयी उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारी सुधीर सिंह भदौरिया मैथा तहसील अध्यक्ष, बृजेंद्र कुशवाहा महामंत्री, अंकित चंदेल उपाध्यक्ष, विवेक भदौरिया सयुक्त मंत्री, राजीव दीक्षित कोषाध्यक्ष, विजयकांत दीक्षित पुस्तकालय मंत्री, रामनरेश ऑडिटर को शपथ दिलाई गई। कार्यकम के भव्य आयोजन तथा अतिथियो का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही कीर्तन मंडली के द्वारा स्वागत गीत गाए गए। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि तथा तहसीलदार मैथा और पूर्व पेशकार रहे सूरज निगम जिलेदार, रामप्रताप सिंह चौहान तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दीपक गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Read More »