Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवरात्रि अष्टमी में आस्था भक्ति की मिशाल पेश कर जवारे निकालते भक्त

नवरात्रि अष्टमी में आस्था भक्ति की मिशाल पेश कर जवारे निकालते भक्त

सैकड़ों के तादाद में दिखे भक्त
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि अष्टमी के दिन भक्ति प्रदर्शन कस्बा शिवली में देखने को मिलती है। जिसमें कस्बा वासी सहित सैकड़ों लोग माता के जयकारे लगाते हुए जवारा निकालते हैं। जिसमे छोटे बच्चों सहित बड़े, नौजवान, बुजुर्ग आदि बाना लगवा कर माता का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं मानता कि जो व्यक्ति माता के बाने लगवाता है। माता उसकी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। इस आस्था भाव को देखने के लिए कस्बे वासियों सहित प्रति वर्ष ज्वारे में उपस्थित होकर कस्बे की गलियों में प्रतीक मंदिरों के दर्शन करते हुए जवारे का समापन किया जाता है। जिसमें भक्तगण अपनी स्वेच्छा से बाना लगवाते प्रतिवर्ष नवरात्रि के अष्टमी में यह परंपरा निरंतर देखने को मिलती है। जिसमें छोटे बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग, महिलाएं लड़कियां, लड़के मां को सच्चे मन से याद कर प्रार्थना करते है कि उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हो और आशीर्वाद की प्राप्ति करते है। मानता यह भी है कि जो सच्चे मन से मां को याद करता और बाने लगवाता है। उसकी मनोकामना माता अवश्य पूरी करती है वही छोटे-छोटे बच्चों ने भक्ति प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया, कम उम्र में भक्ति प्रदर्शन कर सबको चौका दिया।
भक्तों की सुरक्षा के लिए कस्बा इंचार्ज रूपेश कुमार अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते दिखाई पड़े। वही कस्बा वासियों ने कस्बा इंचार्ज रुपेश कुमार की सराहना की। इस मौके पर सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक विजय सविता, मनोज सविता, लालन, अंकित, अमित, कंचन, कोमल, पूजा, निशा, निहारिका, अवनी, भावना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।