Tuesday, April 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुधीर सिंह भदौरिया ने पुनः लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पद की सदस्यता ग्रहण की

सुधीर सिंह भदौरिया ने पुनः लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पद की सदस्यता ग्रहण की

नव निर्वाचित पदाधिकारीयो ने मुख्य अतिथि का किया जोर दार स्वागत
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। लायर्स एसोसिएशन मैथा तहसील के तत्वाधान में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सुधीर सिंह भदौरिया को पुनः लायर्स एसोसिएशन मैथा का अध्यक्ष चुना गया। जिसमें उन्होंने सभी अधिवक्ताओ का सम्मान कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों में रमाकांत मिश्रा पूर्व अध्यक्ष बार कॉउंसिल उत्तर प्रदेश, रणधीर सिंह सिसोदिया अध्यक्ष एकीकृत बार एसोसिएशन माती, प्रदीप पांडे महामंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन, अरविंद यादव मंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन, विश्वनाथ कटियार पूर्व अध्यक्ष एकीकृत बार एसोसिएशन, शशि भूषण चौहान पूर्व महामंत्री एकीकृत बार एसोसिएशन, जितेन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन माती, संजय सिंह सिसोदिया पूर्व अध्यक्ष, दिलीप यादव अध्यक्ष अकबरपुर तहसील, समरजीत गुप्ता महामंत्री, संतोष गौर रसूलाबाद तहसील अध्यक्ष आदि गणमान्य व्यक्तियो की गरिमामयी उपस्थिति में नवनिर्वाचित पदाधिकारी सुधीर सिंह भदौरिया मैथा तहसील अध्यक्ष, बृजेंद्र कुशवाहा महामंत्री, अंकित चंदेल उपाध्यक्ष, विवेक भदौरिया सयुक्त मंत्री, राजीव दीक्षित कोषाध्यक्ष, विजयकांत दीक्षित पुस्तकालय मंत्री, रामनरेश ऑडिटर को शपथ दिलाई गई। कार्यकम के भव्य आयोजन तथा अतिथियो का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही कीर्तन मंडली के द्वारा स्वागत गीत गाए गए। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि तथा तहसीलदार मैथा और पूर्व पेशकार रहे सूरज निगम जिलेदार, रामप्रताप सिंह चौहान तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि दीपक गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।