पुणे। विडम्बना ही है कि भारत एक अकेला ऐसा देश है जिसके तीन तीन नाम है- भारत, इण्डिया और हिन्दुस्तान। अव से करोणों वर्ष पूर्व आदि तीर्थंकर आदि ब्रह्मा ऋषभदेव हुए। इस बात को वेदों में उल्लेख सहित विश्व के प्रायः सभी धर्म मानते हैं। ऋषभदेव ने ही मानव को असि, मसि, कृषि आदि षड्विद्यायें सिखाईं। उन्होंने अपने पुत्र भरत को राज्य सौंपकर सन्यास ग्रहण किया। महाराज भरत ने छह खण्ड पर लम्बे समय तक राज्य किया, परन्तु प्रमुख कन्द्र भारतवर्ष ही रहा। करोड़ों वर्षों का इतिहास किसी देश के पास नहीं, परन्तु भारतवर्ष में यह परम्परा चलती रही। उन्हीं ऋषभदेवपुत्र भरत के नाम पर हमारे देश का नाम भारत पड़ा। हम ‘इण्डिया’ जैसे थोपे गये नाम को क्यो ढो रहे हैं। हम अपने ऐतिहासिक नाम को ही आगे बढ़ाते हुए ‘एक देश की एक पहचान, भारत भारत और भारत ही नाम’ को अग्रेसित करते हुए आगे बढ़ें। ये विचार संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के आशीर्वाद से दिगंबर जैन महिला महासमिति का अभियान ‘‘भारत बने भारत’’ के अंतर्गत शुभचिंतक फाउंडेशन ट्रस्ट पुणे द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10 अप्रैल शनिवार को आनलाइन आयोजित भव्य कार्यक्रम में वक्ताओं ने रखे।
Read More »वैक्सीन लगवाओ ज्यादा ब्याज पाओ, मकान टैक्स में राहत पाओ – स्पूतनिक वी वैक्सीन को आपातकालीन अनुमति
टीकाकरण प्रोत्साहन के लिए जनता को टैक्स और ब्याज संबंधी राहत सराहनीय, परंतु महामारी के मारे आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए योजनाएं फीकी – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूप से महामारी द्वारा दूसरी बार जोरदार और नए सिम्टम्स, नए आयामों के रूप में जनता पर तीव्र गति से अटैक करने के कारण एक बार फिर पूरा विश्व हर क्षेत्र में दुर्दशा की ओर बढ़ रहा है जो काफी चिंताजनक स्थिति है।… बात अगर हम भारत की करें तो भारत में भी पिछले कुछ दिनों से महामारी का संक्रमण बहुत ही तेजी के साथ पूरे भारत में फैल रहा है। हालांकि कई राज्यों ने तीव्रता से सावधानी और राहत के कदम उठाते हुए कई शहरों में नाइट कर्फ्यू, कई शहरों में लॉकडाउन, कई शहरों में फुल लॉकडाउन और महाराष्ट्र जहां सबसे अधिक स्थिति खराब व सबसे अधिक केस हैं, वहां मुख्यमंत्री महोदय ने सर्वदलीय सभा, टास्क फोर्स की सभा इत्यादिसभी संबंधित अधिकारियों से बैठक कर मंथन किया और दिनांक 13 अप्रैल 2021 रात्रि 9 बजे ब्रेक द चैन आदेश की घोषणा की, जो एक तरह से संपूर्ण राज्य में लॉकडाउन और कर्फ़्यू का ही रूप है।
डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र देवीपुर का किया औचक निरीक्षण
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई डाक्टर अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपस्थित रजिस्टर का मूल्यांकन किया। जो इस बात को सिद्ध करता था कि यहां पर डाक्टर सही तरीके से कार्य नही कर रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर एमओआईसी डॉक्टर विकास पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि चिकित्सकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे तथा अनुपस्थित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण लेने तथा वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं वहीं कोविड.19 वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया जहां मात्र 20 टीकाकरण होने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित डाक्टरों को फटकार लगाते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 300 व्यक्तियों का टीकाकरण का है।
Read More »महापौर ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आवारा जानवरों को खुलेआम छोड़ने वाले पालको को चिन्हित कर होगी कार्यवाही
फिरोजाबाद। कोविड-19 एवं नवरात्रि को मद्देनजर रखते हुये नगर निगम में मंगलवार को मेयर ने सफाई व्यवस्था, सैनेटाइजेशन, नाला सफाई कार्य को लेकर नगरायुक्त एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर निर्देश दिए। जिसमें महाप्रबंधक-जल, प्रभारी अधिशासी अभियंता-निर्माण, जोनल सैनेट्री आफीसर एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे। मेयर नूतन राठौर ने निर्देशित करते हुये कहा कि शहर में सफाई के उपरांत वार्डों से कूड़ा उठाने हेतु वाहनों की कमी को दृष्टिगत रखते हुए, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत कूड़े के संग्रहण एवं परिवहन हेतु नगर निगम द्वारा क्रय किये जाने वाले वाहनों को अतिशीघ्र मंगवाये जाने एवं एक सप्ताह के अंदर ट्रायल कराकर शीघ्र वाहनों को वार्डों में भेजा जाएं। प्रभारी कार्यशाला ने बताया कि संबंधित कम्पनी ने 15 मई तक का समय मांगा है। प्रभारी कार्यशाला ने आश्वस्त किया कि करीब एक माह के अंदर सभी वार्डों में वाहन पहुंचा दिये जायेंगे।
पंचायत चुनाव में अवैध शराब खपाने की तैयारी कर रहे गैंग का किया भंडाफोड
स्वाट व मक्खनपुर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर पांच को पकड़ा, सामान किया बरामद
फिरोजाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब खपाने की तैयारियां चल रही है। लेकिन एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान से अवैध शराब माफिया और मादक पदार्थ के तस्करों में खलबली मची हुई है। इसी क्रम में स्वाट टीम व थाना मक्खनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये सरगना वीरेंद्र सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध शराब, उपकरण एवं मैक्स गाड़ी बरामद की है। पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शराब माफियाओ द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर पाले मंसूबों को किसी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इसी के चलते स्वाट टीम व थाना मक्खनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये अपमिश्रित, जहरीली शराब तैयार कर पंचायत चुनावों में खपाने की तैयारी कर रहे गैंग का भंडाफोड़ किया है।
डीडीएम काॅलेज में धूमधाम से मनी बाबा साहब की 130 वीं जयंती
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। छात्रा कुमारी प्रतीक्षा लहरी ने डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रसंगों को ध्यान में रखकर स्वरचित कविता प्रस्तुत की। विभिन्न घटनाओं, देश के सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक योगदान में उनकी मुख्य भूमिका पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डा. प्रेमलता ने बाबा साहब का व्यक्तित्व एवं उनका कृतित्व व्याख्यान का विषय पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन जयंती प्रभारी डॉक्टर अंजु गोयल ने किया।
Read More »गुरूद्वारे पर मनाया गया बैशाखी का पर्व
फिरोजाबाद। मंगलवार को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुये स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारे पर बैशाखी का पावन पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरूद्वारे पर सुबह से ही श्री अखंड पाठ साहिब जी का पाठ किया गया। वही यानी हरविद सिंह के द्वारा संत कीर्तन किया गया। इस मौके पर सिंख समाज के लोगो ने गुरूजी का आर्शिवाद प्राप्त कर प्रसाद प्राप्त किया। इस दौरान सरदार कुलदीप सिंह मल्होत्रा, जितेंद्र पाल सिंह भाटिया, गुरुचरण सिंह, अमरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, जसविंदर सिंह, कुलजीत सिंह बग्गा, विक्की मल्होत्रा ने सभी को बैशाखी की पर्व की शुभकामनायें दी।
Read More »जनपद में निकले 47 कोरोना संक्रमित मरीज
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जनपद को जकड़ती जा रही है। लोग है कि सावधानी को दरकिनार करने से बाज नहीं आ रहे है। जागरूकता के बाद भी लोग गंभीर नजर नहीं आ रहे है। कोरोना संक्रमण की जड़े हर रोज अपना पैर पसारते जा रही है। लेकिन लोग है कि सजगता बरतने में कोताही कर रहे है। मास्क, दो गज की दूरी के अलावा सैनेटाइजर का भी प्रयोग नहीं कर रहे है। मंगलवार को जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 पर पहुंच गया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 4564, ठीक हुये मरीज 4038 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 71 है। इस प्रकार सक्रिय केस की संख्या 455 पर पहुंच गई है।
Read More »रमजान एवं कोरोना को लेकर सीओ सिटी ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक
फिरोजाबाद। रमजान के महीना को एवं कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुये। मंगलवार को सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने मस्जिद मेवा फरोशान सदर बाजार में पहुंचकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरू मुफ्ती इमाम मौलाना हाफिज से मुलाकात की। उन्होने धर्मगुरूओं से सभी लोगो को कोरोना के नियमों की जानकारी देने एवं उसका पालन करते हुये रमजान का पर्व मनाने की अपील करने को कहा। सदर मौलाना शफी साहब ने कहा कि हम सब लोग अमन पसंद हिंदुस्तानी है। हम हमेशा से ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करते आ रहे हैं और आगे भी करेंगे। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि मस्जिदों के अंदर कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें। बेवजह किसी जगह पर इकट्ठा ना हो। मौलाना अमीन अख्तर मौलाना अहमद अलीम आवाम ने कहा कि आप सब लोग इस महामारी के खत्म होने की दुआ करें। क्यों कि इस मुबारक के महीने में अल्लाह बंदे की हर दुआ को कबूल करता है।
Read More »नवरात्रि के प्रथम दिन घर-घर हुई मां शैलपुत्री की पूजा
फिरोजाबाद। कोरोना काल के बीच नवरात्रों के शुभारंभ के साथ ही प्रथम शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की। महिला-पुरूष के अलावा बच्चों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों पर लगना शुरू हो गई। हर कोई मां के दर्शन करने को कतार में खड़ा दिखाई दिया। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने घरों में ही मातारानी की पूजा अर्चना की। घर-घर मेें कलश व नारियल रखकर देवी की स्थापना की गयी। वहीं थर्मल स्क्रैनिंग कर भक्तों को अंदर प्रवेश दिया गया। नवरात्रों के प्रारंभ के साथ ही भोर की प्रथम बेला से ही कैलादेवी मंदिर, बड़ी माता मंदिर, अन्य देवी मंदिरों के अलावा घरों में देवी के जयघोष गुंजायमान होने लगे। कोरोना वायरस के चलते देवी मंदिरों में भक्तों के लिये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिर की तरफ रूख करते देखी गई।
Read More »