द राइजिंग स्टार सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन संपन्न हुआ
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एंजेल स्टार म्यूजिक हब एंड रुद्राक्ष एंड एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुति द राइजिंग स्टार यूपी /उत्तराखंड सीजन 2 का दूसरा ऑडिशन डीजीपीजी कॉलेज में संपन्न हुआ। ऑडिशन में 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 20 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए सिलेक्ट किया गया। ऑडिशन में प्रतिभागियों की नृत्य कला और गायन कला के हुनर का परीक्षण किया गया। ऑडिशन में जज की भूमिका इंदु ठाकुर डीजे सागर रत्ना शुक्ला और विशाल ने निभाई। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर शुभांशु राठौर, जयप्रकाश और संजय दुबे ने बताया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती प्रतिभा कहीं भी किसी भी छोटे या बड़े शहर में हो सकती है। बस जरूरत होती है उसे एक उचित प्लेटफार्म मिलने की हमने ऐसी ही प्रतिभाओं को उचित मंच देने का प्रयास किया है। और हम महसूस करते हैं कि कानपुर की ऐसी प्रतिभाएं जो मंच के अभाव में दम तोड़ रही थी अब आगे आ रही हैं। जो थोड़े दिन बाद चमकते सितारे के रूप में सबको दिखाई देंगी। इस अवसर पर सहयोगी गण एंकर प्रीति मिश्रा, राहुल, विशाल कुमार, अमित मिश्रा, गौरांग कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
Read More »महर्षि वाल्मीकि का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर स्थित महर्षि बाल्मीकि पार्क में महर्षि वाल्मीकि कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा वार्षिक जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान को कमेटी की ओर से चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। एवं विशिष्ट अतिथि नवाबगंज कानपुर से आए संजय बाल्मीकि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय सचान ने बाल्मीकि समाज को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने सड़क सफाई व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए कमेटी को ₹5000 सहयोग राशि के रूप में प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी अध्यक्ष पूर्व सभासद विजय बाल्मीकि, संतोष भारती, वेश नारायण, सुनील, शिवलाल, सर्वेश सोनकर, राजू भारती, सुनील बख्शी, राकेश, अशोक, ताराचंद, बलभद्र प्रसाद, रामप्रकाश, संतोष भारती आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »07 दिसंबर को दिल्ली में रास्ता रोको आंदोलन करेगे इ0पी0एफ0 पेंशनर्स रोडवेज
राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा पेंशन बहाली को लेकर धरना
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रावतपुर बस स्टेशन पर ईपीएस राष्ट्र संघर्ष समिति कानपुर मंडल की इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध, पेंशन बहाली को लेकर धरना एवं प्रदर्शन अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन अमरनाथ माहेश्वरी ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार रोडवेज कर्मचारियों के साथ दोहरी नीति निभा रही है सभी विभागों में रिटायरमेंट के बाद पेंशन लागू की गई है लेकिन रोडवेज कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं प्राप्त हो रही है सरकार लंबे चौड़े वादे कर रही है। मंडल के अंतर्गत आने वाले स्थान झांसी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, बांदा से काफी संख्या में इपीएफ पेंशनर्स उपस्थित हुए। वर्तमान केंद्र की सरकार देश के 65 लाख बयो वृद्ध इपीएफ पेंशनर्स के साथ वादाखिलाफी कर रही है वर्ष 2013 में प्रकाश जावेडकर केंद्र मंत्री भारत सरकार ने कहा था कि यदि वर्ष 2014 में केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हम कोशियारी रिपोर्ट लागू कर देंगे लेकिन बहुमत की सरकार बनाने के बावजूद अपना किया वादा भूल गए। देश के पेंशनर्स अपने-अपने राज्यों में प्रतिदिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। महाराज के बुलढाणा मैं तो नियमित रूप से क्रमिक अनशन चल रहा है 294 दिन हो गये है। लेकिन वर्तमान बीजेपी की सरकार को ना तो कुछ दिखाई दे रहा है और ना ही कुछ सुनाई दे रहा है। फिर भी समय रहते हुए यदि केंद्र सरकार द्वारा मांगों को पूरा नहीं किया गया तो देश के लाखों इपीएफ पेंशनर्स के साथ कानपुर मंडल के भी हजारों इपीएफ पेंशनर्स 7 दिसंबर 2019 को दिल्ली में रास्ता रोको आंदोलन में भाग लेंगे पहुंचेंगे। धरना प्रदर्शन अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी, महासचिव अमरनाथ महेश्वरी, सुंदरलाल पांडे अब्दुल रऊफ शिव शंकर गुप्ता, जहीर अहमद, जय रूप सिंह, कृपाशंकर शुक्ला, नदीम अहमद, चंद्र घोष, किशोर गुप्ता, अब्दुल सत्तार, के पी वर्मा, निर्मल कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क यूथ ब्रिग्रेड ने झोंकी ताकत
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के गोविन्द नगर विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी भाई सम्राट विकास द्वारा आज विधानसभा के सराँय मसवानपुर क्षेत्र में विशाल जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क का आयोजन समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिग्रेड के निवर्तमान नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु द्वारा किया गया। जनसंपर्क यात्रा निर्धारित स्थान सराँय चौराहा मसवानपुर से प्रारम्भ हुई। जहाँ सैकडों की संख्या में उपस्थित नौजवानों तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा सपा प्रत्याशी भाई सम्राट विकास का ढोल नगाड़ों के साथ माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। जनसंपर्क यात्रा मसवानपुर क्षेत्र के यूनाइटेड नगर, राजीव गाँधी नगर, पक्का तालाब, घामीखेडा, मामा तालाब आदि क्षेत्रों से होकर मसवानपुर चौराहे पर सम्पन्न हुई। जनसंपर्क यात्रा के क्षेत्रीय जनता द्वारा जगह जगह पर सपा प्रत्याशी भाई सम्राट विकास का स्वागत एवं अभिवादन किया गया तथा ईश्वर से भाई सम्राट विकास के विजय की कामना की जिससे उत्साहित होकर सपा प्रत्याशी भाई सम्राट विकास ने जनता के प्रति अपना आभार प्रकट कर कहा कि जनता का समर्थन उन्हें अवश्य विजय श्री दिलायेगा क्योंकि जनता को (सरकार नहीं वफादार चाहिये) यात्रा के दौरान हाथों में सपा का झंडा लेकर व अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहें। यूथ ब्रिग्रेड के सैकडों नौजवानों ने यात्रा में अपना जोश दिखाया। जनसंपर्क में मुख्य रुप से छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, छात्रसभा के पूर्व नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन, लो०वा० के पूर्व नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता, यूथ प्रवक्ता चन्दन गुप्ता, पू० नगर पार्षद वासिद सिद्दिकी़, वीरेन्द्र यादव, सुनील यामहा, राजकिशोर शाक्य, सरवन सविता, कामरान खान, पंकज पाल, श्रिषि वेदी, सूजल सैनी, विजय सविता, सन्नी पासवान, जानू राजपूत, रामबाबू श्रीवास्तव, राजेश बाथम, पौरुष सोनकर, अमित कुमार, अंशू शर्मा, शिवम आदि उपस्थित थे।
Read More »भीषण हादसा: जीप ट्रक टक्कर में एक की मौत 9 घायल
चन्दौली, दीप नारायण यादव। चकिया नौगढ़ मार्ग पर रविवार की दोपहर सवारी जीप और ट्रक के आमने सामने टक्कर में जहां जीप ड्राइवर की मौत हो गयी, वही उसमें सवार 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस सम्बन्ध में बतातें हैं कि नौगढ़ से एक सवारी जीप सवारियों को लेकर चकिया आ रही थी, कि चकिया के तरफ से जा रही ट्रक से जलेबियां मोड़ के करीब दोनों गाड़ियों की आमने सामने भिडंत हो गयी, जिसमें बताया गया कि जीप ड्राइवर अनिल कुमार 32 वर्ष निवासी बाघी नौगढ़ की मौत हो गयी, वहीं रोहित 27 जमसोती थाना नौगढ़, मुन्नी देवी 60 निवासी डीहगुलरिया चैनपुर बिहार, राम जतन पथरौर 40 चकरघट्टा, बुधनी 65 मझगांवा, राम विलास 60 पड़री सोनभद्र, सुगंधा 9 डीहगुलरिया चैनपुर बिहार, दुर्गेश 6 डीहगुलरिया चैनपुर बिहार, नाथू चौहान 19 पौरा सकलडीहा, लाल साहब 32 वर्ष मगरहीं घायल हो गये।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लायी जहां मुन्नी देवी व राम विलास को गम्भीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। बतातें है कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी, घायलों के परिजन सूचना पाकर चिकित्सालय में पहुंच रहे है।
Read More »नगर आयुक्त ने किया कूड़ा घरों का निरीक्षण
कानपुर, जन सामना संवाददाता। नगर आयुक्त ने कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गए आधुनिक कूड़ा घर/ट्रांसफर स्टेशनों का किया निरीक्षण।
नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने पहले भगवतदास घाट का निरीक्षण किया, तो पाया कि सफाई कर्मचारी मोके पर मिले, नगर आयुक्त ने कर्मचारियों के पेंच कसते हुए कहा कि सफाई में कोई हिला हवाली नहीं होनी चाहिए इसी के साथ समर्सिबल पम्प लगाने के भी निर्देश दिए।गए व छोटी गाड़ियों के द्वारा कम्पेक्टर पर कूड़ा डालते पाए गए। परिसर में धूल बहुत अधिक होने के कारण पूरे परिसर में पानी से धूल साफ करने के निर्देश दिए साथ ही ज़ोनल अधिकारी को समर्सिबल लगवाने के निर्देश दिए।
चित्रगुप्त ही सनातन है- प्रो0 पाण्डेय
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। चित्रगुप्त मंदिर समिति जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा दो दिवसीय संगोष्ठी का आयेाजन किया गया। जिसमें देश एवं प्रदेश के ख्याति प्राप्त वक्ताओं में मुख्य वक्ता- रमेश भाई शुक्ला (व्यास जी), वेदाचार्य एवं प्रसिद्ध कथावाचक, प्रो0 सदाशिव द्विवेदी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, जगदीश जी महाराज (व्यास जी), वेदाचार्य एवं प्रसिद्ध कथवाचक, वृन्दावन, डा0 मुरली मनोहर श्रीवास्तव, लेखन ‘‘चित्रगुप्त सागर‘‘, महाकाव्य, प्रसिद्ध साहित्यकार, मध्य प्रदेश, प्रो0 ओ0पी0 पाण्डेय, वेदाचार्य लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, डा0 रविशराय गौड़, मन्दसौर, मध्य प्रदेश, डा0 उमा रमन झा (राष्ट्रपति पदक प्राप्त) पूर्व प्रचार्य, संस्कृत महाविद्यालय, लखनऊ, डा0 नवलता, प्राध्यापक, लखनऊ संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ ने विचार रखते हुए भगवान श्री चित्रगुप्त ही सनातन हैं का पुराणों में उल्लेख है।
इस अवसर पर सैकड़ो श्रोताओं ने भाग लेकर भगवान चित्रगुप्त की महिमा का ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर कंचन श्रीवास्तव ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। जिसमें प्रमुख रूप से मनीष हिन्दवी, ओ0पी0 श्रीवास्तव, बलदाऊ श्रीवास्तव, मनीष दद्दा, रत्नाकर श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, सच्चिदानंद, अतुल कुलश्रेष्ठ ने भाग लिया।
अनुच्छेद 370 भारत माता के सीने पर खंजर जैसा था-कमल रानी
डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर सीजन-3 प्रतियोगिता का प्री-फिनाले संपन्न हुआ
कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज कानपुर के गोविन्द नगर ब्रिज स्थित एस. बी कैसल में रजत श्री फाउण्डेशन (रजि0) कानपुर की प्रतिभाओं का प्री-फिनाले करा रही है “डांस कानपुर डांस”हुनर ही विनर सीजन-3 में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उनमें एक नया जोश दिखाई दिया। प्री-फिनाले में सभी 5 ऑडिशन से चुने हुए 388 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से सोलो जूनियर 50, सोलो सीनियर 45, ड्यूट डान्स प्रतिभागी 15 एवं 15 ग्रुप डान्स चयनित किये गये। इस प्रकार कुल 125 प्रतिभागियों को सेमी फाइनल के लिए चयनित किया गया। जो कि होटल ग्राण्ड गीत, फूलबाग, माल रोड कानपुर में होगा। सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर गौरी संजय पाठक, जीतू सिंह (बॉलीवुड कोरियोग्राफर), अभिषेक तिवारी, डा0 आरती बाजपेयी, अमित गुप्ता, कृष्णा सिंह, दिवाकर पाठक, विपिन निगम, सोनिका सिंह, सौम्या गुप्ता एवं पूजा यादव ने जज के रूप में अहम भूमिका निभाई सुप्रसिद्ध एंकर रीटा वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव (अन्ना), दीपिका यादव, नीरज सैनी एवं देव नेगी ने एंकरिंग में अपना जलवा बिखेरा रजत श्री फाउण्डेशन की महामन्त्री दीप्ती सिंह ने बताया कि सभी ऑडिशन से आये हुए चयनित प्रतिभागियों ने प्री-फिनाले में भाग लिया प्रतिभागियों में सेमी फाइनल तक पहुँचने के लिए होड़ लगी हुई थी।
Read More »