Friday, November 15, 2024
Breaking News

जिला अस्पताल में उपचार के दौरान घायल महिला की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत काफी दिनों से वार्ड नम्बर तीन में भर्ती घायल महिला की आज सुबह उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से लगभग 50 वर्षीय अज्ञात महिला को गम्भीर घायल हालत में 28 .08.2017 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अज्ञात महिला का जिला अस्पताल में कई माह से उपचार चल रहा था। आज सुबह अचानक उसकी हालत खराब होने पर उपचार दिया गया। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी।

Read More »

2 अक्टूबर 2018 से पूर्व जनपद को ओडीएफ कराना है: डीएम

ओडीएफ और स्वच्छता के लिए स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन की संचालित सभी गतिविधियों को सक्रिय रूप से चलाया जायेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डीपीआरओ, स्वच्छाग्राही आदि को निर्देश दिये है कि वे जनपद को 2 अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ कराने के समुचित कार्यक्रमों को जिसमें समुदाय संचिलत सम्पूर्ण स्वच्छता व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उत्तर प्रदेश की संचालित सभी गतिविधियों को अपेक्षित गति दे। जन जन में स्वच्छ भारत मिशन व समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रमों की गतिविधियों को तेज कर जनपद सहित पूरे प्रदेश को ओडीएफ कराने में आगे आये। खुले में शौच से गंदगी फैलती है और बीमारियां फैलती है और बीमारियां पैदा होने पर सीधा असर ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर पडता है। लोगों को अपने आदत में परिवर्तन लाने पर जोर दिया जाये। स्वच्छता अभियान को महिला सम्मान का मुद्दा बनाकर साफ सफाई व शौचालय निर्माण के प्रति पूरे जनमानस को जागरूक किये जाने की जरूरत है। पर्वो आदि पर शौचालय निर्माण व उसके उपयोग की जानकारी देने से न चूके। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी अपर प्राथमिक आगनबाड़ी केन्द्रों में 6 वर्ष से कम उम्र तक के बच्चों को सुविधा हेतु बेबी फ्रेन्डिली/चाइल्ड फे्रन्डिली बाल मैट्रिक शौचालयों में परिवर्तन कर उनको बताया जाये। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता मार्गदर्शिका भली भांति अध्ययन कर स्वच्छता कार्यक्रमों के परम्परागत दृष्टिकोण और समुदाय सम्पूर्ण स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया जाये अन्यथा खुले में शौच के अभियान को जन आन्दोलन का रूप देने के लिए सभी के सक्रिय सहयोग लिया जाये।

Read More »

दीपावली की रात दबंगों ने मां-बेटी को जमकर पीटा

पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। घाटमपुर थाना क्षेत्र में दीपावली की रात में दबंगों ने दलित जाति की मां-बेटी को गिरा-गिराकर जमकर पीटा। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन न्यायपूर्ण कार्यवाई नहीं की गई सिर्फ कागजी औपचारिकता निभाई गई।
मामला बिरहर पुलिस चैकी के पास अहिमनपुर गांव का है। गांव निवासी गीता देवी ने बताया कि बेवजह ही गांव निवासी पप्पू यादव व उनके सम्बन्धियों ने मुझे व मेरी बेटी अर्चना को दीपावली की रात लगभग 8 बजे लात-घूंसों से जमकर मारा-पीटा। गीता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने न्यायपूर्ण कार्यवाई नहीं की।

Read More »

पटाखे छुड़ाने के दौरान पनपा विवाद, चापड़ से हमला

मारपीट के दौरान मोहल्ले के कई लोग घायल
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में पटाखे छुड़ाने के दौरान दीवार पर गोबर के छीटे पड़ जाने से पनपे विवाद में चापड़ चल गए और हमलावरों ने कई लोगों को घायल कर दिया।
दीपावली की रात्रि 10 बजे के करीब बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस-1 स्थित श्रीराम पैलेस के पीछे वाली गली में आराजी संख्या 200 के प्लाट में दीपावली के अवसर पर बच्चे फुलझड़ियाँ अनार वगेरा चला रहे थे तो इतने में मौहल्ले के एक निवासी अमोल झा के मकान पर कुछ गोबर के छीटे पड़ गए। जिसके कारण अमोल बच्चों को अभद्र गालियां देने लगे। गाली सुनने पर बच्चों के परिजन शशिकांत तिवारी सामने आये तो अमोल झा व उनका लड़का अखिलेश ने परिजनों से अभद्र व्यवहार किया जिससे बच्चो के परिजन थोड़ा आक्रोस में आ गए जिसके कारण मोहल्ले निवासी पंकज बाजपेई, देवेन्द्र त्रिपाठी, अंकित शुक्ला, अमेश बाजपाई ने बीच बचाव कर दोनों पक्षो को शांत करा दिया। मोहल्ले के सारे लोग फिर से उत्सव मनाने लगे। पर इतने में ही अमोल झा ने अपने तीनों लड़कों अखिलेश, बब्बू, वीरू व 10-12 अन्य लोगों को बुलाया व नशे में धुत्त सभी लोगों ने मोहल्ले वालों पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया।

Read More »

परमसंत गयाप्रसाद की जयंती पर महामहोत्सव

भागवत कथा, 56 भोग, फूल बंगला, महा अभिषेक आदि कार्यक्रम
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। ब्रज वसुन्धरा के परम संत श्रद्वेय पंडित श्री गयाप्रसाद जी महाराज की 125 वीं जयन्ती महा महोत्सव पर श्री गोवर्धन सेवा समिति के तत्वावधान में अनेक धार्मिक आयोजन एक सप्ताह आयोजित किये जायेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अलौकिक छप्पन भोग, फूल बंगला एवं भजन संध्या के साथ ही साथ 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में भारत वर्ष के अनेक संत महापुरूष पधारेंगे।
उक्त जानकारी आज गोपाल धाम में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजकों ने देते हुए बताया कि कथा व्यास डा. रवीनन्दन शास्त्री जी महाराज अपनी सरस अमृतमयी वाणी से दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक कथा का रसास्वादन करायेंगे तथा 26 अक्टूबर को गिरिराज जी भगवान का प्रातः 10 बजे से पंचामृत अभिषेक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा कराया जायेगा तथा सायं 5 बजे से अलौकिक छप्पन भोग व दिव्य फूल बंगला के दर्शन भजन संध्या पूज्य कथा व्यास डा. रविनन्दन जी शास्त्री जी एवं अन्य भागवत रसिक कीर्तनीय महापुरूषों के द्वारा रात्रि 11 बजे तक पूज्य बाबा श्री गयाप्रसाद जी महाराज के 125 वीं वर्षगांठ की बधाई पद गायन आदि होंगे।

उन्होंने बताया कि महामहोत्सव में विशेष 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से गोपाल धाम से ही श्रीमद् भागवत जी की विशेष शोभायात्रा प्रारम्भ होकर श्रीकृष्ण गौशाला के लिये प्रस्थान करेगी। कथा के मुख्य यजमान पं. भोलेशंकर शर्मा व विशाल रवत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कथा के बीच-बीच में प्रख्यात भजन गायक चित्र विचित्र, पूर्णिमा दीदी, चन्द्रलेखा दीदी आदि कीर्तन हेतु पधारने की स्वीकृति प्रदान कर चुके हैं।

Read More »

रूपये मांगने पर मजदूर को पीटा

सासनी, हाथरसः ब्यूरो । क्षेत्र के गांव नगला वीरीसहाय में गेंहू कटाई व थै्रसर पर काम करने के बाद मजदूर को पैसे मांगना भारी पड गया। जिससे उसने मारपीट कर घायल कर दिया पीडित ने तहरीर में गांव के ही दोनो भाईयो को नामजद किया है।

शुक्रवार की सुबह नगला वीरी सहाय निवासी केहरी सिंह पुत्र श्री निवास ने गांव के ही दिनेश पुत्र महताब सिंह के यहा थे्रसर पर गेंहू निकालने का कार्य करता था। जिसकी मजदूरी के रुप तय हुए गेहू एंव रुपए मांगने घर पर गया था। दिनेश और उसका भाई रजनेश ने उसकी मजदूरी देना तो दूर उल्टे उसके साथ मारपीट कर दी।

Read More »

सुरक्षा के उपाय किए जाने के बाबजूद कुछ स्थानों पर आग

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। दीपावली के अवसर पर प्रशासन द्वारा सावधानी बरतने और लोगो द्वारा सुरक्षा के उपाय किए जाने के बाबजूद कुछ स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। गांव सहजपुरा एंव सीकूर में आग लगने के कारण हजारो का सामान जलकर राख हो गया।

गुरुवार को गांव सहजपुरा में अज्ञात कारणों के चलते बुग्गी एंव बुर्जी बिटोरो में आग लग गई। रामकुमार पुत्र देशराज की खडी बुग्गी और बिटोरा में आग लग गई। जिससे बिटोरा में रखे कंडे और बुग्गी आग की भेंट चढ गई। वही हरीबाबू पुत्र कमल सिंह की एक बुग्गी मय बिटोरा के जलकर राख हो गई। शिवसिंह पुत्र प्यारेलाल एंव नेत्र पाल की एक-एक बुग्गी एंव बुर्जी बिटारो आग की चपेट में आ जाने के कारण जलकर राख हो गए।

Read More »

संदिग्ध हालत में छत से गिरकर वृद्ध की मौत पुत्र घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायुपुर में संदिग्ध हालत में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। पुत्र भी बचाव में घायल हो गया। परिजनों ने छत से गिरने की बात कही है। शव को बिना पोस्टमार्टम के ही घर ले गये।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी 60 वर्षीय रामबाबू पुत्र गोविन्द राम की विगत रात्रि में संदिग्घ हालत में मौत हो गयी। मृतक के 18 वर्षीय पुत्र नीरज को भी हल्की चोट लगने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों की माने रामबाबू छत से गिर रहा था।

Read More »

टैंकर ने सोते व्यक्ति को रौंदा-मौत

ग्रामीणों ने लगाया जाम-लगी वाहनों की लंबी कतारे
विधायक जसराना, एसडीएम, सीओ ने समझाया
खेत मिलने के आश्वासन पर खोला जाम
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जसराना थाना के गांव सुरैला में सड़क हादसे मंे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। एटा शिकोहाबाद मार्ग पर जाम लगने से वाहनों की दोनों ओर लंबी कतारें लग गई। बाद में पहुंचे सीओ, एसडीएम एवं विधायक ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
पाढ़म क्षेत्र के सुरैला निवासी हाकिम सिंह (40) घर के बाहर बने नाले के पास चारपाई डालक कर रोज की भांति सो रहे थे। रात में करीब बारह बजे केंटर संख्या यूके 18 सीए 1576 ने नाले को पार करते हुए हाकिम सिंह को रौंद दिया। चारपाई की हालत देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। टक्कर के बाद हाकिम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एटा शिकोहाबाद मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों ने जाम खोलने से मना कर दिया। सुरक्षा के लिहाज के कई थानों का फोर्स पहुंच गया। ग्रामीणों ने बताया कि केंटर नाले को पार करती हुई पहले सड़क के किनारे लगे खोखे से टक्राई जिसमें वहीं पास सो रहे सुभाष भी मामूली रुप से घायल हो गए।

Read More »

पांच दिवसीय श्री गिर्राज परिक्रमा पैदल यात्रा 22 को

फिरोजाबाद, संवाददाता। श्री गिर्राज जी परिक्रमा सेवा समिति द्वारा गिर्राज जी महाराज परिक्रमा निशुल्क पद यात्रा नगर से 22 अक्टृबर 2017 प्रातः आठ बजे कैला देवी मन्दिर से प्रारम्भ हो गयी। पांच दिवसीय पैदल परिक्रमा यात्रा के वारे में जानकारी देते हुए संस्थापक , संरक्षक विश्नू कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल दूधवालों ने बताया कि यात्रा छोटे हनुमान जी हनुमान रोड दुली चैराहा, डाकखाना चैराहा, शिवाजी मार्ग, जलेसर रोड, सैन्ट्रल चैराहा, सदर बाजार, विवेकान्द चैक होते हुए जैन मन्दिर पर भगवान जगन्नाथ यात्रा झांकी के साथ सम्मलित होकर मथुरा धाम गोवर्धन परिक्रमा के लिए चल पडेगी। यात्रा में भगवान जगन्नाथ , छोटे हनुमान जी, गणेश जी श्रीकृष्ण की झांकियों के साथ काली अखाण्डे भी बैण्ड बाजों के साथ चल रहे होगे। यात्रा के दौरान 21 बलराम के ग्वाल वाल हाथों में लट्ठ लेकर रथ के आगे चलेंगे।

Read More »