Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

सुबह बाजार में जमकर उडी सोशल डिस्टेंस की धज्जिया

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में बुधवार को बंदी दिवस होने के बाद भी कुछ लोगों ने अपने प्रतिष्ठान को खोल लिया जहां पर सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जिया उडाई गईं। लोग सोशल डिस्टेंस भूलकर सामान की खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। दुकान स्वामी भी ग्राहकों की भीड को सामान देने में जुटा रहा लेकिन सोशल डिस्टेंस का कोई ध्यान नही रखा।
एसडीएम ने मंगलवार की सायं बुधवार को सभी दुकानों के बंद रखने के आदेश दिए थे। लेकिन प्रशासन के आदेश को धता बताकर कुछ व्यापारियों ने सुबह ही अपनी दुंकानों को खोल लिया। इस दौरान सामान खरीदने वालों की भीड उमड पडी। लोग विभिन्न प्रकार के सामान की खरीदारी कर रहे थे। इसके साथ ही एटा रोड पर सुबह के समय बाइकों व पैदल चलने वालों की भीड जमा दिखाई दी। लोग झुड में रोड पर खडे हुए थे। सुबह के समय प्रशासन की ढील का लोगों ने जमकर फायदा उठाया। सुबह के समय पुलिस के जवानों की संख्या कम होने के चलते लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना महामारी का नया संकट पैदा हो सकता है।

Read More »

अधिशासी अधिकारी ने सभी जगहों को सेनेटाइज के लिए आदेश

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कोविड-19 के संबध में प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी को नगर में सेनेटाइज करने के आदेश दिए है। अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने सभी सफाई नायको के साथ बैठक कर प्रत्येक वार्ड की समस्त नाली, नालों की सफाई व सेनेटाइज करना होगा। कोई भी गली व घर बिना सेनेटाइज के नही रहना चािहए। इस दौरान पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम, अब्दुल वाहिद, रॉकी यादव, गौतम यादव, हृदयराम, कुलदीप सिह, नानक चंद्र, दिनेश चंद्र आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

ऑनलाइन सेमिनार में साइबर अपराध से बचने के बताएं तरीके

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। साइबर अपराध पर एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन बुधवार को फेसबुक पर किया गया। यह नवीन तकनीकी ब्राडकास्टिंग सिस्टम पर आधारित थी।
सेमिनार में आईटी विषेशज्ञ प्रवीन अगव्राल ने बताया कि साइबर क्राइम से बचना है एवं जूम एप का प्रयोग अपने मोबाइल पर न करें, यदि आप किसी को कोई आई डी प्रूफ फोटो कापी कर देते हैं। तो आपको उस फोटो कापी पर देने के कारण को लिखकर दिनांक भी लिखकर दे। जिससे उसकी दूसरी काॅपी बनाकर कोई उसका दुरूपयाोग न कर सके। यदि आप कम्प्यूटर पर इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं तो किसी अनजान व्यक्ति को अपनी गोपनीय सूचनाओं को न बतायें। न ही अपना नाम पता, मोबाइल अथवा टेलीफोन, बेंक खाते, ए.टी.एम. पिन आई.डी. आदि किसी को न बतायें तथा बच्चों को इंटरनेट प्रयोग करते समय यह सलाह दें कि वह भी किसी अनजान व्यक्ति को अपना फोटो व उपरोक्त सभी चीजें को कभी नहीं बतायें।

Read More »

कम्युनिटी किचन एवं समाजिक संगठन ने जरूरतमंदो को बांटे भोजन के पैकिट

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर में लॉकडाउन के दौरान बेसहारा, निर्धन एवं बेघर लोगों को तहसील की कम्युनिटी किचिन द्वारा लगातार रसद किट के अलावा खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं। वहीं समाजिक संस्थाओं द्वारा भी ऐसे लोगों तक भोजन, चाय आदि का वितरण किया जा रहा है।
कम्युनिटी किचिन प्रभारी नायब तहसीलदार ने बताया कि बुधवार को भी कई परिवारों को रसद किट का वितरण किया गया है। साथ ही पांच सौ खाने के पैकेट अलग से बांटे गए हैं ताकि कोई भी भूखा न रहे। साथ ही लेखपाल व अमीनों द्वारा प्रतिदिन सर्वे किया जा रहा है कि कहीं भी अगर राशन अथवा भोजन की आवश्यकता है तो उस तक पहुंचायी जा सके। सामाजिक संस्था आप और हम के तत्वावधान में रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन दो सौ पैकेट खाने के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। जिसमें अध्यक्ष बीएस बेदी, सरदार मनमिंदर सिंह, साजिद अली, विमल जैन, बंटी पाल, रोहन सिंह, कपिल जैन, तेजिंदर कौर, सुशांत शर्मा, उमेश राजवानी, नीटू राठौर आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।

Read More »

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के तेलमिल रोड पर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे में पड़ा देख ससुरालीजन फरार हो गये। मायका पक्ष ने पति सहित आठ ससुरालियों के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा है।
आगरा के थाना पिनाहट अंतर्गत गांव रघुनाथपुरा निवासी रविन्द्र सिंह की बहन ममतेश की शादी विगत 13 वर्ष पूर्व टूंडला के तेल मिलरोड निवासी लालता प्रसाद पुत्र ओमीशंकर के साथ की थी। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर आए दिन ममतेश को परेशान करते थे। इतना ही नहीं मारपीट भी करते थे। कई बार ससुरालियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला झुलसी

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक विवाहिता अधजली हालत में मिली। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों के मुताबिक फीरोजाबाद के नगला मिर्जा निवासी मोहिनी की शादी दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर निवासी बालकिशन के साथ हुई थी। बुधवार सुबह महिला अधजली हालत में घर के अंदर पड़ी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में चैकी इंचार्ज हिरनगांव गौरव शर्मा का कहना है कि सूचना पर पुलिस गई थी। वहां महिला अधजली हालत में मिली थी, ससुरालीजन फरार थे। मामले की जानकारी की जा रही है।

Read More »

डीएम ने तहसील जसराना का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी ने तहसील जसराना क्षेत्र में कार्यरत कम्युनिटी किचन, आइसोलेशन वार्ड़ एवं क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बुधवार को डीएम चंद्र विजय सिंह ने तहसील जसराना में कम्युलिटी किचन, आइसोलेशन वार्ड एवं क्वारंटाइन सेंटरो का निरीक्षण एसडीएम एवं सीओ जसराना के साथ किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे लोगों से जानकारी ली। वहीं कम्यूनिटी किचिन में बन रहे भोजन आदि व्यवस्थाओं को देखा। इसके अलावा आईसोलेशन वार्ड में मरीजों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही अधीनस्थों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जसराना के अलावा पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।

Read More »

उपराष्ट्रपति ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्वसंध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। “भगवान बुद्ध की जन्म जयंती, बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।
सम्यक आचरण में भगवान बुद्ध द्वारा प्रतिपादित अष्टांग मार्ग तथा व्यवहार में पंचशील के अनुसरण से ही मानवता संसार के चार आर्य सत्यों का समाधान कर, आध्यात्मिक उत्कर्ष प्राप्त कर सकती है। भगवान बुद्ध का सत्य, शांति और करुणा का संदेश सदैव मानवता का मार्गदर्शन करता रहेगा।
कोविड महामारी की अवधि में भगवान बुद्ध का स्नेह और करुणा का शाश्वत संदेश कहीं अधिक प्रासंगिक है, कि हम सहिष्णुता से समाज को संगठित रखें, सहानुभूति के भाव से जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करें। इस महामारी में अपनी चिंता किए बिना समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रहरियों के प्रति कृतज्ञता का भाव रखें।

Read More »

आपदा से लड़ने के लिए केमिस्ट ड्रगिस्ट एसो० ने सरकार के हाथों को किया मजबूत

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली कोविड-19 वैश्विक महामारी से आम जनमानस संकट से गुजर रहा है। उसको देखते हुए परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में समिति के वरिष्ठ सदस्य व केमिस्ट ड्रगिस्ट एसो. के महामंत्री रोहितास पाल के द्वारा जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल को मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष के लिए 21,000₹ का चेक साथ ही 100 पिस मास्क एक पेटी सेनिटाइजर प्रदान किया गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चन्द्रेश्वर जायसवाल ने जिलाधिकारी से कहा कि हम लोग इस आपदा से लड़ने के लिए और सरकार के हाथों को मजबूत करने के लिए आगे भी तैयार हैं। बताया कि जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न संबंधित समस्याओं  का सामना न करना पड़े इसके लिए समिति लॉकडाउन के तीसरे दिन से ही अनवरत प्रयासरत हैं।

Read More »

बाज लैबोरेट्रीज व श्रीराम सार्वजनिक सेवा समिति ने मंडलायुक्त 10 लाख का चेक सौंपा

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। “बात है कुछ ऐसी, कि हस्ती मिटती नहीं हमारी” यह पंक्तियाँ जिस संदर्भ में भी लिखी गई हों किन्तु आज संकट/महामारी के दौर में यह पंक्तियाँ उन विशाल हृदय वालों पर भी चरितार्थ हो रहीं हैं, जो लोग तन, मन व धन से आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। ऐसा एक नाम है बाज लैबोरेट्रीज के मालिक व श्रीराम सार्वजनिक सेवा समिति पशुपति नगर, किदवई नगर के मुख्य संरक्षक पी0 के0 बाजपेयी एवं शुभम त्रिवेदी S/O महेश त्रिवेदी (विधायक) का है। इन्होंने आज मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे को रु0 10 लाख के 02 चेक (प्रत्येक चेक रु 05 लाख) PM care फण्ड/PM नेशनल रिलीफ फण्ड के लिए दिए।
श्री बोबडे ने तारीफ करते हुए कहा है कि पूरे जनपद में ऐसे दरियादिल वालों के सहयोग से लॉक डाउन के दौरान गरीबों को भोजन दिया जा रहा है तथा CM/PM फण्ड में सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

Read More »